Lorem

Delete this widget in your dashboard. This is just an example.

Ipsum

Delete this widget in your dashboard. This is just an example.

Dolor

Delete this widget in your dashboard. This is just an example.
 
Showing posts with label ScienceTech. Show all posts
Showing posts with label ScienceTech. Show all posts

ब्लॉग क्या है ?

Wednesday, December 17, 2014



वेब-लॉग शब्द का संक्षिप्त रूप ही ब्लॉग कहा जाने लगा है.

यह शब्द १९९७ में अमेरिका में प्रथम बार इंटरनेट के सन्दर्भ में आया था.

ब्लॉग का मतलब पर्सनल डायरी या ऑनलाइन डायरी ही समझा जाता है, जहाँ आप कुछ भी लिख सकते हैं.

जो आप को अच्छा लगे लिखिए.

यदि आप कुछ बातें शेअर करना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं.

आप अपनी इस ऑनलाइन डायरी में अपने फोटो और वीडियो भी जोड़ सकते हैं.

अपने लिए नेट पर एक जगह बना सकते हैं.

अपने व्यक्तिगत विचारों को कहने के साथ ही साथ आप दूसरों से समर्थन भी पा सकते हैं.

चाहें तो दूसरों का समर्थन भी कर सकते हैं.

अपनी कवितायें, कहानियां, राजनीतिक विचार किसी भी बारे में लिखें.

और कमाल की बात तो ये है कि पूरा विश्व आपको देख रहा और सुन रहा होता है.

आप चाहें तो अपने ब्लॉग को छुपा भी सकते हैं यानी दुनिया की नज़रों से अदृश्य और सिर्फ़ आपको दिखे या उसे दिखे जिसे आप चाहें.

यह वास्तव में बेहद कमाल की चीज़ है,

तभी तो पूरी दुनिया ख़ुद ब्लॉग लिखने को लेकर दीवानी हुई जा रही है. आप का भी इस ब्लॉग की दुनिया में मैं E-Guru Rajeev स्वागत करता हूँ.

हाँ, एक और पते की बात जानें :

ब्लॉग को हिन्दी में चिट्ठा कहने की एक परम्परा सी चल पडी है.

हिन्दी के ब्लॉगर्स चिट्ठाकार कहे जाते हैं.

ब्लॉग क्या है इस के विषय में अच्छी जानकारी यहाँ से भी मिल जायेगी.

1. विकिपीडिया

2. अभिव्यक्ति का नया माध्यम : ब्लॉग

3. ब्लॉगिंग: ऑनलाइन विश्व की आजाद अभिव्यक्ति


इस वीडियो से बेहतर तरीके से आप जान पायेंगे कि ब्लॉग क्या है



अपनी अनमोल राय भी दें. और कुछ पूछना हो तो पूछ सकते हैं.

अपने ब्लॉग में वीडियो कैसे जोडें ?

यदि आप अपने ब्लॉग में वीडियो जोड़ना चाहते हैं तो वह बहुत ही सरल है. आप निम्न प्रक्रिया के द्वारा कोई भी वीडियो जोड़ सकते हैं.

आप जिस बॉक्स में आलेख टाइप करते हैं, उसी के ठीक ऊपर एक वीडियो जोड़ने का बटन बना होता है, जिस पर कर्सर ( एरो ) ले जाने पर 'add video' यह शब्द उभर कर आता है.
बस उसी बटन पर क्लिक करके आप वीडियो जोड़ सकते हैं.

यह बटन यहाँ इस फोटो में पीले घेरे में देखें ---



पीले घेरे में जो बटन है, वही वीडियो को डाउनलोड करता है.

आप जब उस पर क्लिक करते हैं तो एक नई विंडो खुलती है --



आप को वह वीडियो जिसे जोड़ना है ब्राउज़ कीजिए और उसका नाम लिखिए.

फ़िर I agree... पर क्लिक करिए और uploded video का विकल्प चुनें, video upload होने लगेगी. यानि कि आप के ब्लॉग में धीरे-धीरे आने लगेगी.

अब आप को बड़ा लंबा धैर्य रखना होगा, video upload होने में समय लग सकता है. 

video upload हो रहा है यह कैसे जानें !!

1. यदि video compose mode में खुली है तो वह कुछ ऎसी दिखेगी यानि कि uploading video लिखा रहेगा.

2. और नीचे की तरफ़ एक छोटा सा चक्र चलता रहेगा, जिससे आप जान सकते हैं कि video upload हो रहा है. अपलोडिंग वीडियो को नीचे के चित्र में पीले घेरे में दिखाया गया है.




video upload हो चुकी है, यह कैसे जानें ?


जब video upload ही जायेगी तो बंधूSSS कुछ ऐसे ही दिखने लगेगी.
अरे गाना नहीं सुनोगे क्या, जनाब !!





कइसा लगा !!

क्या आप अपना ब्लॉग शुरू करने जा रहे हैं ?


दूसरों की देखा-देखी ब्लॉग मत शुरू कर लें.

यदि कर लिया है तो भी अपने-आप से यह सवाल ज़रूर पूछें " आप ब्लॉगिंग क्यों करना चाहते हैं ! "

यह बेकार का सवाल नहीं है जनाब , इस सवाल का जवाब ही आप के लेखन की दशा और दिशा तय करेगा.

बहुत ही ज़रूरी है यह.

कुछ जवाब तो आपको विकल्प के रूप में भी दे सकता हूँ --


(1) अपनी बात कहने की आजादी को महसूस करना.

(2) मनोरंजन का एक नया साधन.

(3) हिन्दी में ब्लॉगिंग कर हिन्दी की सेवा करना.

(4) पूरे विश्व से जुड़ने की इच्छा.

(5) पत्रकारिता का एक नया रूप.

(6) आय का एक स्रोत .

(7) मन की भडास और कुंठा निकालने का साधन.

इन्हें मेरे ब्लॉग के सर्वे से लिया गया है. आप यहाँ पर अपनी राय दे सकते हैं. यदि आप एक नए ब्लॉगर हैं तो आपकी इच्छा शुरूआती चार में से ही होनी चाहिये. आप एकदम हलके- फुल्के ढंग से ब्लॉग बनाएँ.

ये सोच कर बनाएँ कि ब्लॉग का एड्रेस ( पता- ******.ब्लागस्पाट.कॉम ) और उसका टाइटिल यानी आपके ब्लॉग का क्या नाम होना चाहिये.

वैसे आप बाद में नाम, पता और लेख बदल भी सकते हैं.

यदि समस्या आए तो 'अवध टाइम्स' के द्वारा ब्लॉग्स-पंडित -गुरु राजीव किस लिए हैं :)

शुरुआत में कुछ भी लिखिए अखबार से कुछ लिखें या किसी पत्रिका से कुछ लिखें या अपनी ही कोई रचना लिखें और उसे प्रकाशित (पब्लिश) करें. आप को बेहद खुशी होगी.

फ़िर अपने ब्लॉग को सजाने का काम करें, उसमें घड़ी या कैलेंडर भी लगायें.

अन्य दूसरी सजावटी वस्तुओं के लिए मेरे अन्य लेख भी पढ़ें, इससे आपका ज्ञान भी बढेगा और मज़ा भी आएगा।

" ब्लॉग क्या है " इस विषय पर टी.वी. पर भी एक चर्चा चली थी. पेश है यह रिपोर्ट -

लेख में फोटो को दाहिने,बाएँ या बीच में कैसे दिखाएँ ?

Sunday, June 9, 2013

अब तक आप फोटो जोड़ना और उसे बड़ा-छोटा करना जान चुके हैं, अब जानिए कि फोटो को किस प्रकार से अपने लेख में बाएँ और दायें या फ़िर बीच में या फ़िर एकदम ही किनारे (बाएँ) लगाया जाए.

इसके लिए आप फोटो को जब अपलोड करते हैं तो उसी समय " choose a layout " का विकल्प भी नीचे की और दिया रहता है.
नीचे के फोटो को देख कर समझें. इसमें हमने काले घेरे के द्वारा इसे दर्शाया है.


इसमें से None, Left, Center, Right में से select करके आप अपने मनचाही जगह पर photo को लगा सकते हैं.
नीचे मैंने photo को चारों प्रकारों से लगाया है. आप इसे देख कर समझ सकते हैं.





ये None करने पर --










ये Left करने पर --












ये Center करने पर --










ये Right करने पर --










दो अन्य महत्वपूर्ण लेख जो आपको, आपके ब्लॉग में फोटो लगाने में बहुत सहायता करेंगे.

1. अपने लेख में कैसे सरलतम तरीके से फोटो जोडें ?

2. लेख के फोटो को कैसे बड़ा-छोटा करें ?

लेख के फोटो को कैसे बड़ा-छोटा करें ?

अपने लेख में फोटो जोड़ना तो आप ने अपने लेख में कैसे सरलतम तरीके से फोटो जोडें ? लेख के द्वारा सीख लिया है.
अब इस लेख के द्वारा आप अपने ब्लॉग की photo के आकार को छोटा-बड़ा करना भी जान लीजिये.
पिछले लेख की दूसरी फोटो ( जो नीचे फ़िर दी गई है ) में आप देखेंगे कि दाहिनी तरफ़ image size के लिए तीन option दिए गए हैं.



आप तीनों size में download करके अनुमान लगा सकते हैं कि कौन सी कितनी बड़ी होती है.

आप लोगों की सुविधा और समझाने के लिए मैं एक ही photo को तीनों ही size में download करके दिखाता हूँ.








यदि कोई समस्या हो तो खुल के बताइये, आपकी सहायता करके मुझे प्रसन्नता होगी.

आपको आपकी ब्लॉगिंग के लिए ई-गुरु राजीव की ओर से ढ़ेर सारी शुभकामनाएं.

Best of Luck for Your Blogging.
E-Guru Rajeev

अरे...अरे....मज़ा आया !!

तो टिप्पणी का हक तो बनता है बॉस...... :)

निम्न अन्य महत्वपूर्ण लेख जो आपको आपके ब्लॉग में फोटो लगाने में बहुत सहायता करेंगे.
1. अपने लेख में कैसे सरलतम तरीके से फोटो जोडें ?

2. लेख में फोटो को दाहिने,बाएँ या बीच में कैसे दिखाएँ ?

अपने लेख में कैसे सरलतम तरीके से फोटो जोडें ?

नया ब्लॉगर दूसरों के ब्लॉग देख कर बस ललचता रहता है कि
कैसे उनके ब्लॉग इतने सुंदर हैं !!
कैसे वे इतने सुंदर-सुंदर फोटो लगाए बैठे हैं !!

और हम हैं कि बस अक्षर-अक्षर ही टाइप करना सीख पाये हैं.

दुःख भरे दिन बीते रे भइया, ई-गुरु आयो रे.
रंग जीवन में नया लायो रे.

मत परेशान होइए, अब आप भी सीखेंगे कि ब्लॉग में फोटो कैसे जोडें !!



जरूरी बात सिर्फ़ एक ही है कि फोटो आप के कंप्यूटर में डेस्कटॉप या किसी फोल्डर में होना चाहिए.

अपने लेख में फोटो जोड़ना बहुत ही सरल है. जहाँ पर आप अपना लेख लिखते हैं उसी के ठीक ऊपर एक लिंक बना रहता.
नहीं समझ में आया तो नीचे फोटो देखो भाई !!



इसमें जो गहरे काले रंग के घेरे में है वही फोटो को आपके कंप्यूटर से कॉपी करके आपके ब्लॉग के लेख में लाकर पेस्ट कर देता है.
उस लिंक पर (cursor) एरो लाते ही एक text दिखाई पड़ता है 'add image'. बस यही है जो photo लाएगा.
इस पर click करते ही एक नई window खुल जायेगी जो इस प्रकार की होगी --



बस फ़िर ब्राउज करें पर click करें और photo select करें और 'upload image' पर click करिए कुछ ही second में photo upload हो जायेगी और...



एक नई window खुल जायेगी. बस 'DONE' पर click करिए, image आ गई blog में.
फ़िर publish post करिए और देखिये आपकी photo आपके post में मुस्कुरा रही होगी.

निम्न अन्य महत्वपूर्ण लेख जो आपको फोटो लगाने में बहुत सहायता करेंगे.
1. लेख के फोटो को कैसे बड़ा-छोटा करें ?

2. लेख में फोटो को दाहिने,बाएँ या बीच में कैसे दिखाएँ ?

ब्लॉगस्पॉट या ब्लॉगर पर चिट्ठा किस प्रकार से बनाएँ ?



ब्लॉगर हिन्दी में ब्लॉग बनाने के लिए सबसे प्रसिद्ध जगह है.

मुझे लगता है कि ऐसा इसलिए है क्योंकि

1. ब्लॉगर पर हम सरलतापूर्वक ब्लॉग लिख सकते हैं.

2. हम सरलता से टेम्प्लेट बदल सकते हैं.

3. अन्य जावा स्क्रिप्ट हम आसानी से जोड़ सकते हैं. और

4. सबसे बड़ा कारण यह है कि यहाँ पर हम हिन्दी में बहुतायत से प्रयोग करते हैं.

5. हिंदी के अधिकतर ब्लॉग ब्लॉगस्पॉट पर होने के कारण हम यहाँ पाठकों, टिप्पणीकारों और दूसरे चिट्ठाकारों से सरलता से जुड़ पाते हैं.

6. वर्डप्रेस की तुलना में ब्लॉगस्पॉट के अधिक टेम्पलेट इन्टरनेट पर मौजूद हैं और वे मुफ्त में आप डाउनलोड भी कर सकते हैं.

टेम्पलेट में बदलाव कर ब्लॉग को अपने हिसाब से चलाना भी एक कला है, और यह खुराफातें सभी को आकर्षित करती हैं. वर्डप्रेस में आप ये सब नहीं कर सकते हैं.

अतः मेरी सलाह यही है कि आप शुरूआत ब्लॉगर से ही करें और एक और पते की बात ब्लॉगर और ब्लागस्पाट एक ही वेबसाईट के दो नाम हैं.

नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके एक बहुत ही खूबसूरत सा वीडियो देखें और जानें कि कितनी सरलतापूर्वक आप ब्लॉगर पर ब्लॉग बना सकते हैं.
1. ब्लॉगस्पॉट पर चिट्ठा कैसे बनाएँ


ब्लॉग लिखना एकदम खेल ही तो है जानें कैसे -:-

1.ब्लॉगिंग कैसे करें ?


एक और महत्वपूर्ण लेख पढ़ें -:-
वर्डप्रेस पर चिट्ठा कैसे बनाएँ.

वर्डप्रेस पर चिट्ठा कैसे बनाएँ ?


आपको मेरे पिछले लेख से ब्लॉगस्पॉट (ब्लॉगर) पर ब्लॉग बनाना तो आ ही गया होगा.

अब यदि आप वर्डप्रेस पर भी ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो यह भी बहुत ही आसान है, इसे भी पहले की ही तरह एक खूबसूरत से वीडियो से समझ सकते हैं.


बस आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके उस वीडियो को देख सकते हैं.
वर्डप्रेस पर चिट्ठा कैसे बनाएँ

ब्लॉग लिखना एकदम खेल ही तो है जानें कैसे -:-

1.ब्लॉगिंग कैसे करें ?

एक और महत्वपूर्ण लेख पढ़ें -:-

ब्लॉगस्पॉट पर चिट्ठा कैसे बनाएँ.

अब ब्लॉगिंग करना बिल्कुल आसान, जानें कैसे


पहले ब्लॉग लिखने के लिए हिन्दी नहीं होती थी, फ़िर हिन्दी फॉण्ट और अन्य सोफ्टवेयर का विकास हुआ, पर अब तो बस टाइप किया और हिन्दी छपती गई.

पहले की तुलना में अब ब्लॉगिंग बेहद सरल हो गई है.

E-mail तो आप सभी लिखते ही हैं,

ठीक वैसा ही ब्लॉगिंग के मामले में है, E-mail लिखकर बटन दबाते ही वह चला (send) हो जाता है,

ब्लॉग भी लिख कर प्रकाशित (publish) का बटन दबाते ही प्रकाशित (publish) हो जाता है.

यह लेख लिखे जाने तक, हिन्दी में ब्लॉग लिखने के लिए, दो मुख्य वेबसाइट्स हैं जो आपको मुफ्त सेवा प्रदान करती हैं,

साथ ही यह बहुत ही चर्चित भी हैं.

एक है ब्लॉगर.कॉम जो सर्वाधिक प्रसिद्ध है.

और दूसरी साईट वर्ड-प्रेस.कॉम है.

जैसे आपG-mail या yahoo-mail Sign-up करते हैं,

ठीक वैसे ही आप को इन दोनों में से अपनी पसंद की साईट को Sign-up करना होता है,

यहाँ भी आप का एक user-name और एक paasword होता है.

ब्लॉगर.कॉम पर ब्लॉग बनाने के लिए आपका G-mail का खाता होना ही चाहिए.

दो अन्य महत्वपूर्ण लेख जो आपको ब्लॉग बनाने में बहुत सहायता करेंगे.
1. ब्लॉगस्पॉट पर चिट्ठा कैसे बनाएँ

2. वर्डप्रेस पर चिट्ठा कैसे बनाएँ

अब हिंदी यू-ट्यूब के वीडियो अपने लेख में जोड़ना सीखें ?

Tuesday, October 9, 2012

आपने देखा होगा कि कई ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर You-Tube के वीडियो लगाए रहते हैं, अब वही वीडियो आप भी अपने लेख में लगा सकते हैं.
You-Tube पर अपनी पसंद का गाना या कोई भी वीडियो चुनें और उसका एम्बेड कोड अपने ब्लॉग पर लगा लें.

You-Tube या किसी भी वीडियो वाली वेबसाइट पर एक HTML कोड होता है जिसे आप अपनी साईट यानि ब्लॉग पर लगा सकते हैं और वह वीडियो आपके ब्लॉग पर दिखने लगेगा.
वह कोड You-Tube में 'एम्बेड करें' के नाम से है. वह वीडियो के नीचे की ओर बना हुआ है.

आप तो बस फोटो देखिये और सब समझ जाइए. (फोटो पर डबल क्लिक करके आप फोटो बड़ी करके देख सकते हैं.)



'एम्बेड करें' बटन को काले घेरे में दिखाया गया है.

एम्बेड करें बटन पर क्लिक करते ही कोड लोड होकर दिखने लगेगा आप इस कोड को अपने ब्लॉग के लेख में लगाएं या चाहें तो साइड-बार में भी लगा सकते हैं.



आप एम्बेड कोड को अपने ब्लॉग में लगाने के पहले एक और काम कर सकते हैं अपने वीडियो को सजा सकते हैं.
सजाने के लिए आप के पास कुछ विकल्प हैं जैसे-
१. बॉर्डर रहेगा या नहीं ?
२. बॉर्डर का रंग कौन सा रहेगा ?
३. सम्बंधित वीडियो दिखें या नहीं ?
४. वीडियो का आकार कितना बड़ा होगा ?

अब एक बिल्कुल ही प्यारा सा गाना सुनिए और बताइये कि कैसा लगा !



इन्टरनेट के हिन्दीकरण में अब यू-ट्यूब भी शामिल हो चुका है यानी कि अब आप यू-ट्यूब पर सब कुछ हिंदी में पायेंगे.

Lorem

Please note: Delete this widget in your dashboard. This is just a widget example.

Ipsum

Please note: Delete this widget in your dashboard. This is just a widget example.

Dolor

Please note: Delete this widget in your dashboard. This is just a widget example.