Lorem

Delete this widget in your dashboard. This is just an example.

Ipsum

Delete this widget in your dashboard. This is just an example.

Dolor

Delete this widget in your dashboard. This is just an example.
 
Showing posts with label Vyapaar. Show all posts
Showing posts with label Vyapaar. Show all posts

शेयर बाज़ार में भारी गिरावट, निफ्टी 5700 के नीचे बंद

Wednesday, December 17, 2014


मुम्बई.  देश के शेयर बाजारों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा. प्रमुख सूचकांक BSE का सेंसेक्स लगभग 50 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा था जबकि NSE का सूचकांक लगभग 20 अंक गिरा हुआ था.






19,000 के मानसिक स्तर को छू लेने के बाद अब बाजार बेहद सतर्क हो गया है. आज एशियाई बाजारों में कमजोरी रही जिसके चलते घरेलू बाजारों पर भी दबाव बन गया. यूरोप के बाज़ार कमजोर खुले तो हमारी गिरावट और बढ़ गई.



 बाजार को इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के आंकड़े और कंपनियों के नतीजों का इंतजार है. वैसे बाजार को आज गिराने में दिग्गज कम्पनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज और डीएलएफ का बहुत बड़ा हाथ रहा.



 हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 230 अंक यानि 1.2 फीसदी की गिरावट के साथ 18,709 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 77.50 अंक यानि 1.35 फीसदी की कमजोरी के साथ 5,669.50 के स्तर पर बंद हुआ.

चिदंबरम : सरकार सुधारों के लिये गंभीर

Monday, June 24, 2013

वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सीआईआई, फिक्की तथा एसोचैम के प्रतिनिधिमंडल को बुलाया था. करीब दो घंटे चली बैठक में वित्त मंत्री ने प्रमुख आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया और कहा कि वह चाहते हैं कि हम सभी मिलकर काम करें.





सीआईआई के मनोनीत अध्यक्ष गोपालकृष्णन ने कहा कि उद्योगपतियों ने वित्त मंत्री के साथ बुनियादी ढांचा, आईटी तथा बैंकिंग एवं वित्त के अलावा अन्य मुद्दों पर चर्चा की.


एसोचैम के अध्यक्ष राजकुमार धूत ने कहा कि चिदंबरम ने संसद के आगामी सत्र में तीन विधेयकों के पारित किये जाने की अहमियत पर जोर दिया. इस बीच, सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल बीमा और पेंशन विधेयक पर कल विचार कर सकता है.

सेंसेक्स 46 अंकों की मजबूती के साथ बंद हुआ

मुम्बई. सार्वजनिक उपक्रमों के शेयरों में खरीदारी के बढ़ने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स लगातार तीसरे दिन मजबूती के साथ बंद हुआ. यह सकारात्मक रुझान 46 अंक बढ़कर 18,869.69 के स्तर पर बंद हुआ.



कारोबार की शुरुआत में 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 18,841.49 के स्तर पर खुला और हल्के कारोबार में दिन के दौरान 90 अंक के दायरे में घूमता हुआ चढ़कर 18,905.62 के स्तर की ऊंचाई और 18,816.57 अंक का निम्न स्तर छूने के बाद पिछले दिन के बंद स्तर के मुकाबले 45.78 अंक बढ़कर 18,869.69 के स्तर पर बंद हुआ.



इसके साथ ही पिछले तीन दिन में सेंसेक्स कुल मिलाकर 300 अंक बढ़ चुका है.




 नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.90 अंकों की तेजी के साथ 5,727.70 पर खुला और 12.45 अंकों या 0.22 फीसदी तेजी के साथ 5,731.25 पर बंद हुआ. दिन के कारोबार में निफ्टी ने 5,743.25 के ऊपरी और 5,715.80 के निचले स्तर को छुआ. बीएसई की मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई. मिडकैप सूचकांक 38.51 अंकों की तेजी के साथ 6,704.36 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 68.65 अंकों की तेजी के साथ 7,186.01 पर बंद हुआ.

शेयर बाज़ार खुल गया

Wednesday, June 12, 2013

मुम्बई. बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सुबह 30.73 अंकों की तेजी के साथ 18,969.19 पर खुला.



जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 4.90 अंकों की तेजी के साथ 5,751.85 पर खुला.

56 अंकों की मजबूती से खुला सेंसेक्स

मुंबई. कारोबारी सप्ताह के पहले ही दिन अंतरराष्ट्रीय बाजारों से साफ संकेत न मिलने की वजह से घरेलू बाजारों ने सुस्ती के साथ शुरुआत की है.








सोमवार को सेंसेक्स 56 अंक चढ़कर 18809 खुला.




वहीं एनएसई का निफ्टी भी 18 अंकों की बढ़त के साथ 5709 पर खुला.

56 अंकों की मजबूती से खुला सेंसेक्स 79 अंक गिरकर बंद

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट का रुख रहा।


प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 79.49 अंकों की गिरावट के साथ 18673.34 पर और निफ्टी 21.55 अंकों की गिरावट के साथ 5669.60 पर बंद हुआ।






 बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 3.48 अंकों की तेजी के साथ 18756.31 पर खुला और 79.49 अंकों या 0.42 फीसदी गिरावट के साथ 18673.34 पर बंद हुआ।




दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 18811.13 के ऊपरी और 18650.43 के निचले स्तर को छुआ।



 आईटीसी, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, ओएनजीसी और आरआईएल के शेयरों पर सबसे ज्यादा दबाव रहा।

रुपया पांच महीने के ऊंचे स्तर पर

मुंबई : अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा की तुलना में 12 पैसे सुधरकर 52.28 रपये प्रति डालर दर्ज किया गया. रुपये का डालर की तुलना में यह पांच महीने का सबसे उंचा स्तर है.







कारोबारियों का कहना है कि शेयर बाजारों में मजबूती का असर भी बाजार धारणा पर पड़ा.





सोमवार को रुपया डालर की तुलना में पांच महीने के उंचे स्तर 52.40 रपये प्रति डालर पर बंद हुआ था. मंगलवार को गांधी जयंती का अवकाश था.

एनएसई में लोअर सर्किट लगा

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर कैश सेगमेंट में सर्किट फ्रीज होने की वजह से एसबीआई, सेसा गोवा, सिप्ला समेत कई शेयरों में 15 फीसदी से ज्यादा की गिरावट नजर आई.





शुक्रवार को एक झटके में ही निफ्टी में लोअर सर्किट लग गया और कैश में ट्रेडिंग सुबह 9:50 बजे अपने आप ही रुक गई. निफ्टी 900 अंक और सेंसेक्स 300 अंक गिरे गए थे. 10:05 बजे से एनएसई में ट्रेडिंग फिर शुरू हुआ.


एनएसई में होने वाली इस गडबड़ी पर एनएसई की और से यह सफाई मिली है कि एमके ग्लोबल के 650 करोड़ रुपये के बल्क ऑर्डर की वजह से सर्किट फिल्टर फ्रीज हुआ था और  एक के बाद एक 59 गड़बड़ ऑर्डर शॉर्ट करने से सर्किट फ्रीज हुआ.


 उधर सेबी ने भी मामले की सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है. सेबी ये भी पता लगाएगा कि कहीं किसी ने निजी फायदे के लिए तो ऐसा नहीं किया.

रुपया 52.50 के पार बंद

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही रुपये में जोरदार गिरावट देखने को मिली है.





 डॉलर के मुकाबले रुपये में 1.5 फीसदी की जबर्दस्त गिरावट आई और डॉलर का भाव एक बार फिर 52.50 रुपये के पार चला गया है.


 आज डॉलर के मुकाबले रुपया 79 पैसे की कमजोरी के साथ 52.64 पर बंद हुआ है, जबकि पिछले सप्ताह डॉलर के मुकाबले रुपया 51.85 पर बंद हुआ था.


करेंसी बाज़ार के जानकारों का कहना है कि रुपये में ये कमजोरी डॉलर की मांग बढ़ने के चलते आई है.


उल्लेखनीय है अमेरिका में बेरोजगारी दर घटने से डॉलर को सहारा मिला है और आयातकों की ओर से एक बार फिर डॉलर की मांग बढ़ गई है.

6 महीने के इंतजार के बाद सेंसेक्स 18 हजार के पार पहुंचा

मुम्बई. सेंसेक्स बुधवार को 6 महीने में पहली बार 18 हज़ार के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करने में कामयाब हो गया. वित्तीय मोर्चे पर बाज़ार को सरकार से इस हफ्ते बहुत सारे एलानों की उम्मीद है. इसका असर बाज़ार में चौतरफा खरीदारी के तौर पर देखने को मिला.





 यूरोजोन क्षेत्र के लिए राहत पैकेज को जर्मनी की सर्वोच्च अदालत द्वारा समर्थन दिए जाने से वैश्विक बाजारों में तेजी रही, जिसका असर घरेलू खरीदारों पर भी पड़ा और उन्होंने जमकर लिवाली की.





 मुख्य सूचकांक सेंसेक्स 147.08 अंकों की तेजी के साथ 18000.03 पर और निफ्टी 41 अंकों की तेजी के साथ 5,431.00 पर बंद हुआ.


Lorem

Please note: Delete this widget in your dashboard. This is just a widget example.

Ipsum

Please note: Delete this widget in your dashboard. This is just a widget example.

Dolor

Please note: Delete this widget in your dashboard. This is just a widget example.