Lorem

Delete this widget in your dashboard. This is just an example.

Ipsum

Delete this widget in your dashboard. This is just an example.

Dolor

Delete this widget in your dashboard. This is just an example.
 
Showing posts with label पति-पत्नी चुटकुले. Show all posts
Showing posts with label पति-पत्नी चुटकुले. Show all posts

सारे फसाद की जड़ तू ही है !

Wednesday, August 22, 2012



पति पत्नी से : जब मेरी फैक्टरी में आग लगी तो तुम मेरे साथ रहीं.

जब मेरा घर बिका तब भी तुम मेरे साथ थीं.

और तो और , जब मैं सड़क पर आ गया तब भी तुम ही मेरे साथ थीं.

अब मैं समझा.......................

सारे फसाद की जड़ तू ही है !

पिछले 12 साल से तुम मेरा खून जो चूस रही हो !!



एक बार एक पत्नी, अपना और पति का ब्लड ग्रुप देख रही थी,

और फ़िर चहकते हुए पति से बोली - अरे वाह ! एजी ओजी सुनिए जी, आपका और मेरा ब्लड ग्रुप तो एक ही है.

पति : होगा क्यों नहीं, पिछले 12 साल से तुम मेरा खून जो चूस रही हो.

पति की तारीफ़ कितनी महंगी पड़ सकती है !!



ए जी, आप दुनिया में सबसे प्यारे हैं...






अरे सच में...





आपको यकीन नहीं ...





अच्छा बाबा ! सूरज की कसम !





हाय दैया...ये अंधेरा कैसे हो गया... ?

आदमी अगले जन्म में गधा बनता है !!



पति : फिर वही बैंगन का भुर्ता.

तुम्हें शायद मालूम नहीं कि ज्यादा बैंगन खाने से आदमी अगले जन्म में गधा बनता है.

पत्नी : यह बात तुम्हें पिछले जन्म में सोचनी चाहिए थी.

डार्लिंग ! अगर मैं मर गया तो ...



पत्नी : एजी, अगर मैं मर गई तो क्या तुम दूसरी शादी करोगे !

पति : नहीं डार्लिंग, एक समझदार इंसान एक ही गलती को दुबारा नहीं दोहराता है.

अच्छा तुम बताओ, क्या तुम मेरे मरने के बाद दूसरी शादी करोगी ?

पत्नी : शायद हां, देखो तुम्हें तो पता ही है कि मुझे अकेलेपन से कितनी नफ़रत है.

पति : क्या तुम उसे मेरी कुर्सी पर बैठने दोगी ?

पत्नी : हां , बिल्कुल.

पति : क्या तुम मेरी कार भी उसे चलाने दोगी ?

पत्नी : हां शायद.

पति : क्या तुम मेरा वो महंगा वाला सूट भी उसे दे दोगी ?

पत्नी : नहीं. वो उसे फिट नहीं आएगा.

पति sms, पत्नी रिंगटोन !



पत्नी अपने पति से : अगर तुम एसएमएस होते तो मैं तुम्हें अपने मोबाइल में सेव करती.

पति : अगर तुम भी रिंगटोन होती तो मैं भी तुम्हें हर हफ्ते चेंज करता.

केवल पुरुषों के लिए



पुरुषों के लिए कुछ महत्वपूर्ण चीजें -

1. एक ऎसी औरत का होना जरूरी है जो घर के काम करे, जब-तब खाना पकाए, साफ-सफाई करे और नौकरी भी करे.

2. एक ऎसी औरत जो आपका मनोरंजन करे और आपका ख़ास ख़याल भी रखे.

3. एक ऐसी औरत जिस पर आप भरोसा कर सके और जो आपसे झूठ भी न बोले.

4. एक ऎसी औरत जो आपके साथ रहना पसंद करे, जो सिर्फ़ आप पर ही मरे.

5. और सबसे से ज्यादा जरूरी चीज़ है कि ये चारों औरतें एक-दूसरे को न जानती हों.

मेरी प्यारी ! 100 किसेज़ भेज रहा हूं


बार डांसरों पर पैसे उड़ाने के बाद पति ने पत्नी को लिखा : मेरी प्यारी , मैं इस महीने पैसे नहीं भेज सकता इसलिए 100 किसेज़ भेज रहा हूं.

पत्नी ने जवाब दिया : मेरे सुहाग, 100 किसेज़ भेजने के लिए धन्यवाद.

मैं आपको पूरे महीने का हिसाब भेज रही हूं --

१. दूधवाला दो किस में महीने भर का दूध देने को तैयार है.

२. बिजली वाले को सात किसिस में समझा लिया है.

३. मकानमालिक रोज आता है और भाड़े के बदले दो-तीन किस ले जाता है.

४. सुपरमार्केट का मालिक सिर्फ किस से नहीं मान रहा है, उसे दूसरी आयटम्स भी देनी होंगी.

५. बाकी खर्च - 40 किसिस आप मेरी चिंता मत करें.

मेरे पास अभी भी 35 किस बैलेंस हैं, मैं उनसे महीने भर का काम चला लूंगी.

Lorem

Please note: Delete this widget in your dashboard. This is just a widget example.

Ipsum

Please note: Delete this widget in your dashboard. This is just a widget example.

Dolor

Please note: Delete this widget in your dashboard. This is just a widget example.