Lorem

Delete this widget in your dashboard. This is just an example.

Ipsum

Delete this widget in your dashboard. This is just an example.

Dolor

Delete this widget in your dashboard. This is just an example.
 
Showing posts with label आई.पी.एल.. Show all posts
Showing posts with label आई.पी.एल.. Show all posts

क्या है यह इंडियन प्रीमियर लीग (आई.पी.एल.) What is I.P.L.

Sunday, June 9, 2013

इंडियन प्रीमियर लीग जिसे DLF इंडियन प्रीमियर लीग (संछिप्त में IPL) के नाम से भी जाना जाता है, बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया द्वारा संचालित ट्वेंटी20 प्रतियोगिता है. इस प्रतियोगिता का प्रथम सीज़न 18 एप्रिल से 1 जून तक चला था, जिसे राजस्थान रायल्स ने जीता था.

इस प्रतियोगिता का दूसरा सीज़न भारत के 2009 चुनावों के समय आयोजित होना था, जिस कारण भारतीय सरकार सुरक्षा प्रदान करने का वायदा नहीं दे सकी. अंततः BCCई ने प्रतियोगिता का आयोजन दक्षिण आफ्रिका में किया. दूसरे सीज़न के सभी 59 मैचेस दक्षिण आफ्रिका में खेले गए.

आई.पी.एल. की टीमें

कोलकाता नाइत राइडर्स
यह कोलकाता का टीम है. इसका कप्टान सौरव गांगुली एवम ब्रेन्दन मैक्कलम है.

चेन्नई सुपर किंग्स

यह चेन्नई का टीम है. इसका कप्टान महेंद्र सिंह धोनी है.


किन्गस 11 पन्जाब


यह पंजाब का टीम है. इसका कप्तान युवराज सिंह है.

मुम्बई इंडियन्स

यह मुम्बई का टीम है. इसका कप्तान सचिन तेंदुलकर है.


डेक्कन चार्जर्स


यह हैदराबाद का टीम है. इसका कप्तान एडम गिलक्रिस्ट है.

रोयल चैलेन्जर्स बैन्गलोर

यह बंगलोर का टीम है. इसका कप्तान अनिल कुंबले है.

राजस्थन रोयल्स

यह राजस्थान का टीम है. इसका कप्तान शेन वार्न है.

वो काला एक बाँसुरी वाला - (भजन वीडियो)

Wednesday, October 3, 2012

वो काला एक बाँसुरी वाला

 सुध बिसरा गया मोरि रे,

माखनचोर जो नंदकिशोर वो,

कर गयों ओ रे मन की चोरी रे.


सावन की रुत हैं आ जा माँ (वीडियो)

सावन की रुत हैं आ जा माँ

सावन की रुत हैं आ जा माँ,

हम झूला तुझे झूलायगें...



सावन की रुत हैं आ जा माँ (दुर्गा माँ वीडियो)

सावन की रुत हैं आ जा माँ,

हम झूला तुझे झूलायगें.





 फूलों से सजायेंगे तूझको,

मेंहदी हाथों में लगायेंगे.


तुम बसी हो कण कण अंदर माँ (वीडियो)

तुम बसी हो कण कण अंदर माँ,

हम ढुढंते रह गये मंदिर में.

 हम मूढमति हम अज्ञानी,

माँ सार तुम्हारा क्या जाने.


आईपीएल 4 में खेल सकते हैं गांगुली और जाफर

Tuesday, May 10, 2011


भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरभ गांगुली और ओपनर वसीम जाफर की इंडियन प्रीमियर लीग के चौथे सत्र में खेलने की तमन्ना अभी भी पूरी हो सकती है.

किसी भी फ्रेंचाइजी ने आठ और नौ जनवरी को हुई नीलामी में गांगुली में दिलचस्पी नहीं दिखाई क्योंकि गांगुली की मूल कीमत चार लाख डॉलर रखी गई थी.

इसी तरह से जाफर भी नीलामी के दौरान बिक नहीं सके थे.

आईपीएल की संचालन परिषद ने उन क्रिकेटरों की किस्मत का फैसला करने के लिए चार फरवरी को बैठक बुलाई है, जिन्हें नीलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा था.

ध्यातव्य है कोच्चि ने उन्हें नीलामी से इतर खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है और वह पूरी तरह से प्रयासरत भी है.

कोच्चि वारियर्स की तरफ से खेलेंगे गांगुली !!


आईपीएल की नीलामी में नहीं बिक पानेवाले सौरभ गांगुली कोच्चि की टीम की तरफ से खेल सकते हैं.

मात्र एक अनुभवी खिलाड़ी वी.वी.एस. लक्ष्मण वाली टीम कोच्चि वारियर्स को अब पछतावा हो रहा है कि काश उन्होंने सौरभ गाँगुली को खरीद लिया होता तो वे और अच्छी स्थिति में हो सकते थे. अतः कोच्चि फ्रैंचाइजी ने गवर्निंग काउन्सिल के सामने गांगुली के साथ कॉन्ट्रैक्ट करने की इजाजत मांगी है.

हालांकि गवर्निंग काउन्सिल के मेंबर ने कहा है कि गांगुली के लिए नियमों में कोई ढील नहीं दी जा सकती है.

ऐसा प्रतीत हो रहा है कि है कि अगर कोच्चि फ्रैंचाइजी अन्य आईपीएल टीमों को गांगुली के मसले पर मना लेती है, तो दादा आईपीएल 4 में मैदान पर चौके-छक्के लगाते हुए नज़र आएंगे.

डेयरडेविल्स ने किया उन्मुक्त से कॉन्ट्रैक्ट


मौजूदा सीजन में रणजी ट्रॉफी डेब्यू करने वाले दिल्ली के 17 वर्षीय ओपनर उन्मुक्त चंद से दिल्ली डेयरडेविल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के चौथे एडिशन के लिए कॉन्ट्रैक्ट किया है.

चुने जाने के बाद उन्मुक्त ने कहा, 'मैं दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट करके बेहद खुश हूं. यह मेरे अब तक के जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि रही है.

12वीं क्लास के स्टूडेंट उन्मुक्त फिलहाल प्री बोर्ड एग्जाम की तैयारी में जुटे हैं. उन्होंने कहा, 'मेरा मकसद कड़ी मेहनत करना और अपनी टीम डेयर डेविल्स के लिए रन बनाना है.

दादा समर्थक बोले : शाहरुख खान, हाय हाय


सोशल नेटवर्किंग साइट्स के द्वारा गांगुली के प्रशंसक शाह रुख खान विरोधी अभियान चला रहे हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली की बोली नहीं
लगाने से नाराज के समर्थकों ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सह मालिक शाहरुख खान के पुतले फूंकने के बाद अब किंग खान के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है.

गांगुली के समर्थक फेसबुक, ऑरकुट जैसी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के जरिए का गांगुली का अपमान करने वाले शाहरुख और उनकी फ्रेंचाइजी केकेआर का बहिष्कार करने का आहवान कर रहे हैं. फेसबुक पर बनाए गए 'नो दादा नो आईपीएल' पेज पर कहा गया है कि भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान सौरभ गांगुली का इस कदर अपमान सहन नहीं किया जाएगा और यह सब पूर्वनियोजित है.

एक कम्यूनिटी 'आईपीएल विदआउट दादा' बनाई गई है, जिसमें कहा गया है कि केकेआर की ओर से आईपीएल-3 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन की बोली तक नहीं लगाना पूरी तरह से गलत है.

Lorem

Please note: Delete this widget in your dashboard. This is just a widget example.

Ipsum

Please note: Delete this widget in your dashboard. This is just a widget example.

Dolor

Please note: Delete this widget in your dashboard. This is just a widget example.