Lorem

Delete this widget in your dashboard. This is just an example.

Ipsum

Delete this widget in your dashboard. This is just an example.

Dolor

Delete this widget in your dashboard. This is just an example.
 
Showing posts with label Movie-Masti. Show all posts
Showing posts with label Movie-Masti. Show all posts

दीपिका पादुकोण गुजराती भाषा सीख रही है

Wednesday, December 17, 2014

मुम्बई. संजय लीला भन्साली की अगली आने वाली फिल्म 'रामलीला' में दीपिका कच्छ की एक लड़की की भूमिका निभा रही हैं.


जिसमें वह लीला नाम कि लड़की के रोल में हैं.


कच्छ की छोरी बनने के लिए वह गुजराती पहनावे और बोली पर बहुत ही मेहनत कर रही हैं. साथ ही उनके रोल की खास बात यह है कि लीला बिना सोचे-समझे कुछ भी बोल जाती है.


दीपिका का कहना है कि यह उनके लिए एक बहुत ही हटके निभाया जाने वाला रोल है. क्योंकि निज़ी जिंदगी में वह ऐसी लड़की बिलकुल भी नहीं हैं.
     

वही लीला के लिए अपना पूरा व्यक्तित्व ही बदल रही हैं. लीला एक ज़मीन से जुड़ी हुई लड़की का किरदार है.

आशा भोंसले की बेटी वर्षा ने आत्महत्या की

Wednesday, June 12, 2013

मुंबई.  मशहूर गायिका आशा भोंसले की बेटी वर्षा ने सोमवार को अपने घर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.






वर्षा भोंसले पेशे से पत्रकार थी. साथ ही वह एक मशहूर पब्लिशिंग हाउस के लिए बतौर फ्रीलांसर काम करती थी. आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.


वर्षा भोंसले पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुकी है. बताया जा रहा है कि वर्षा अपने तलाक को लेकर लंबे समय से मानसिक रूप से परेशान थी. कुछ मीडिया रिपोर्टो के मुताबिक वर्षा ने नींद की गोलियां खा ली.



हालत गंभीर होने पर उसे जसलोक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसने दम तोड दिया. 55 साल की वर्षा अकेली रह रही थी.

क्यूँ दूरियाँ (झूम झूमता हूँ मैं) - प्लेयर्स (2012) Kyun Duriyan (Jhoom Jhoomta Hoon Main) - Players

गाना: क्यूँ दूरियाँ (झूम झूमता हूँ मैं) 
फिल्म: प्लेयर्स
गायक: सिद्धार्थ बसरूर
गीत: आशीष पंडित
संगीत: प्रीतम चक्रवर्ती

    क्यूँ दूरियां हों दरमियाँ,
    बढ़ जाने दे नजदीकियाँ.
हर सांस में महसूस कर, 
    इन साँसों की मदहोशियाँ.
तेरा नशा ऐसे चढ़े,
    तेरा नशा जिद पे अड़े.
तेरा नशा ऐसे नचाये,
    झूम झूम झूम झूमता हूँ.
 
    तेरा नशा मुझको हुआ,
    तेरा नशा है ख़ाब सा.
तेरा नशा ऐसे नचाये,  
    झूम झूम झूम झूमता हूँ मैं. 
 
 
 
 
 


 
 
 
 
 
    बस तेरी आँखों से पीना है,
    जीना है ऐसे ही मुझे.
रहना नहीं है,
    अब होश में..होश में. 
 
    जुल्फों के साये में मुझे को छुपा ले,
    हमेशा के लिए.
भर ले मुझे तू आगोश में.
 
    तेरे सिवा जाऊं कहाँ,
    तू ही मेरे दोनों जहाँ.
पहलू में तेरे खुद को पाकर,
    झूम झूम झूम झूमता हूँ.
 
    तेरा नशा मुझको हुआ,
    तेरा नशा है ख्वाब सा.
तेरा नशा ऐसे नचाये,
    झूम झूम झूम झूमता हूँ मैं.

खाबों-खयालों में, उलझे सवालों में,
    तू ही तू बसी
तू आरज़ू है तू जुस्तजू.. जुस्तजू.
 
    तेरे इशारों पे चलती है रूकती है सांसे ये मेरी,
रहना तू ऐसे ही रूबरू.
अब तू मेरी आदत है तू,
    आदत क्या ज़रुरत है तू.
 
    तुझको दिल से अपने लगा कर
    झूम झूम झूम झूमता हूँ.
तेरा नशा मुझको हुआ,
    मेरा नशा है ख्वाब सा.
तेरा नशा ऐसे नचाये,
    झूम झूम झूम झूमता हूँ मैं.

बुद्धि दो भगवान (चार्लीज़ सॉंग) - प्लेयर्स (2012) Buddhi Do Bhagwan (Charleez Angels) - Players

गाना: बुद्धि दो भगवान (चार्लीज़ सॉंग)
फिल्म: प्लेयर्स
गायक: श्रुति पाठक
गीत: आशीष पंडित
संगीत: प्रीतम चक्रवर्ती




हे चार्ली
व्हाई यू गोट्टा बोरिंग डे,
लेट मी डिलाईट यू विथ ए प्लेज़र ऑफ वन डांस 
गिव मी जस्ट वन चान्स.

आय'म... राईट टुनाईट 
 
(आ आ आइया-३ चार्लीज़ एंजेल्स)- २
  

हर लम्हा बेकरारी, मीठी मीठी खुमारी.
आँखों आँखों में अब तो बीतती है रात सारी. 
(आ आ आइया-३ चार्लीज़ एंजेल्स)- २

हर लम्हा बेकरारी, मीठी मीठी खुमारी
आँखों आँखों में अब तो बीतती है रात सारी.


मोहब्बत का असर है ये, ज़रा मुश्किल सफ़र है ये.
मुझे अपना सहारा दे, ये रास्ता कर दे तू आसान.

पगली लड़की है नादान, इस को बुद्धि दो भगवान- २
हाँ इस के गण-नक्षत्र है वीक,
लक्षण इस के नहीं है ठीक,
इस की खतरे में है जान, इस को बुद्धि दो भगवान,
पगली लड़की है नादान इस को बुद्धि दो भगवान.
 
 
 


 
 
 
मैंने बचपन में पढ़ा था, और सुना है लोगों से,
इश्क है इक आग का दरिया और डूब के पार जाना है,
उम्र क़ैद इक सजा है, आशिकों की किस्मत में.
इस में नामुमकिन है रिहाई,
ये प्यार वो जेल खाना है.

तुझे लगती सज़ा है जो, हकीकत में मज़ा है वोह.
तेरी बाहों में जीने का, अगर मिल जाएगा वरदान.
पगली लड़की है नादान इस को बुद्धि दो भगवान - २
हाँ इस के गण-नक्षत्र है वीक,
लक्षण इस के नहीं है ठीक
इस की खतरे में है जान, इस को बुद्धि दो भगवान
पगली लड़की है नादान इस को बुद्धि दो भगवान - २



ओह लेट गो, चार्लीज़ एंजेल्स मेक इट फील ऑलराईट
बेबी गिव मी योर हार्ट, कम ऑन .. योर नाइट
(येः यू रेडी नाऊ, यू केन हेन्डल इट,
यू मेक अ वे फॉर चार्लीज़ एंजेल्स)- २

(आ आ आइया-३ चार्लीज़ एंजेल्स)- २

बस तेरी चाहत के चर्चे, फिर तो घर-घर फैलेंगे,
लव तेरे चुप भी रहे तो, हमें तो ये नैन बोलेंगे.
माना चल परवाह नहीं है, तुझको दुनियादारी की,
बात जो जायेगी घर तक तो मम्मी-डैडी क्या बोलेंगे.

मेरे कहने में डैडी है, मेरी मम्मी भी रेडी है,
बस इक तेरी अगर हाँ हो तो वो कर देंगे कन्यादान.

पगली लड़की है नादान इस को बुद्धि दो भगवान - २
हाँ इस के गण-नक्षत्र है वीक,
लक्षण इस के नहीं है ठीक,
इस की खतरे में है जान, इस को बुद्धि दो भगवान.
पगली लड़की है नादान इस को बुद्धि दो भगवान,

हो गयी टुन - प्लेयर्स (2012) Ho Gayi Tun - Players

गाना : हो गयी टुन
फिल्म : प्लेयर्स
गायक : यशिता, बॉब, यशपाल
गीत : आशीष पंडित
संगीत : प्रीतम चक्रवर्ती

 
 
 
 


 
 
 इट्स गॉट मी ड्रिंकिंग हाई
    इन माय बॉडी ये,
आईएम ड्रिंकिंग नॉट एवेरी शोट
    इन दिस पार्टी ये,
अब क्या सुरूर छा रहा मुझपे इस कदर,
आई एम सो नॉट मच अप 
    माय हेड इज हेवीयर,
ना रे ना रे ना - ३ 
    जाने होगा क्या.


पढ़ गयी मैं पूरी सुन,
    हो गयी टुन,
पी गयी नीट में,
बन्द कर अंग्रेजी धुन,
    नाचें सुन,
    देसी बीट में.

रात जैसे ये बढ़ रही है,
    मुझपे बेहोशी चढ़ रही है.
साफ़ कुछ ना दे दिखाई,
    आँखें धुंधली-सी पढ़ रही है.
पूरी मस्ती में झूम लूंगी,
    कोने कोने में घूम लूंगी.
कोई मुझको रोक ले ना, 
    वरना तुझको मैं चूम लूंगी.

पढ़ गयी मैं पूरी सुन,
    हो गयी टुन,
पी गयी नीट में,
बन्द कर अंग्रेजी धुन,
    नाचें सुन,
    देसी बीट में.

वाकइन वाकइन वाकइन,
    डोन्ट यू लव द वे शी वाकइन. 
    ड्रॉपइन ड्रॉपइन,
वाकइन वाकइन जूसी,
    एवेरीबॉडी हियर इज लव-इन इट.
व्हेन यू गॉट ड्रॉपइन,
    एवेरीबॉडी फैंटासाइज़ हेवेन्ली.

डोन्ट स्टॉप दिस पार्टी हो डोन्ट वांट दिस पार्टी, हो
आय यम बर्न दिस पार्टी हो कुपीड ओन द डान्स फ्लोर, हो
डोन्ट स्टॉप दिस पार्टी हो डोन्ट वांट दिस पार्टी, हो
आय'म बर्न दिस पार्टी,
    टेल मी डू यू वान्ट मोर मोर मोर

खाली प्यालों को फिर भरूं मैं,
    सोचती हूँ की क्या करूँ मैं.
ओखली में सर दिया तो,
    फिर ज़माने से क्यूँ डरु मैं.
इस तरफ या उधर मैं जाऊं,
    मैं ना जानूँ किधर मैं जाऊं.
तुम ही आगे बोलो कैसे ऐसे हालत मैं घर में जाऊं.
 
    ना रे ना रे ना आगे होगा क्या
 
 
    पढ़ गयी मैं पूरी सुन,
    हो गयी टुन,
पी गयी नीट में,
बन्द कर अंग्रेजी धुन,
    नाचें सुन,
    देसी बीट में.

हिन्दी गीतों के बोल (लिरिक्स) फिल्म के नाम के अनुसार Lyrics of Hindi Songs by P alphabet Movies Titles

हिन्दी गीतों के बोल (लिरिक्स) फिल्म के नाम के अनुसार Lyrics of Hindi Songs by Movie Titles 

हिन्दी गीतों के बोल (लिरिक्स) फिल्मों के नाम से खोजें -

Search Hindi Songs Lyrics by their Movie Title- P

1. Players

हिन्दी गीतों के बोल (लिरिक्स) फिल्म के नाम वर्णक्रम के अनुसार Lyrics of Hindi Songs by Alphabet Movie Titles

हिन्दी गीतों के बोल (लिरिक्स) फिल्मों के नाम से खोजें -

Search Hindi Songs Lyrics by their Movie Title-

A

B

C

D

E

F

G

H

I

J

K

L

M

N

O

P

Q

R

S

T

U

V

W

 X

 Y

 Z

जिस जगह पे ख़तम- प्लेयर्स (2012) Jis Jagah Pe Khatam - Players

 गाना: जिस जगह पे ख़तम 
फिल्म: प्लेयर्स
गायक: नीरज श्रीधर, मौली दवे, सिद्धार्थ बसरूर
गीत: आशीष पंडित
 
 
    अभी तक तो हमें कोई समझा ही नहीं,
हाँ... कोई हमें पहचाना है कहाँ,
नहीं किसी को खबर,
    है वो मंजिल कौन सी,
हाँ... आखिर हमें जाना है जहाँ.
हो.. हम चले तो दिन भी खुद ब खुद चलते हैं,
हम जहाँ रुक जायें वहीं रात होती है.
(जिस जगह पे ख़तम सब की बात होती है
उस जगह से हमारी शुरुआत होती है) - २ 
 
 
 


 
 
 
   चुप हैं अगर हम यह अपनी शराफत है,
वरना तो रोके ना रूकती शरारत है,
प्यासा है कितना यह पूछो ज़रा मनसे,
इस को भिगो दे तू जुल्फों के सावन से,
इस बहाने तू भी थोडा सा भीगेगा,
कौन सी रोजाना यह बरसात होती है.
(जिस जगह पे ख़तम सब की बात होती है
उस जगह से हमारी शुरुआत होती है) - २

अपनी अदाओं का कायल ज़माना है,
लेकिन यह दिल तो तेरा ही दीवाना है,
हम तुम मिले हैं तो कोई वज़ा होगी,
इसमें भी शायद खुदा की रज़ा होगी,
दो दिलों का मिलना तय वही करता है,
चाहने से कब ये मुलाकात होती है.
(जिस जगह पे ख़तम सब की बात होती है
उस जगह से हमारी शुरुआत होती है) - २

2012 की फिल्मों के गीतों के बोल (लिरिक्स) 2012 Movies name and their Lyrics

Tuesday, June 11, 2013

2012 में रिलीज़ हुई फिल्मों के नामों की सूची और उनके गीतों के बोल (लिरिक्स) की सूची.



जनवरी से मार्च तक की फिल्में-


1. Players 

2. Chaalis Chauraasi 4084

3. Ghost

4. Sadda Adda

5. Agneepath

6. Gali Gali Chor Hai

7. Ek Main Aur Ekk Tu

8. Ekk Deewana Tha

9. Jodi Breakers

10. Married 2 America

11. Tere Naal Love Ho Gaya

12. London, Paris, New York

13. Paan Singh Tomar

14. Will You Marry Me?

15. Kahaani

16. Chaar Din Ki Chandni

17. Say Yes To Love

18. Akkad Bakkkad Bam Be Bo

19. Zindagi Tere Naam

20. Agent Vinod

21. Blood Money

22. Bumboo


अप्रैल से जून तक की फिल्में-


1. Housefull 2

2. Bittoo Boss

3. Chhodo Kal Ki Baatein

4. Ab Hoga Dharna Unlimited

5. Vicky Donor

6. Hate Story

7. Tezz

8. Life Ki Toh Lag Gayi

9. Jannat 2

10. The Forest

11. Love, Lies & Seetha

12. Dangerous Ishq

13. Ishaqzaade

14. Department

15. Chhota Bheem And The Curse Of Damyaan

16. Mr. Bhatti on Chutti

17. Arjun: The Warrior Prince

18. MLA

19. Rakhtbeej

20. Yeh Khula Aasmaan

21. Love, Wrinkle-free

22. Rowdy Rathore

23. Shanghai

24. Ferrari Ki Sawaari

25. Teri Meri Kahaani

26. Gangs of Wasseypur

27. Maximum


 जुलाई से सितम्बर तक की फिल्में-


1. Bol Bachchan

2. 3 Bachelors

3. Cocktail

4. Gattu

5. Challo Driver

6. Mere Dost Picture Abhi Baki Hai

7. Kyaa Super Kool Hai Hum

8. Aalaap

9. Overtime

10. Jism 2

11. Krishna Aur Kans

12. Oh My God 

13. Gangs of Wasseypur - Part 2

14. Paanch Ghantey Mien Paanch Crore

15. Ek Tha Tiger

16. Shirin Farhad Ki Toh Nikal Padi

17. Joker

18. Jalpari: The Desert Mermaid

19. From Sydney with Love

20. I M 24

21. Raaz 3

22. Chal Pichchur Banate Hain

23. Barfi!

24. Jeena Hai Toh Thok Daal

25. Heroine

26. Kamaal Dhamaal Malamaal


अक्टूबर से दिसम्बर तक-


 1. English Vinglish

 2. Kismet Love Paisa Dilli

3. Aiyyaa

4. Makkhi

5. Chittagong (film)

6. Bhoot Returns

 7. Student Of The Year

8. Delhi Safari

 9. Chakravyuh

10. Ajab Gazabb Love

11. Rush

12. Luv Shuv Tey Chicken Khurana

13. 1920 - Evil Returns

14. Ata Pata Laapata

15. Sons Of Ram

16. Future To Bright Hai Ji

17. Jab Tak Hai Jaan

18. Son Of Sardaar

19. Talaash

20. Khiladi 786

21. Cigarette Ki Tarah

22. Dabangg 2

हिन्दी गीतों के बोल (लिरिक्स) वर्ष के अनुसार Lyrics of Hindi Songs by Years

हिन्दी गीतों के बोल (लिरिक्स) वर्ष के द्वारा खोजें -



1940 का दशक


1940

1941

1942

1943

1944

1945

1946

1947

1948

1949


1950 का दशक


1950

1951

1952

1953

1954

1955

1956

1957

1958

1959


1960 का दशक


1960

1961

1962

1963

1964

1965

1966

1967

1968

1969


1970 का दशक


1970

1971

1972

1973

1974

1975

1976

1977

1978

1979


1980 का दशक


 1980

1981

1982

1983

1984

1985

1986

1987

1988

1989


1990 का दशक


1990

1991

1992

1993

1994

1995

1996

1997

1998

1999


2000 का दशक


2000

2001

2002

2003

2004

2005

2006

2007

2008

2009


2010 का दशक

 
2010

2011

2012

2013

हिन्दी गीतों के बोल (Hindi Songs Lyrics)

हिन्दी गीतों के बोल (लिरिक्स) वर्ष के द्वारा या फिल्मों के नाम से खोजें -

Search Hindi Songs Lyrics by Year or by their Movie Title-


वर्ष के द्वारा - By Year


फिल्म के नाम द्वारा - By Movie Name

वो चाँद खिला - अनाड़ी (1959) Wo Chand Khila - Anari (Mukesh, Lata)

Monday, June 10, 2013

Movie/Album: अनाड़ी (1959)
Music By: शंकर जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: मुकेश, लता मंगेशकर






वो चाँद खिला, वो तारे हँसे
ये रात अजब मतवारी है
समझने वाले समझ गये हैं
ना समझे वो अनाड़ी हैं

चाँदी की चमकती राहें, वो देखो झूम झूम के बुलाये
किरणों ने पसारी बाहें, के अरमां नाच नाच लहराये
बाजे दिल के तार, गाये ये बहार, उभरे हैं प्यार जीवन में
वो चाँद खिला...

किरणों ने चुनरीया तानी, बहारें किस पे आज हैं दीवानी
चंदा की चाल मस्तानी, हैं पागल जिस पे रात की रानी
तारों का जाल, ले ले दिल निकाल, पूछो ना हाल मेरे दिल का
वो चाँद खिला...

पूनम पाण्डेय का नशा लोगों पर छा रहा है

Sunday, June 9, 2013

फिल्म ‘नशा’ से बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही पूनम पांडे इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं क्योंकि उनका मानना है कि यह फिल्म उनके करियर के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होने वाली है. वह अपनी पहली फिल्म को लेकर रिस्क नहीं लेना चाहती हैं इसलिए वह फिल्म का प्रमोशन करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं.


 पिछले दिनों पूनम ने पब्लिसिटी के लिए अपना फिल्म का ट्रेलर लीक किया था. ‘नशा’ का ट्रेलर सोशल नेटवर्किंग साइट यू-ट्यूब पर खूब कहर बरपा रहा है.



ध्यातव्य है कि ‘नशा’ एक वयस्क फिल्म है, जो एक 18 वर्षीय लड़के व एक 25 वर्षीया लड़की के बीच प्रेम की कहानी है. फिल्म 26 जुलाई को प्रदर्शित होगी.

 फिल्म का ट्रेलर लांच किया देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में हॉट सीन्स की भरमार होगी.

शाहरुख-कैट-अनुष्का की नई फिल्म का नाम है 'जब तक है जान'

Saturday, June 8, 2013

तकरीबन आठ साल बाद यश चोपड़ा एक बार फिर एक नयी प्रेम कथा ला रहे हैं जो कि प्रेम त्रिकोण पर आधारित है. यह है शाहरुख-कैट-अनुष्का की नई फिल्म 'जब तक है जान'. जो इस बार की दीपावली में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. हम जानते हैं कि अपनी हर फिल्म की तरह शाहरुख इस फिल्म के प्रमोशन के लिए भी जी जान लगाएंगे पर ठीक दीपावली पर ही 'सन ऑफ सरदार' भी रिलीज़ हो रही है, अतः यह मुकाबला रोचक रहेगा. अब देखना है कि शाहरुख की यह फिल्म उनके प्रतिद्वंद्वी सलमान की फिल्म 'एक था टाइगर' से बेहतर रह पाती है या रा-वन वाला हाल ही रह जाएगा.

नई-नवेली माँ बनी शिल्पा के लिए अब फ़िल्में प्राथमिकता नहीं रही

नई दिल्ली. पिछले दिनों शिल्पा एक ब्रैंड के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली में थी. माँ बनने के बाद पहली बार वह किसी कार्यक्रम में सम्मिलित हुई थीं. पेश है उनसे बात-चीत के कुछ अंश.....

नई-नवेली माँ बनी शिल्पा शेट्टी आजकल अपने पुत्र वियान के साथ अपना समय बिता रही हैं.




उनका कहना है कि मेरा बेटा मेरे लिए प्राथमिकता है और यही कारण है कि मैं फिल्मों के लिए समय नहीं निकाल पा रही हूँ.  माँ बनना बड़े ही गर्व की बात है और अपने बेटे पर प्यार लुटाना मुझे बहुत अच्छा लग रहा है.
मुझे नहीं पता कि मैं फिल्मों में कब लौटूंगी क्योंकि मैं बहुत ही अच्छा समय बिता रही हूँ.

ध्यातव्य है कि 21 मई को अभिनेत्री शिल्पा और उनके पति राज कुन्द्रा को पुत्र-रत्न की प्राप्ति हुई थी.

बदलना चाहती हूं लोगों का नजरिया : सनी लियोन

बॉलीवुड की चकाचौंध से अचंभित हो एक बार सनी लिओन ने कहा था कि अगर बॉलीवुड में मुझे अच्छा काम व दाम मिलेगा तो मैं पोर्न इन्डस्ट्री को छोड़ दूँगी.

ध्यातव्य है कि सनी ने एकता कपूर की फिल्म रागिनी एमएमएस 2 साइन की है जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है.

सनी  का कहना है कि वे अब कोई पारिवारिक फिल्म में काम करना चाहती हैं, जिसको लोग अपने पूरे परिवार के साथ देख सकें.



टैग्स: सनी लियोन, पोर्न स्टार, बॉलीवुड, पारिवारिक फिल्म

Lorem

Please note: Delete this widget in your dashboard. This is just a widget example.

Ipsum

Please note: Delete this widget in your dashboard. This is just a widget example.

Dolor

Please note: Delete this widget in your dashboard. This is just a widget example.