
कुमार सानू और सोनू निगम गाना गा रहे थे.
सानू खड़े हो कर गाना गा रहे थे और सोनू शीर्षासन में गाना गा रहे थे.
तभी वहां से राकेश रोशन गुजरे और
उन्होंने सानू से पूछा : भई ये सिर के बल खड़ा होकर गाना क्यों गा रहा है !!
सानू : अरे अंकल इतना भी नहीं समझे ये मैं साइड ए गा रहा हूं और ये साइड बी.
0 comments:
Post a Comment