Lorem

Delete this widget in your dashboard. This is just an example.

Ipsum

Delete this widget in your dashboard. This is just an example.

Dolor

Delete this widget in your dashboard. This is just an example.
 

df fg fg f f gfg

Monday, January 26, 2015


fg fg fg fg fg fg fg gf

df fg fg f f gfg

fg fg fg fg fg fg fg gf

दीपिका पादुकोण गुजराती भाषा सीख रही है

Wednesday, December 17, 2014

मुम्बई. संजय लीला भन्साली की अगली आने वाली फिल्म 'रामलीला' में दीपिका कच्छ की एक लड़की की भूमिका निभा रही हैं.


जिसमें वह लीला नाम कि लड़की के रोल में हैं.


कच्छ की छोरी बनने के लिए वह गुजराती पहनावे और बोली पर बहुत ही मेहनत कर रही हैं. साथ ही उनके रोल की खास बात यह है कि लीला बिना सोचे-समझे कुछ भी बोल जाती है.


दीपिका का कहना है कि यह उनके लिए एक बहुत ही हटके निभाया जाने वाला रोल है. क्योंकि निज़ी जिंदगी में वह ऐसी लड़की बिलकुल भी नहीं हैं.
     

वही लीला के लिए अपना पूरा व्यक्तित्व ही बदल रही हैं. लीला एक ज़मीन से जुड़ी हुई लड़की का किरदार है.

तुम बसी हो कण कण अंदर माँ


तुम बसी हो कण कण अंदर
तुम बसी हो कण कण अंदर माँ, हम ढूढंते रह गये मंदिर में |
हम मूढमति हम अनजाने माँ सार, तुम्हारा क्या जाने || तुम बसी.......





तेरी माया को ना जान सके, तुझको ना कभी पहचान सके |
हम मोह की निंद्रा सोये रहे, माँ इधर उधर ही खोये रहे |
तू सूरज तू ही चंद्रमा, हम ढूढंते रह गये मंदिर में || तुम बसी हो कण कण अंदर
हर जगह तुम्हारे डेरे माँ, कोइ खेल ना जाने तेरे माँ |
इन नैनों को ना पता लगे, किस रुप में तेरी ज्योत जगे |
तू परवत तु ही समंदर माँ, हम ढूढंते रह गये मंदिर में || तुम बसी हो कण कण अंदर
कोइ कहता तुम्ही पवन में हो, और तुम्ही ज्वाला अगन में हो |
कहते है अंबर और जमी, तुम सब कुछ हो हम कुछ भी नहीं
फल फुल तुम्ही तरुवर माँ, हम ढुढंते रह गये मंदिर में || तुम बसी हो कण कण अंदर
तुम बसी हो कण कण अंदर माँ, हम ढुढंते रह गये मंदिर में |
हम मूढमति हम अज्ञानी, माँ सार तुम्हारा क्या जाने ||

मनमोहन का प्रस्तावित पाकिस्तान दौरा टल सकता है ?


नई दिल्ली/वॉशिंगटन: पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली जरदारी के द्वारा 'जम्मू व कश्मीर' प्रान्त को लेकर संयुक्त राष्ट्र में दिए वक्तव्य पर भारत ने कड़ा विरोध जताया है.




जरदारी के बयान के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पाकिस्तान यात्रा टल सकती है. मनमोहन सिंह साल 2012 के अन्त में पाकिस्तान जाने वाले थे. 



जरदारी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कहा था कि जम्मू-कश्मीर संयुक्त राष्ट्र की नाकामी का नतीजा है. जरदारी ने जम्मू कश्मीर को 1947 से विवादित बताया था.



भारत ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है.
विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने संयुक्त राष्ट्र के आम अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि कश्मीर के बारे में भारत की नीति हमेशा एक जैसी रही है और पूरी दुनिया इसे जानती है.

शेयर बाज़ार में भारी गिरावट, निफ्टी 5700 के नीचे बंद


मुम्बई.  देश के शेयर बाजारों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा. प्रमुख सूचकांक BSE का सेंसेक्स लगभग 50 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा था जबकि NSE का सूचकांक लगभग 20 अंक गिरा हुआ था.






19,000 के मानसिक स्तर को छू लेने के बाद अब बाजार बेहद सतर्क हो गया है. आज एशियाई बाजारों में कमजोरी रही जिसके चलते घरेलू बाजारों पर भी दबाव बन गया. यूरोप के बाज़ार कमजोर खुले तो हमारी गिरावट और बढ़ गई.



 बाजार को इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के आंकड़े और कंपनियों के नतीजों का इंतजार है. वैसे बाजार को आज गिराने में दिग्गज कम्पनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज और डीएलएफ का बहुत बड़ा हाथ रहा.



 हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 230 अंक यानि 1.2 फीसदी की गिरावट के साथ 18,709 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 77.50 अंक यानि 1.35 फीसदी की कमजोरी के साथ 5,669.50 के स्तर पर बंद हुआ.

ब्लॉग क्या है ?



वेब-लॉग शब्द का संक्षिप्त रूप ही ब्लॉग कहा जाने लगा है.

यह शब्द १९९७ में अमेरिका में प्रथम बार इंटरनेट के सन्दर्भ में आया था.

ब्लॉग का मतलब पर्सनल डायरी या ऑनलाइन डायरी ही समझा जाता है, जहाँ आप कुछ भी लिख सकते हैं.

जो आप को अच्छा लगे लिखिए.

यदि आप कुछ बातें शेअर करना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं.

आप अपनी इस ऑनलाइन डायरी में अपने फोटो और वीडियो भी जोड़ सकते हैं.

अपने लिए नेट पर एक जगह बना सकते हैं.

अपने व्यक्तिगत विचारों को कहने के साथ ही साथ आप दूसरों से समर्थन भी पा सकते हैं.

चाहें तो दूसरों का समर्थन भी कर सकते हैं.

अपनी कवितायें, कहानियां, राजनीतिक विचार किसी भी बारे में लिखें.

और कमाल की बात तो ये है कि पूरा विश्व आपको देख रहा और सुन रहा होता है.

आप चाहें तो अपने ब्लॉग को छुपा भी सकते हैं यानी दुनिया की नज़रों से अदृश्य और सिर्फ़ आपको दिखे या उसे दिखे जिसे आप चाहें.

यह वास्तव में बेहद कमाल की चीज़ है,

तभी तो पूरी दुनिया ख़ुद ब्लॉग लिखने को लेकर दीवानी हुई जा रही है. आप का भी इस ब्लॉग की दुनिया में मैं E-Guru Rajeev स्वागत करता हूँ.

हाँ, एक और पते की बात जानें :

ब्लॉग को हिन्दी में चिट्ठा कहने की एक परम्परा सी चल पडी है.

हिन्दी के ब्लॉगर्स चिट्ठाकार कहे जाते हैं.

ब्लॉग क्या है इस के विषय में अच्छी जानकारी यहाँ से भी मिल जायेगी.

1. विकिपीडिया

2. अभिव्यक्ति का नया माध्यम : ब्लॉग

3. ब्लॉगिंग: ऑनलाइन विश्व की आजाद अभिव्यक्ति


इस वीडियो से बेहतर तरीके से आप जान पायेंगे कि ब्लॉग क्या है



अपनी अनमोल राय भी दें. और कुछ पूछना हो तो पूछ सकते हैं.

Lorem

Please note: Delete this widget in your dashboard. This is just a widget example.

Ipsum

Please note: Delete this widget in your dashboard. This is just a widget example.

Dolor

Please note: Delete this widget in your dashboard. This is just a widget example.