
भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरभ गांगुली और ओपनर वसीम जाफर की इंडियन प्रीमियर लीग के चौथे सत्र में खेलने की तमन्ना अभी भी पूरी हो सकती है.
किसी भी फ्रेंचाइजी ने आठ और नौ जनवरी को हुई नीलामी में गांगुली में दिलचस्पी नहीं दिखाई क्योंकि गांगुली की मूल कीमत चार लाख डॉलर रखी गई थी.
इसी तरह से जाफर भी नीलामी के दौरान बिक नहीं सके थे.
आईपीएल की संचालन परिषद ने उन क्रिकेटरों की किस्मत का फैसला करने के लिए चार फरवरी को बैठक बुलाई है, जिन्हें नीलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा था.
ध्यातव्य है कोच्चि ने उन्हें नीलामी से इतर खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है और वह पूरी तरह से प्रयासरत भी है.