Lorem

Delete this widget in your dashboard. This is just an example.

Ipsum

Delete this widget in your dashboard. This is just an example.

Dolor

Delete this widget in your dashboard. This is just an example.
 

अपने ब्लॉग में वीडियो कैसे जोडें ?

Wednesday, December 17, 2014

यदि आप अपने ब्लॉग में वीडियो जोड़ना चाहते हैं तो वह बहुत ही सरल है. आप निम्न प्रक्रिया के द्वारा कोई भी वीडियो जोड़ सकते हैं.

आप जिस बॉक्स में आलेख टाइप करते हैं, उसी के ठीक ऊपर एक वीडियो जोड़ने का बटन बना होता है, जिस पर कर्सर ( एरो ) ले जाने पर 'add video' यह शब्द उभर कर आता है.
बस उसी बटन पर क्लिक करके आप वीडियो जोड़ सकते हैं.

यह बटन यहाँ इस फोटो में पीले घेरे में देखें ---



पीले घेरे में जो बटन है, वही वीडियो को डाउनलोड करता है.

आप जब उस पर क्लिक करते हैं तो एक नई विंडो खुलती है --



आप को वह वीडियो जिसे जोड़ना है ब्राउज़ कीजिए और उसका नाम लिखिए.

फ़िर I agree... पर क्लिक करिए और uploded video का विकल्प चुनें, video upload होने लगेगी. यानि कि आप के ब्लॉग में धीरे-धीरे आने लगेगी.

अब आप को बड़ा लंबा धैर्य रखना होगा, video upload होने में समय लग सकता है. 

video upload हो रहा है यह कैसे जानें !!

1. यदि video compose mode में खुली है तो वह कुछ ऎसी दिखेगी यानि कि uploading video लिखा रहेगा.

2. और नीचे की तरफ़ एक छोटा सा चक्र चलता रहेगा, जिससे आप जान सकते हैं कि video upload हो रहा है. अपलोडिंग वीडियो को नीचे के चित्र में पीले घेरे में दिखाया गया है.




video upload हो चुकी है, यह कैसे जानें ?


जब video upload ही जायेगी तो बंधूSSS कुछ ऐसे ही दिखने लगेगी.
अरे गाना नहीं सुनोगे क्या, जनाब !!





कइसा लगा !!

0 comments:

Post a Comment

Lorem

Please note: Delete this widget in your dashboard. This is just a widget example.

Ipsum

Please note: Delete this widget in your dashboard. This is just a widget example.

Dolor

Please note: Delete this widget in your dashboard. This is just a widget example.