Lorem

Delete this widget in your dashboard. This is just an example.

Ipsum

Delete this widget in your dashboard. This is just an example.

Dolor

Delete this widget in your dashboard. This is just an example.
 

अब हिंदी यू-ट्यूब के वीडियो अपने लेख में जोड़ना सीखें ?

Tuesday, October 9, 2012

आपने देखा होगा कि कई ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर You-Tube के वीडियो लगाए रहते हैं, अब वही वीडियो आप भी अपने लेख में लगा सकते हैं.
You-Tube पर अपनी पसंद का गाना या कोई भी वीडियो चुनें और उसका एम्बेड कोड अपने ब्लॉग पर लगा लें.

You-Tube या किसी भी वीडियो वाली वेबसाइट पर एक HTML कोड होता है जिसे आप अपनी साईट यानि ब्लॉग पर लगा सकते हैं और वह वीडियो आपके ब्लॉग पर दिखने लगेगा.
वह कोड You-Tube में 'एम्बेड करें' के नाम से है. वह वीडियो के नीचे की ओर बना हुआ है.

आप तो बस फोटो देखिये और सब समझ जाइए. (फोटो पर डबल क्लिक करके आप फोटो बड़ी करके देख सकते हैं.)



'एम्बेड करें' बटन को काले घेरे में दिखाया गया है.

एम्बेड करें बटन पर क्लिक करते ही कोड लोड होकर दिखने लगेगा आप इस कोड को अपने ब्लॉग के लेख में लगाएं या चाहें तो साइड-बार में भी लगा सकते हैं.



आप एम्बेड कोड को अपने ब्लॉग में लगाने के पहले एक और काम कर सकते हैं अपने वीडियो को सजा सकते हैं.
सजाने के लिए आप के पास कुछ विकल्प हैं जैसे-
१. बॉर्डर रहेगा या नहीं ?
२. बॉर्डर का रंग कौन सा रहेगा ?
३. सम्बंधित वीडियो दिखें या नहीं ?
४. वीडियो का आकार कितना बड़ा होगा ?

अब एक बिल्कुल ही प्यारा सा गाना सुनिए और बताइये कि कैसा लगा !



इन्टरनेट के हिन्दीकरण में अब यू-ट्यूब भी शामिल हो चुका है यानी कि अब आप यू-ट्यूब पर सब कुछ हिंदी में पायेंगे.

Monday, October 8, 2012

नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री पद के सक्षम उम्मीदवार : नितिन गडकरी

नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री पद के सक्षम उम्मीदवार नितिन गडकरी

नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री पद के सक्षम उम्मीदवार : नितिन गडकरी


शाहिद-करीना का रोमांस

Wednesday, October 3, 2012



एक बार शाहिद और करीना किस कर रहे थे.

शाहिद बोला : क्यों न हम शादी कर लें.

करीना बोली : मजदूर हो मजदूरी ही करो ,

फैक्ट्री के मालिक बनने की कोशिश मत करो.

मान्यता प्रेग्नेंट !!!



संजय : जब तुम्हारा तलाक हुआ था तब तो ऐसी कोई बात नहीं थी.

मान्यता : वो कभी-कभी माफ़ी मँगाने आ जाते थे...

वो काला एक बाँसुरी वाला - (भजन वीडियो)

वो काला एक बाँसुरी वाला

 सुध बिसरा गया मोरि रे,

माखनचोर जो नंदकिशोर वो,

कर गयों ओ रे मन की चोरी रे.


वो काला एक बासुँरी वाला (भक्ति गीत)

वो काला एक बासुँरी वाला
वो काला एक बासुँरी वाला, वो काला इक बासुँरी वाला
सुध बिसरा गया मोरि रे,
माखनचोर जो नंदकिशोर वो, कर गयों रे मन की चोरी रे

कर गयों रे मन की चोरी रे सुध बिसरा गया मोरि ....
कर गयों रे मन की चोरी रे सुध बिसरा गया मोरि ....
वो काला इक बासुँरी वाला, सुध बिसरा गया मोरि रे.
पनघट पे मोरि बइयाँ मरोडी ....
मैं बोली तो मेरी मटकी फोडी.
पइयाँ परु करु विनती मैं पर ..
माने इक वो मोरि
सुध बिसरा गया मोरि रे.... ,
वो काला इक बासुँरी वाला, वो काला इक बासुँरी वाला...
वो काला इक बासुँरी वाला, सुध बिसरा गया मोरि रे....
छुप गयो फिर इक तान सुना के ...
कहा गयो एक बाण चला के,
गोकुल ढूंढ़ा, मैनें मथुरा ढूंढ़ी ..
कोइ नगरियाँ ना छोडी रे, सुध बिसरा गया मोरि रे.... ,
सुध बिसरा गया मोरि रे.... , वो काला इक बासुँरी वाला,
वो काला इक बासुँरी वाला सुध बिसरा गया मोरि रे.... ,
वो काला इक बासुँरी वाला, सुध बिसरा गया मोरि रे.... ,
वो काला इक बासुँरी वाला ,
वो काला इक बासुँरी वाला... माख्ननचोर जो,
नंदकिशोर वो, कर गयों औरे मन की चोरी रे
सुध बिसरा गया मोरि ...

सावन की रुत हैं आ जा माँ (वीडियो)

सावन की रुत हैं आ जा माँ

सावन की रुत हैं आ जा माँ,

हम झूला तुझे झूलायगें...



कौन है ललित मोदी

ललित कुमार मोदी , (जन्म नवंबर 29, 1963) इंडियन प्रीमियर लीग के अध्यक्ष और कमीशनर, चैंपियंस लीग के अध्यक्ष, BCCI के उपाध्यक्ष और पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं. वह मोदी इंटरप्राइज़ेज़ के अध्यक्ष एवं प्रबंध निर्देशक और गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के कार्यकारी निर्देशक भी हैं.


जीवनी

1963 में भारत में दिल्ली के एक मारवाड़ी परिवार में जन्में, ललित कुमार मोदी ने प्रतिष्ठित सेंट जोसेफ कालेज, नैनीताल में अध्ययन किया. उन्होंने संयुक्त राज्य के ड्यूक विश्वविद्यालय में शिक्षा ली और 1986 में मार्केटिंग में स्नातक की डिग्री पायी.ललित मोदी एक अमीर बाप कृष्ण कुमार मोदी के बेटे हैं. कृष्ण कुमार ४००० करोड़ रुपयों की कीमत वाली मोदी समूह के अध्यक्ष हैं.ललित मोदी के दादा राज बहादुर गुजरमल मोदी ने मोदीनगर की स्थापना की थी.

पुरस्कार मान्यताएं

* BCCI को वर्ष 2008 की भारत का सबसे अधिक उन्नतिशील कंपनी बनाने के लिए उन्हें "द बिज़नस स्टैण्डर्ड अवार्ड" से पुरस्कृत किया गया.
* 25 सितम्बर, 2008 को उन्हें एशिया ब्रांड कांफ्रेंस द्वारा "ब्रांड बिल्डर ऑफ़ द इयर" पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
* 26 सितम्बर, 2008 को उन्हें CNBC आवाज़ द्वारा "द कनज्यूमर अवार्ड फॉर ट्रान्सफौर्मिंग क्रिकेट इन इंडिया" पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
* 6 अक्टूबर, 2008 को उन्हें NDTV प्रोफिट द्वारा "द मोस्ट इनोवेटिव बिज़नस लीडर इन इंडिया" के रूप में सम्मानित किया गया.
* 24 अक्टूबर, 2008 को उन्हें फ्रोस्ट & सुलिवान ग्रोथ एक्सेलेंस अवार्ड्स फॉर "एक्सेलेन्स इन इनोवेशन" से सम्मानित किया गया.
* 8 नवंबर, 2008 को उन्हें "टीचर्स ऐचीवमेंट ऑफ़ द इयर अवार्ड" से सम्मानित किया गया.
* 12 नवंबर, 2008 को उन्हें "स्पोर्ट्स बिज़नस-रशमैन्स अवार्ड फॉर स्पोर्टस ईवेन्ट ईनोवेशन" पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
* 22 जनवरी, 2009 को उन्हें "CNBC बिज़नेस लीडर" पुरस्कार से सम्मानित किया गया.


इंडिया टूडे पत्रिका के अनुसार वे भारत के 20 सबसे शक्तिशाली लोगों में सूचीबद्ध हैं. उन्हें इसलिए सम्मिलित किया गया क्योंकि 2005 में बोर्ड में उनके शामिल होने के बाद से BCCI के राजस्व में सात गुना वृद्धि हुई तथा इसलिए भी क्योंकि "क्रिकेट में कोई भी उनके खिलाफ नहीं जाना चाहता". वह एक क्रिकेट प्रशासक के रूप में जाने जाते हैं! [१] 2008 अगस्त अंक की प्रमुख खेल पत्रिका स्पोर्ट्स प्रो द्वारा वैश्विक आंकड़ों के खेल से जुड़े पावर लिस्ट में उनकी गणना 17 नंबर पर की गई. उन्हें बेस्ट रेन मेकर (पैसा निर्माता) के रूप में किसी भी खेल के क्षेत्र में विश्व भर के खेल के इतिहास में स्थान मिला. इतने कम समय में वह एक ऐसे खेल प्रशासक बने जिन्होंने अपने संगठन के लिए चार अरब अमरीकी डॉलर जुटाया है. इतना सब कुछ उन्होंने अवैतनिक क्षमता में रहते हुए किया . माइक एटथरटन ने द टेलीग्राफ में अपने लेख में उन्हें क्रिकेट के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति के रूप में वर्णित किया है. टाइम मैगजिन्स जुलाई 2008, ने उन्हें 2008 के लिए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खेल कार्यकारी अधिकारियों की सूची में 16 नंबर पर रखा है. अक्टूबर 2008 अंक के अंतरराष्ट्रीय व्यापार पत्रिका बिज़नस वीक में ललित मोदी को पूरे विश्व में 25 सबसे शक्तिशाली खेल वैश्विक आंकड़ों की सूची में 19 नंबर पर स्थान मिला. ललित मोदी ने मोस्ट इनोवेटिव बिज़नस लीडर ऑफ़ इंडिया (भारत के सबसे नवप्रवर्तनशील व्यापारिक नेता) का NDTV पुरस्कार भी प्राप्त किया.

भारत की अग्रणी बिज़नस पत्रिका बिज़नस टूडे के नवंबर अंक ने अपने कवर पर मोदी को रखा और उसे भारत के सर्वश्रेष्ठ विपणक का नाम दिया. 31 दिसंबर की वार्षिक स्पोर्ट्ज़पावर (SportzPower) सूची 2008 में वह 1 नंबर पर रहे और DNA अखबार ने भारत में 50 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में उन्हें 17 वें स्थान पर क्रमित किया. भारत से स्थानांतरित करने के लिए सिर्फ तीन सप्ताह की सूचना में उन्होंने बहुत सफलतापूर्वक दक्षिण अफ्रीका में 2009 में IPL-2 को आयोजित किया.

खतरा और सुरक्षा

मार्च 2009 के अंत में मुंबई पुलिस ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील के गोली चलाने वाले आदमी रशीद मालाबारी को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ के दौरान उसने उजागर किया कि क्रिकेट के प्रमुख ललित मोदी, उनकी पत्नी मीनल और बेटे रूचिर की हत्या करने की योजना थी. इसी संदर्भ में सरकार की एक खुफिया एजेंसी ने छोटा शकील और उसके मालिक दाऊद इब्राहिम के बीच फोन पर हो रही बातचीत को सुना कि 4 हत्यारों को किराये पर लेकर मोदी और उनके परिवार की हत्या दक्षिण अफ्रीका या भारत में कर दी जाये. खुफिया ब्यूरो के इलेक्ट्रॉनिक निगरानी रिकॉर्ड से यह भी पता चला कि छोटा शकील ने अपने निशानेबाजों से कहा कि मोदी को मुंबई या दक्षिण अफ्रीका में खत्म कर दो. "उसको खत्म कर दो इंडिया या साउथ अफ्रीका में " यही आदेश है. इस धमकी का कारण यह है कि मोदी ने IPL 2 में पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ियों के खेलने पर प्रतिबंध लगाया था. ललित मोदी को सशस्त्र पुलिस सुरक्षा प्रदान की गयी है जो उनके घर की पहरेदारी करती है भले ही वह घर पर हों या न हों, उन्हें एक गैर श्रेणी पुलिस सुरक्षा कवर भी दी गई है जो उनके साथ घर के दरवाजे से बाहर भी सुरक्षा प्रदान करती है जिनमें एकाधिक सशस्त्र पुलिस वाले शामिल हैं जो उन्हें 24 घंटे उनके घर और बाहर जाते ही, उनके कार को पहरा देते हैं. लेकिन उनकी पत्नी मिनल और बेटा रुचिर जब बाहर निकलते हैं तो केवल 1 सशस्त्र पुलिस वाला ही उनके साथ होता है. मोदी का अपना निजी सुरक्षा बल 24 घंटे उनके घर की रखवाली करता है और मोदी के निजी अंगरक्षक हर समय उनकी, उनकी पत्नी और बेटे की रखवाली करते हैं. यह भी कहते सुना गया है कि IPL की सुरक्षा एजेंसी ने मोदी के आसपास की सुरक्षा को और भी मजबूत बना दिया है.

संघर्ष

2005 में, मोदी ने शरद पवार को एक प्रभावशाली नेता व राष्ट्रीय कैबिनेट मंत्री बताया, परिणामस्वरूप पूर्व भारतीय क्रिकेट सुप्रीमो और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया को बोर्ड ऑफ़ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया के चुनाव में अपने पद से हारना पड़ा .

जीवन परिवार

IPL खेलों के दौरान मोदी को कई बार अपने बेटे रूचिर के साथ देखा जाता है, लेकिन उनकी पत्नी मीनल और बेटी आलिया शायद ही उनके साथ इस खेल में देखी जातीं हैं . उनके बच्चे रूचिर (14) और आलिया (16) वर्तमान में अमेरिकन स्कूल ऑफ़ बॉम्बे में अध्ययन कर रहे हैं. वह मुंबई, जुहू बीच के उपनगर में अपने घर में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एक बहुत ही भव्य जीवन गुजार रहें हैं. मुंबई के वर्ली जैसे व्यापारिक क्षेत्र में भी उनका एक फ्लैट है.

अन्य सौदे

जब से मोदी BCCI में शामिल हुए उन्होंने बहुत सफलतापूर्वक BCCI के लिए निम्नलिखित सौदों को संपन्न किया:

* 4 साल के लिए सहारा ग्रुप के साथ टीम भारत के लिए टीम स्पोंसरशिप डील - 103 मिलियन डॉलर (415 करोड़) 20.12.05 को
* 4 साल के लिए नाइक के साथ टीम भारत के लिए टीम परिधान के प्रायोजन का सौदा - 53 करोड़ डॉलर (215 करोड़) 24.12.05 को
* 4 साल के लिए निम्बस के साथ मीडिया अधिकार सौदा - 612 मिलियन डॉलर 18.2.06 को
* 4 साल के लिए ज़ी के साथ विदेशों में मैच के लिए मीडिया अधिकार - 219 मिलियन डॉलर 7.4.06 को
* WSG के साथ BCCI के प्रायोजन का सौदा - 46 मिलियन डॉलर (173 करोड़) 27.8.07 को
* सोनी के साथ IPL मीडिया अधिकार सौदा - 1.26 अरब डॉलर 15.1.08 को
* विभिन्न दलों के साथ IPL टीम्स सेल - 723.6 मिलियन डॉलर 25.01.08 को
* वेब मीडिया अधिकार , वर्तमान मीडिया के सीधे प्रसार के लिए - 50 मिलियन डॉलर 18.4.08 को
* IPL टाइटल प्रायोजन और ग्राउंड प्रायोजकों को - 220 मिलियन डॉलर - मार्च, अप्रैल 2008
* IPL मीडिया अधिकार के लिये सोनी WSG के साथ फिर से समझौता - 1.26 अरब डॉलर से 2 अरब डॉलर 25.3.2009 को
(कुछ सूचनाएं विकिपीडीया से ली गयी हैं.)

विश्व का सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड.

एक आर्थिक पत्रिका 'मिन्ट' के साथ हुए साक्षात्कार में इन्डियन क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष ललित मोदी ने आई.पी.एल. के प्रसारण अधिकार और बी.सी.सी.आई. के आय बढाने के उपायों के विषय में बातचीत की.

मोदी ने कहा :

साधारण एकदिनी मैचों में हम सामान्यतया साधे आठ मिलियन धन बना लेते हैं और हमारा एक डालर चालीस रुपये नहीं बल्कि पैंतालीस रूपये के बराबर होता है. हमारे कॉन्ट्रैक्ट्स उस दिन के एक्स्चेंज रेट के आधार पर ही निर्धारित होते हैं.

सहारा, नाइके जैसे प्रायोजक हैं जो कि हर मैच का एक मिलियन के लगभग देते हैं. मैदान से होने वाली आय 1.6 मिलयन डालर से 1.7 मिलियन डालर प्रतिदिन के लगभग होता है.


यह एक बड़ा सच है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पास धन की एक बहुत बड़ी ताकत है. यह सब भारतीयों के द्वारा क्रिकेट को एक धर्म मान लेने के कारण ही संभव हुआ है.
(यह एक पुरानी खबर है जब ललित मोदी इन्डियन क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष थे.)

सावन की रुत हैं आ जा माँ (दुर्गा माँ वीडियो)

सावन की रुत हैं आ जा माँ,

हम झूला तुझे झूलायगें.





 फूलों से सजायेंगे तूझको,

मेंहदी हाथों में लगायेंगे.


2011 के विश्वकप के पूरे कार्यक्रम

यहाँ पर 2011 के विश्वकप के पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा दी हुई है.

ग्रुप मैच
Date Group Team 1 Team 2 Venue Time(GMT)

1. Saturday, February 19, 2011 B Bangladesh India Mirpur 8:30 D/N

2. Sunday, February 20, 2011 A New Zealand Kenya Chennai 4:00

3. Sunday, February 20, 2011 A Sri Lanka Canada Hambantota 9:00 D/N

4. Monday, February 21, 2011 A Australia Zimbabwe Ahmadabad 9:00 D/N

5. Tuesday, February 22, 2011 B England Netherlands Nagpur 9:00 D/N

6. Wednesday, February 23, 2011 A Pakistan Kenya Hambantota 9:00 D/N

7. Thursday, February 24, 2011 B South Africa West Indies Delhi 9:00 D/N

8. Friday, February 25, 2011 B Bangladesh Ireland Mirpur 3:30

9. Friday, February 25, 2011 A Australia New Zealand Nagpur 9:00 D/N

10. Saturday, February 26, 2011 A Pakistan Sri Lanka Colombo 9:00 D/N

11. Sunday, February 27, 2011 B India England Banglore 9:00 D/N

12. Monday, February 28, 2011 A Canada Zimbabwe Nagpur 4:00

13. Monday, February 28, 2011 B West Indies Netherlands Delhi 9:00 D/N

14. Tuesday, March 01, 2011 A Sri Lanka Kenya Colombo 9:00 D/N

15. Wednesday, March 02, 2011 B England Ireland Bangalore 9:00 D/N

16. Thursday, March 03, 2011 B South Africa Netherlands Mohali 4:00

17. Thursday, March 03, 2011 A Pakistan Canada Colombo 9:00 D/N

18. Friday, March 04, 2011 A New Zealand Zimbabwe Ahmadabad 4:00

19. Friday, March 04, 2011 B Bangladesh West Indies Mirpur 8:30 D/N

20. Saturday, March 05, 2011 A Australia Sri Lanka Colombo 9:00 D/N

21. Sunday, March 06, 2011 B South Africa England Chennai 4:00

22. Sunday, March 06, 2011 B India Ireland Bangalore 9:00 D/N

23. Monday, March 07, 2011 A Canada Kenya Delhi 9:00 D/N

24. Tuesday, March 08, 2011 A Pakistan New Zealand Kandy 9:00 D/N

25. Wednesday, March 09, 2011 B India Netherlands Delhi 9:00 D/N

26. Thursday, March 10, 2011 A Sri Lanka Zimbabwe Kandy 9:00 D/N

27. Friday, March 11, 2011 B West Indies Ireland Mohali 4:00

28. Friday, March 11, 2011 B Bangladesh England Chittagong 8:30 D/N

29. Saturday, March 12, 2011 B India South Africa Nagpur 9:00 D/N

30. Sunday, March 13, 2011 A New Zealand Canada Mumbai 4:00

31. Sunday, March 13, 2011 A Australia Kenya Bangalore 9:00 D/N

32. Monday, March 14, 2011 B Bangladesh Netherlands Chittagong 3:30

33. Monday, March 14, 2011 A Pakistan Zimbabwe Kandy 9:00 D/N

34. Tuesday, March 15, 2011 B South Africa Ireland Kolkata 9:00 D/N

35. Wednesday, March 16, 2011 A Australia Canada Bangalore 9:00 D/N

36. Thursday, March 17, 2011 B England West Indies Chennai 9:00 D/N

37. Friday, March 18, 2011 A Ireland Netherlands Kolkata 4:00

38. Friday, March 18, 2011 A Sri Lanka New Zealand Mumbai 9:00 D/N

39. Saturday, March 19, 2011 B Bangladesh South Africa Mirpur 3:30

40. Saturday, March 19, 2011 A Pakistan Australia Colombo 9:00 D/N

41. Sunday, March 20, 2011 A Zimbabwe Kenya Kolkata 4:00

42. Sunday, March 20, 2011 B India West Indies Chennai 9:00 D/N



क्वार्टर फाइनल:

1. Wednesday, March 23, 2011 TBC TBC Mirpur 9:30 D/N
2. Thursday, March 24, 2011 TBC TBC Colombo 10:00 D/N
3. Friday, March 25, 2011 TBC TBC Mirpur 9:30 D/N
4. Saturday, March 26, 2011 TBC TBC Ahmadabad 10:00 D/N





सेमी फाइनल:

1. Tuesday, March 29, 2011 TBC TBC Colombo 10:00 D/N
2. Wednesday, March 30, 2011 TBC TBC Mohali 10:00 D/N

मेगा फाइनल:

Saturday, April 02, 2011 TBC TBC Mumbai 10:00 D/N

तुम बसी हो कण कण अंदर माँ (वीडियो)

तुम बसी हो कण कण अंदर माँ,

हम ढुढंते रह गये मंदिर में.

 हम मूढमति हम अज्ञानी,

माँ सार तुम्हारा क्या जाने.


सावन की रुत हैं आ जा माँ

सावन की रुत हैं जा माँ
सावन की रुत हैं जा माँ, हम झूला तुझे झूलायगें
फूलों से सजायेंगे तूझको, मेंहदी हाथों में लगायेंगे....
सावन की रुत हैं जा माँ……





कोई भेंट करेगा चुनरी, कोई पहनायेगा चूडी,
माथे पे लगायेगा माँ, कोई भक्त तिलक सिंदूरी,
कोई लिये खडा है पायल, लाया है कोई कंगना,
जिन राहों से आयेंगी माँ तू भक्तों के अंगना,
हम पलके वहाँ बिछायेंगे ...
सावन की रुत हैं जा माँ……
माँ अंबुवा की डाली पे झूला भक्तों ने सजाया,
चंदन की बिछाई चौकी, श्रद्धा से तूझे बुलाया,
अब छोड ये आखँ मिचौली, जा मैया भोली,
हम तरस रहे है कब से सुनने को तेरी बोली,
कब तेरा दर्शन पायेंगे ....
सावन की रुत हैं जा माँ……
लाखों है रुप माँ तेरे चाहे जिस रुप में जा,
नैनों की प्यास बुझा जा बस एक झलक दिखला जा,
झूले पे तुझे बिठा के तूझे दिल का हाल सुनाके,
फिर मेवे और मिश्री का तुझे प्रेम से भोग लगाके
तेरे भवन पे छोड के आयेगे ......
सावन की रुत हैं जा
सावन की रुत हैं जा माँ, हम झूला तूझे झूलायगें हैं
फूलों से सजायेंगे तुझको, मेंहदी हाथों में लगायेंगे....
सावन की रुत हैं जा

चापलूस मंडली

Monday, October 1, 2012

जंगल में एक शेर रहता था। उसके चार सेवक थे चील, भेडिया, लोमडी और चीता। चील दूर-दूर तक उडकर समाचार लाती। चीता राजा का अंगरक्षक था। सदा उसके पीछे चलता। लोमडी शेर की सैक्रेटरी थी। भेडिया गॄहमंत्री था। उनका असली काम तो शेर की चापलूसी करना था। इस काम में चारों माहिर थे। इसलिए जंगल के दूसरे जानवर उन्हें चापलूस मंडली कहकर पुकारते थे। शेर शिकार करता। जितना खा सकता वह खाकर बाकी अपने सेवकों के लिए छोड जाया करता था। उससे मजे में चारों का पेट भर जाता।

एक दिन चील ने आकर चापलूस मंडली को सूचना दी  “भाईयो! सडक के किनारे एक ऊँट बैठा हैं।”

भेडिया चौंका  “ऊँट! किसी काफिले से बिछुड गया होगा।”

 चीते ने जीभ चटकाई  “हम शेर को उसका शिकार करने को राजी कर लें तो कई दिन दावत उडा सकते हैं।”

लोमडी ने घोषणा की  “यह मेरा काम रहा।”

लोमडी शेर राजा के पास गई और अपनी जुबान में मिठास घोलकर बोली  “महाराज, दूत ने खबर दी है कि एक ऊँट सडक किनारे बैठा हैं। मैंने सुना हैं कि मनुष्य के पाले जानवर का मांस का स्वाद ही कुछ और होता हैं। बिल्कुल राजा-महाराजाओं के काबिल। आप आज्ञा दें तो आपके शिकार का ऐलान कर दूं?”

शेर लोमडी की मीठी बातों में आ गया और चापलूस मंडली के साथ चील द्वारा बताई जगह जा पहुंचा। वहां एक कमजोर-सा ऊँट सडक किनारे निढाल बैठा था। उसकी आँखें पीली पड चुकी थीं। उसकी हालत देखकर शेर ने पूछा “क्यों भाई तुम्हारी यह हालात कैसे हुई?”

ऊँट कराहता हुआ बोला  “जंगल के राजा! आपको नहीं पता इंसान कितना निर्दयी होता हैं। मैं एक ऊँटो के काफिले में एक व्यापार का माल ढो रहा था। रास्ते में मैं बीमार पड गया। माल ढोने लायक नहीं उसने मुझे यहां मरने के लिए छोड दिया। आप ही मेरा शिकार कर मुझे मुक्ति दीजिए।”

ऊँट की कहानी सुनकर शेर को दुख हुआ। अचानक उसके दिल में राजाओं जैसी उदारता दिखाने की जोरदार इच्छा हुई। शेर ने कहा  “ऊँट, तुम्हें कोई जंगली जानवर नहीं मारेगा। मैं तुम्हें अभय देता हूं। तुम हमारे साथ चलोगे और उसके बाद हमारे साथ ही रहोगे।”

चापलूस मंडली के चेहरे लटक गए।

भेडिया फुसफुसाया “ठीक है। हम बाद में इसे मरवाने की कोई तरकीब निकाल लेंगे। फिलहाल शेर का आदेश मानने में ही भलाई हैं।”

 इस प्रकार ऊँट उनके साथ जंगल में आया। कुछ ही दिनों में हरी घास खाने व आरम करने से वह स्वस्थ हो गया। शेर राजा के प्रति वह ऊँट बहुत कॄतज्ञ हुआ। शेर को भी ऊँट का निस्वार्थ प्रेम और भोलापन भाने लगा। ऊँट के तगडा होने पर शेर की शाही सवारी ऊँट के ही आग्रह पर उसकी पीठ पर निकलने लगी लगी वह चारों को पीठ पर बिठाकर चलता।

एक दिन चापलूस मंडली के आग्रह पर शेर ने हाथी पर हमला कर दिया। दुर्भाग्य से हाथी पागल निकला। शेर को उसने सूंड से उठाकर पटक दिया। शेर उठकर बच निकलने में सफल तो हो गया, पर उसे चोंटें बहुत लगीं। शेर लाचार होकर बैठ गया। शिकार कौन करता? कई दिन न शेर  ने कुछ खाया और न सेवकों ने। कितने दिन भूखे रहा जा सकता हैं?

लोमडी बोली  “हद हो गई। हमारे पास एक मोटा ताजा ऊँट हैं और हम भूखे मर रहे हैं।”

चीते ने ठंडी साँस भरी  “क्या करें? शेर ने उसे अभयदान जो दे रखा हैं। देखो तो ऊँट की पीठ का कूबड कितना बडा हो गया हैं। चर्बी ही चर्बी भरी हैं इसमें।”

 भेडिए के मुंह से लार टपकने लगी  “ऊँट को मरवाने का यही मौका हैं दिमाग लडाकर कोई तरकीब सोचो।”

लोमडी ने धूर्त स्वर में सूचना दी  “तरकीब तो मैंने सोच रखी हैं। हमें एक नाटक करना पडेगा।”

सब लोमडी की तरकीब सुनने लगे। योजना के अनुसार चापलूस मंडली शेर के पास गई। सबसे पहले चील बोली  “महाराज, आपको भूखे पेट रहकर मरना मुझसे नहीं देखा जाता। आप मुझे खाकर भूख मिटाइए।”

 लोमडी ने उसे धक्का दिया  “चल हट! तेरा मांस तो महाराज के दांतों में फँसकर रह जाएगा। महाराज, आप मुझे खाइए।”

 भेडिया बीच में कूदा  “तेरे शरीर में बालों के सिवा हैं ही क्या? महाराज! मुझे अपना भोजन बनाएँगे।”

अब चीता बोला  “नहीं! भेडिए का मांस खाने लायक नहीं होता। मालिक, आप मुझे खाकर अपनी भूख शांत कीजिए।”

 चापलूस मंडली का नाटक अच्छा था। अब ऊँट को तो कहना ही पडा  “नहीं महाराज, आप मुझे मारकर खा जाइए। मेरा तो जीवन ही आपका दान दिया हुआ है। मेरे रहते आप भूखों मरें, यह नहीं होगा।”

चापलूस मंडली तो यहीं चाहती थी। सभी एक स्वर में बोले  “यही ठीक रहेगा, महाराज! अब तो ऊँट खुद ही कह रहा हैं।”

चीता बोला  “महाराज! आपको संकोच हो तो हम इसे मार दें?”

 चीता व भेडिया एक साथ ऊँट पर टूट पडे और ऊँट मारा गया।

 सीखः चापलूसों की दोस्ती हमेशा खतरनाक होती हैं।

आफिस में पहला दिन और मेहनती संता !!

Wednesday, September 12, 2012



संता सिंह की नई नौकरी लगी. पहले दिन संता ने बहुत देर तक काम किया. संता का बॉस उससे बहुत खुश हुआ.

बॉस : कल तुमने देर रात तक क्या किया ?

संता : कुछ नहीं बॉस कीबोर्ड में अल्फाबेट्स क्रम में नहीं थे, बस उसे ही ठीक कर रहा था.


संता और ओबामा साथ-साथ !!



संता सिंह ओबामा की ओर से चुनाव में मदद कर रहे थे.

रास्ते में उनका ट्रक खराब हो गया. ओबामा ने ट्रक ले जाने के लिए एक दूसरे ट्रक की व्यवस्था की और ट्रक को खींचकर गैराज ले जाने लगे.

संता सिंह को ट्रक को जाते देख जोर-जोर से हंसने लगा.

ओबामा ने गुस्से में पूछा : कहीं तो पागल तो नहीं न हो गया.

बंता ने हंसते हुए जवाब दिया : ओए नहीं यार ! ऐसा पहले बार देखा है कि दो ट्रक मिलकर एक रस्सी को ले जा रहे हैं.

वर्ड वेरिफिकेशन क्या है और कैसे हटायें ?

अक्सर पुराने blogger नए ब्लॉगरों को नसीहत देते हुए मिल जाते हैं कि भइया ये word verification हटा लीजिये, ताकि हम ब्लॉगरों को comments देने में आसानी रहे.

नया blogger परेशान.
वह सोच में पड़ जाता है -
भगवान्, ये कौन सी बला है !!
ये मैंने कौन सी गलती की, जो ये मुझे टोक रहे हैं !!

आइये जानें word verification (वर्ड वेरिफिकेशन) क्या है ?
जब हम ब्लॉगर या ब्लॉगस्पॉट (blogger या blogspot) पर ब्लॉग बनाते हैं तो यह word verification सभी के ब्लॉग में लगा रहता है. इससे यह समस्या होती है कि जब कोई comment देने के लिए आता है तो उसे कुछ अक्षरों को टाइप करना पड़ता है. यह नीचे इस चित्र में देखें.


यहाँ पर comment देने के साथ-साथ SSINERAC और 172 ये अक्षर टाइप करना पड़ेगा.


जो किसी को भी अच्छा नहीं लगता है.

word verification (शब्द सत्यापन) कैसे हटायें ?



इसे हटाने का तरीका बहुत ही आसान सा है,

इसके लिए आप अपने ब्लॉग के डैशबोर्ड (dashboard) में जाएँ, फ़िर  सेटिंग्स
, फ़िर 'पोस्ट और टिप्पणियां' टैब में {शब्‍द सत्‍यापन दिखाएं ?} नीचे से तीसरा प्रश्न है ,
उसमें 'yes' पर tick है, उसे आप 'no' कर दें और फिर ऊपर दाहिने कोने का लाल बटन 'सेटिंग्स सहेजें' क्लिक कर दें. बस काम हो गया.



एक सज्जन ने mail किया है कि लोग कहते हैं कि वर्ड वेरिफिकेशन (word verification) हटाइये.

जब है ही नहीं तो कैसे हटायें !!

मज़ेदार सवाल है कि जो चीज़ है ही नहीं उसे कैसे हटायें. :)
दरअसल होता ये है कि जब हम अपने ही blog पर comment लिख रहे होते हैं तो वह हमें नहीं दिखाई पड़ता है, पर दूसरों के लिए उपस्थित होता है.

यदि आप log out करके अपने ही blog पर comment दें तो वह आपको भी दिखेगा.

घुँघरू की तरह बजता ही रहा हूँ मैं

Monday, September 10, 2012

  • Movie: Chor Machaye Shor
  • Singer(s): Kishore Kumar
  • Music Director: Ravindra Jain
  • Lyricist: Ravindra Jain
  • Actors/Actresses:
  • Year/Decade: 1974, 1970s

घुँघरू की तरह बजता ही रहा हूँ मैं
कभी इस पग में कभी उस पग में बँधता ही रहा हूँ मैं
घुँघरू की तरह ...
कभी टूट गया कभी तोड़ा गया
सौ बार मुझे फिर जोड़ा गया
यूँ ही टूट-टूट के, फिर जुट-जुट के
बजता ही रहा हूँ मैं
घुँघरू की तरह ...
मैं करता रहा औरों की कही
मेरे मन की ये बात मन ही में रही
है ये कैसा गिला जिसने जो कहा
करता ही रहा हूँ मैं
घुँघरू की तरह ...
अपनों में रहे या ग़ैरों में
घुँघरू की जगह तो है पैरों में
कभी मन्दिर में कभी महफ़िल में
सजता ही रहा हूँ मैं
घुँघरू की तरह ...

आप जब मेरे सपनों में आते हैं...

Thursday, August 23, 2012




आप जब मेरे सपनों में आते हैं मुझे बस दो ही लाइन याद आती है...

भूत पिशाच निकट नहीं आवे,

महावीर जब नाम सुनावें.

एसएमएस एक बीमारी है !!



एसएमएस एक बीमारी है ,

जो वक्त को बीमार कर रही है.

आओ मिलकर कसम खाएं कि इस बीमारी को खत्म कर देंगे.

एक कॉल रोज आप करो बाकी मिसकॉल हम करेंगे.

लैला मरने वाली है मजनू के प्यार में !!



लैला को मजनू का एसएमएस नहीं आया ,

लैला ने 2 दिन से खाना नहीं खाया ।

लैला मरने वाली है मजनू के प्यार में ,

और मजनू बैठा है एसएमएस फ्री होने के इंतजार में ॥

क्योंकि जब तुम नाराज होते हो.......



जब तुम हंसते हो तो लगता है इंसान पहले बंदर था.

देखो नाराज मत होना क्योंकि जब तुम नाराज होते हो.......

तो ऐसा लगता कि इंसान आज भी बंदर है.

स्माइल प्लीज़ .

भाईसाब भारत का झंडा देना !

Wednesday, August 22, 2012



सन्ता दुकानदार से : भाईसाब भारत का झंडा देना.

दुकानदार एक झंडा निकाल कर देता है.

सन्ता : अरे इसमें और कलर दिखाओ.

बहिनजी, क्या आप मुझसे शादी करेंगी !!



संता : डार्लिंग ! क्या तुम मुझसे शादी करोगी ?

लड़की : तमीज से बात करो.

संता : बहिनजी, क्या आप मुझसे शादी करेंगी !!

जब आपको छींक आए तो समझना मैंने आपको याद किया



सैफ : मेरी पत्नी ने कहा था कि जब आपको छींक आए तो समझना मैंने आपको याद किया है, और तुम मेरे पास चले आना.

शाहरुख : तो क्या हुआ ?

अपनी पत्नी के पास चले जाओ.

सैफ : लेकिन यार, मेरी पत्नी का तो देहांत हो गया है.

अभिषेक बच्चन की शादी !!



शाहिद : यार ये बताओ शादी के बाद जिंदगी में क्या बदलाव आया है ?

अभिषेक : कुछ नहीं बस शादी के पहले तन्हाई काटने को दौड़ती थी और अब बीवी.

शाहिद और करीना का रोमांस !!



शाहिद : तुम गाना बहुत अच्छा गाती हो.

करीना : नहीं, मैं तो सिर्फ बाथरूम सिंगर हूं...

शाहिद : तो बुलाओ ना कभी, महफिल जमाते हैं.

संजू बाबा की सलमान को सलाह



सलमान : संजय भाई, मेरे समझ में नहीं आता कि ड्रिंकिंग और ड्राइविंग साथ-साथ क्यों नहीं कर सकते हैं ?

संजय : क्योंकि स्पीड ब्रेकर आने पर गिलास गिर सकता है.

कुमार सानू और सोनू निगम शीर्षासन में !!



कुमार सानू और सोनू निगम गाना गा रहे थे.

सानू खड़े हो कर गाना गा रहे थे और सोनू शीर्षासन में गाना गा रहे थे.

तभी वहां से राकेश रोशन गुजरे और

उन्होंने सानू से पूछा : भई ये सिर के बल खड़ा होकर गाना क्यों गा रहा है !!

सानू : अरे अंकल इतना भी नहीं समझे ये मैं साइड ए गा रहा हूं और ये साइड बी.

क्या तुम मुझे शादी के बाद भी प्यार करोगे !!




लड़की , प्रेमी सेः क्या तुम मुझे प्यार करते हो ?

लड़काः बिल्कुल जानेमन.

लड़कीः क्या तुम मुझे शादी के बाद भी प्यार करोगे ?

लड़काः ये तुम्हारे पति की इच्छा पर निर्भर है.

अगर वो चाहेगा तो , मैं जरूर प्यार करूंगा.

तुम मेरी फोटो क्यों ले जाते हो !!



प्रेमिका : जब भी तुम बाहर जाते हो तो मेरी फोटो क्यूं ले जाते हो ?

प्रेमी : मुझे जब भी कोई प्रॉब्लम होती है तो तुम्हारी फोटो देख लेता हूँ.

प्रेमिका : सच, क्या मैं तुम्हारे लिए इतनी लकी हूं,

तो क्या तुम्हारी प्राब्लम साल्व हो जाती है ?

प्रेमी : एकदम, क्योंकि तुझसे बड़ी तो कोई प्रॉब्लम तो है ही नहीं !

सारे फसाद की जड़ तू ही है !



पति पत्नी से : जब मेरी फैक्टरी में आग लगी तो तुम मेरे साथ रहीं.

जब मेरा घर बिका तब भी तुम मेरे साथ थीं.

और तो और , जब मैं सड़क पर आ गया तब भी तुम ही मेरे साथ थीं.

अब मैं समझा.......................

सारे फसाद की जड़ तू ही है !

पिछले 12 साल से तुम मेरा खून जो चूस रही हो !!



एक बार एक पत्नी, अपना और पति का ब्लड ग्रुप देख रही थी,

और फ़िर चहकते हुए पति से बोली - अरे वाह ! एजी ओजी सुनिए जी, आपका और मेरा ब्लड ग्रुप तो एक ही है.

पति : होगा क्यों नहीं, पिछले 12 साल से तुम मेरा खून जो चूस रही हो.

पति की तारीफ़ कितनी महंगी पड़ सकती है !!



ए जी, आप दुनिया में सबसे प्यारे हैं...






अरे सच में...





आपको यकीन नहीं ...





अच्छा बाबा ! सूरज की कसम !





हाय दैया...ये अंधेरा कैसे हो गया... ?

आदमी अगले जन्म में गधा बनता है !!



पति : फिर वही बैंगन का भुर्ता.

तुम्हें शायद मालूम नहीं कि ज्यादा बैंगन खाने से आदमी अगले जन्म में गधा बनता है.

पत्नी : यह बात तुम्हें पिछले जन्म में सोचनी चाहिए थी.

डार्लिंग ! अगर मैं मर गया तो ...



पत्नी : एजी, अगर मैं मर गई तो क्या तुम दूसरी शादी करोगे !

पति : नहीं डार्लिंग, एक समझदार इंसान एक ही गलती को दुबारा नहीं दोहराता है.

अच्छा तुम बताओ, क्या तुम मेरे मरने के बाद दूसरी शादी करोगी ?

पत्नी : शायद हां, देखो तुम्हें तो पता ही है कि मुझे अकेलेपन से कितनी नफ़रत है.

पति : क्या तुम उसे मेरी कुर्सी पर बैठने दोगी ?

पत्नी : हां , बिल्कुल.

पति : क्या तुम मेरी कार भी उसे चलाने दोगी ?

पत्नी : हां शायद.

पति : क्या तुम मेरा वो महंगा वाला सूट भी उसे दे दोगी ?

पत्नी : नहीं. वो उसे फिट नहीं आएगा.

पति sms, पत्नी रिंगटोन !



पत्नी अपने पति से : अगर तुम एसएमएस होते तो मैं तुम्हें अपने मोबाइल में सेव करती.

पति : अगर तुम भी रिंगटोन होती तो मैं भी तुम्हें हर हफ्ते चेंज करता.

केवल पुरुषों के लिए



पुरुषों के लिए कुछ महत्वपूर्ण चीजें -

1. एक ऎसी औरत का होना जरूरी है जो घर के काम करे, जब-तब खाना पकाए, साफ-सफाई करे और नौकरी भी करे.

2. एक ऎसी औरत जो आपका मनोरंजन करे और आपका ख़ास ख़याल भी रखे.

3. एक ऐसी औरत जिस पर आप भरोसा कर सके और जो आपसे झूठ भी न बोले.

4. एक ऎसी औरत जो आपके साथ रहना पसंद करे, जो सिर्फ़ आप पर ही मरे.

5. और सबसे से ज्यादा जरूरी चीज़ है कि ये चारों औरतें एक-दूसरे को न जानती हों.

मेरी प्यारी ! 100 किसेज़ भेज रहा हूं


बार डांसरों पर पैसे उड़ाने के बाद पति ने पत्नी को लिखा : मेरी प्यारी , मैं इस महीने पैसे नहीं भेज सकता इसलिए 100 किसेज़ भेज रहा हूं.

पत्नी ने जवाब दिया : मेरे सुहाग, 100 किसेज़ भेजने के लिए धन्यवाद.

मैं आपको पूरे महीने का हिसाब भेज रही हूं --

१. दूधवाला दो किस में महीने भर का दूध देने को तैयार है.

२. बिजली वाले को सात किसिस में समझा लिया है.

३. मकानमालिक रोज आता है और भाड़े के बदले दो-तीन किस ले जाता है.

४. सुपरमार्केट का मालिक सिर्फ किस से नहीं मान रहा है, उसे दूसरी आयटम्स भी देनी होंगी.

५. बाकी खर्च - 40 किसिस आप मेरी चिंता मत करें.

मेरे पास अभी भी 35 किस बैलेंस हैं, मैं उनसे महीने भर का काम चला लूंगी.

आपका चपरासी बहुत भ्रष्ट है !!



एक व्यक्ति ने एक ऑफिसर से शिकायत की : आपका चपरासी बहुत भ्रष्ट है.

मैंने कहा साहब से मिलना है , तो कहने लगा सौ रुपये निकालो.

अफसर : तो आपने उन्हें सौ रुपये दिए ?

व्यक्ति: जी बिल्कुल नहीं , मैंने उसे एक रुपया भी नहीं दिया.

अफसर: जब आप मेरे चपरासी को एक रुपया भी नहीं दे सकते , तो आप से क्या उम्मीद की जा सकती है.

वो क्या बेवकूफी थी, हां !!


एक आदमी ने अपने दरवाज़े पर एक दस्तक सुनी.

उसने खोलकर देखा और वहां कोई नहीं था. उसने इधर उधर देखा और आखिरकार पाया कि एक छोटा सा घोंघा दरवाज़े पर बैठा था.

उसने उसे उठाया और सड़क के पार दूर फेंक दिया.

एक साल बाद उसने अपने दरवाजे पर एक दस्तक सुनी. उसने खोलकर देखा और वहां कोई नहीं था. उसने इधर उधर देखा और आखिरकार पाया कि एक छोटा सा घोंघा दरवाज़े पर बैठा था.

घोंघे ने पूछा "वो क्या बेवकूफी थी, हां !!"

मुझे बहुत ही गंभीर बीमारी है !!


मरीज : डॉक्टर साहब, मुझे बहुत ही गंभीर बीमारी है, मैं बिल्कुल कुछ भी याद नहीं रख पाता, यहाँ तक कि जो अभी-अभी कहा है वह भी याद नहीं रख पाता. क्या करुँ ?
डॉक्टर : आप को अपनी इस समस्या के बारे में सबसे पहले कब पता चला ?
मरीज़ : कौन सी समस्या ?

शादी के 15 साल बाद......


ग्राहक : मैं अपनी पत्नी की सालगिरह पर कोई उपहार देना चाहता हूं.
दुकानदार : आपकी शादी को कितने साल हो गए हैं ?
ग्राहक : 15 साल.
दुकानदार : सामने वाली दुकान पर चले जाइए, आधी कीमत पर सामान वहीं मिलता है.

मेरी बीवी होटल की खिड़की से कूदने वाली है !!



पति होटल मैनेजर से : जल्दी चलो , मेरी बीवी होटल की खिड़की से कूदने वाली है.

होटल मैनेजर : लेकिन इसमें मैं क्या कर सकता हूं.

पति : अरे यार , खिड़की नहीं खुल रही है.

फिटनेस का राज़



हाल ही में हमारे पड़ोस में एक बूढ़े सज्जन रहने के लिए आए. काफी खुशमिज़ाज और जवांदिल लगते थे.

एक दिन मैंने उनसे पूछा, ' आप उम्र के लिहाज से काफी तंदुरुस्त और खुश दिखते हैं . आपकी फिटनेस का राज़ क्या है ?'

उन्होंने जवाब दिया , ' मैं रोज तीन पैकेट सिगरेट पीता हूं. शाम को दारू और बढ़िया मसालेदार खाना खाता हूं.

और हां , व्यायाम तो मैं कभी नहीं करता.

मैंने फिर पूछा , ' वैसे आपकी उम्र क्या होगी ?'

जवाब आया , ' 24 साल. '

हाथ चूम सकता हूं !!




लड़का : क्या मैं आपका हाथ चूम सकता हूं ?

लैला : क्यों लल्लू , मेरे होठों पर क्या कांटे लगे हैं ?

आम के पेड़ पर सेब कब से होने लगे !!!



एक बार संता आम के पेड़ पर चढ़ रहा था, तभी उधर से गुजर रहे

बंता ने पूछा : ओये पेड़ पर क्यों चढ़ रहा है ?

संता : सेब खाने के लिए.

बंता : अरे खोते ! आम के पेड़ पर सेब कब से होने लगे !!!

संता : इसीलिए तो सेब लेकर चढ़ रहा हूँ.

Lorem

Please note: Delete this widget in your dashboard. This is just a widget example.

Ipsum

Please note: Delete this widget in your dashboard. This is just a widget example.

Dolor

Please note: Delete this widget in your dashboard. This is just a widget example.