Lorem

Delete this widget in your dashboard. This is just an example.

Ipsum

Delete this widget in your dashboard. This is just an example.

Dolor

Delete this widget in your dashboard. This is just an example.
 

आफिस में पहला दिन और मेहनती संता !!

Wednesday, September 12, 2012



संता सिंह की नई नौकरी लगी. पहले दिन संता ने बहुत देर तक काम किया. संता का बॉस उससे बहुत खुश हुआ.

बॉस : कल तुमने देर रात तक क्या किया ?

संता : कुछ नहीं बॉस कीबोर्ड में अल्फाबेट्स क्रम में नहीं थे, बस उसे ही ठीक कर रहा था.


संता और ओबामा साथ-साथ !!



संता सिंह ओबामा की ओर से चुनाव में मदद कर रहे थे.

रास्ते में उनका ट्रक खराब हो गया. ओबामा ने ट्रक ले जाने के लिए एक दूसरे ट्रक की व्यवस्था की और ट्रक को खींचकर गैराज ले जाने लगे.

संता सिंह को ट्रक को जाते देख जोर-जोर से हंसने लगा.

ओबामा ने गुस्से में पूछा : कहीं तो पागल तो नहीं न हो गया.

बंता ने हंसते हुए जवाब दिया : ओए नहीं यार ! ऐसा पहले बार देखा है कि दो ट्रक मिलकर एक रस्सी को ले जा रहे हैं.

वर्ड वेरिफिकेशन क्या है और कैसे हटायें ?

अक्सर पुराने blogger नए ब्लॉगरों को नसीहत देते हुए मिल जाते हैं कि भइया ये word verification हटा लीजिये, ताकि हम ब्लॉगरों को comments देने में आसानी रहे.

नया blogger परेशान.
वह सोच में पड़ जाता है -
भगवान्, ये कौन सी बला है !!
ये मैंने कौन सी गलती की, जो ये मुझे टोक रहे हैं !!

आइये जानें word verification (वर्ड वेरिफिकेशन) क्या है ?
जब हम ब्लॉगर या ब्लॉगस्पॉट (blogger या blogspot) पर ब्लॉग बनाते हैं तो यह word verification सभी के ब्लॉग में लगा रहता है. इससे यह समस्या होती है कि जब कोई comment देने के लिए आता है तो उसे कुछ अक्षरों को टाइप करना पड़ता है. यह नीचे इस चित्र में देखें.


यहाँ पर comment देने के साथ-साथ SSINERAC और 172 ये अक्षर टाइप करना पड़ेगा.


जो किसी को भी अच्छा नहीं लगता है.

word verification (शब्द सत्यापन) कैसे हटायें ?



इसे हटाने का तरीका बहुत ही आसान सा है,

इसके लिए आप अपने ब्लॉग के डैशबोर्ड (dashboard) में जाएँ, फ़िर  सेटिंग्स
, फ़िर 'पोस्ट और टिप्पणियां' टैब में {शब्‍द सत्‍यापन दिखाएं ?} नीचे से तीसरा प्रश्न है ,
उसमें 'yes' पर tick है, उसे आप 'no' कर दें और फिर ऊपर दाहिने कोने का लाल बटन 'सेटिंग्स सहेजें' क्लिक कर दें. बस काम हो गया.



एक सज्जन ने mail किया है कि लोग कहते हैं कि वर्ड वेरिफिकेशन (word verification) हटाइये.

जब है ही नहीं तो कैसे हटायें !!

मज़ेदार सवाल है कि जो चीज़ है ही नहीं उसे कैसे हटायें. :)
दरअसल होता ये है कि जब हम अपने ही blog पर comment लिख रहे होते हैं तो वह हमें नहीं दिखाई पड़ता है, पर दूसरों के लिए उपस्थित होता है.

यदि आप log out करके अपने ही blog पर comment दें तो वह आपको भी दिखेगा.

घुँघरू की तरह बजता ही रहा हूँ मैं

Monday, September 10, 2012

  • Movie: Chor Machaye Shor
  • Singer(s): Kishore Kumar
  • Music Director: Ravindra Jain
  • Lyricist: Ravindra Jain
  • Actors/Actresses:
  • Year/Decade: 1974, 1970s

घुँघरू की तरह बजता ही रहा हूँ मैं
कभी इस पग में कभी उस पग में बँधता ही रहा हूँ मैं
घुँघरू की तरह ...
कभी टूट गया कभी तोड़ा गया
सौ बार मुझे फिर जोड़ा गया
यूँ ही टूट-टूट के, फिर जुट-जुट के
बजता ही रहा हूँ मैं
घुँघरू की तरह ...
मैं करता रहा औरों की कही
मेरे मन की ये बात मन ही में रही
है ये कैसा गिला जिसने जो कहा
करता ही रहा हूँ मैं
घुँघरू की तरह ...
अपनों में रहे या ग़ैरों में
घुँघरू की जगह तो है पैरों में
कभी मन्दिर में कभी महफ़िल में
सजता ही रहा हूँ मैं
घुँघरू की तरह ...

Lorem

Please note: Delete this widget in your dashboard. This is just a widget example.

Ipsum

Please note: Delete this widget in your dashboard. This is just a widget example.

Dolor

Please note: Delete this widget in your dashboard. This is just a widget example.