Lorem

Delete this widget in your dashboard. This is just an example.

Ipsum

Delete this widget in your dashboard. This is just an example.

Dolor

Delete this widget in your dashboard. This is just an example.
 

मास जून सन् 2011 June Calender Hindi Panchang

Monday, June 24, 2013

ज्येष्ठ कृष्ण 30 से आषाढ़ कृष्ण 14 तक.
दिनाँक 16 से आषाढ़ मास प्रारम्भ,
विक्रम सम्वत् 2068.



व्रत एवं पर्व
1 जून: स्नान-दान-श्राद्ध की ज्येष्ठी अमावस्या, भावुका अमावस, करिदिन, शनि जयंती, वटसावित्री अमावस्या (बरगदाही अमावस) व्रत, पाक्षिक प्रतिक्रमण (श्वेत.जैन), दादा भाई नौरोजी स्मृति दिवस
2 जून: 10 दिन का गंगा दशहरा-स्नान प्रारंभ (दशाश्वमेध घाट, वाराणसी), करवीर व्रत, रोहिणी व्रत (जैन), Holy Thursday (Christian)
3 जून: नवीन चन्द्र-दर्शन, व्यतिपात महापात दिन 2.40 से शेषरात्रि 5.04 बजे तक
4 जून: रम्भा तृतीया व्रत, लवण तृतीया, महाराणा प्रताप जयंती, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का उर्स शुरू (अमजमेर), छत्रसाल जयंती
5 जून: रविवती वरदविनायक चतुर्थी व्रत, उमा चतुर्थी (बंगाल, उड़ीसा), विश्व पर्यावरण दिवस, Ascension Sunday (Christian)
6 जून: महादेव-विवाह (उड़ीसा), श्रुति पंचमी (जैन)
7 जून: अरण्य षष्ठी, विंध्यवासिनी महापूजा, स्कन्द (कुमार) षष्ठी व्रत, जमाई षष्ठी (बंगाल), शीतला षष्ठी (उड़ीसा),साईं टेऊँराम पुण्यतिथि
8 जून: बड़पूजा (भिण्ड), Shabuoth (Jewish)
9 जून: श्रीदुर्गाष्टमी व्रत, श्रीअन्नपूर्णाष्टमी व्रत, धूमावती महाविद्या जयंती, ज्येष्ठाष्टमी (जम्मू-कश्मीर), मेला क्षीर भवानी (कश्मीर), बिरसा मुण्डा शहीद दिवस (झारखण्ड)
10 जून: श्रीमहेश नवमी (माहेश्वरी समाज), दृष्टिदान दिवस
11 जून: गंगा दशमी-गंगा दशहरा का मुख्य स्नान, हरिद्वार में मेला, सेतुबन्ध रामेश्वर प्रतिष्ठा दिवस, बटुकभैरव जयंती, आचार्य श्रीराम शर्मा की पुण्यतिथि
12 जून: निर्जला एकादशी व्रत, भीमसेनी एकादशी, श्री काशीविश्वनाथ कलशयात्रा (वाराणसी), रुक्मिणी विवाह (उड़ीसा), गायत्री जयंती (मतान्तर से), Whit Sunday Pentecost (Christian)
13 जून: चम्पक द्वादशी, त्रिविक्रम द्वादशी, श्यामबाबा द्वादशी, मेला खाटूश्याम, गौतमेश्वर-दर्शन (काशी), सोम-प्रदोष व्रत, वटसावित्री व्रतारंभ (मिथिलां., मालवा, गुजरात, द.भा.), ऊधम सिंह शहीद दिवस
14 जून: छत्रपति शिवाजी राज्याभिषेक दिवस, शिवराज शक संवत् 338 प्रारंभ, चम्पक चतुर्दशी
15 जून: स्नान-दान-व्रत की ज्येष्ठी पूर्णिमा, वटसावित्री पूर्णिमा, देव-स्नान पूर्णिमा (बंगाल, उड़ीसा), बिल्वत्रिरात्र प्रारंभ, सरयू जयंती (अयोध्या), कबीर जयंती, जिनवर व्रत पूर्ण (जैन), खग्रास चन्द्रग्रहण रात्रि 11.53 से 3.33 बजे तक, ग्रहण का सूतक दोपहर 2.53 बजे से, मिथुन-संक्रान्ति सायं 4.26 बजे, संक्रान्ति का पुण्यकाल सायं 4.26 बजे से सूर्यास्त तक, राजस संक्रान्ति (उड़ीसा), पाक्षिक प्रतिक्रमण (श्वेत.जैन)
16 जून: हजरत अली जन्मदिवस (मुस.), उर्स बहराइच
18 जून: महारानी लक्ष्मीबाई बलिदान दिवस
19 जून: रविवती संकष्टी श्रीगणेश चतुर्थी व्रत, Father’s Day, Trinity Sunday (Christian)
20 जून: कोकिला पंचमी (जैन), नाग पूजा (बंगाल), सौराठ ससौला वैवाहिक सभा प्रारंभ (मिथिलांचल)
21 जून: सूर्य सायन कर्क में रात्रि 10.48 बजे, सौर वर्षा ऋतु प्रारंभ
22 जून: सूर्य आद्र्रा में सायं 4.06 बजे, कामाख्या देवी की अम्बुवाची प्रवृत्ति (असम)
23 जून: कालाष्टमी व्रत, शीतलाष्टमी - बसौड़ा, भलभलाष्टमी, बोहराष्टमी, डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस, Corpus Christi (Christian)
25 जून: कामाख्या देवी की अम्बुवाची निवृत्ति (असम)
27 जून: योगिनी एकादशी व्रत, देवरहा बाबा समाधि दिवस, मधुमेह जागृति दिवस
28 जून: भौम-प्रदोष व्रत, व्यतिपात महापात रात्रि 10.44 बजे से
29 जून: मासिक शिवरात्रि व्रत, व्यतिपात महापात रात्रि 11.21 बजे तक, सौराठ ससौला वैवाहिक सभा समाप्त, रोहिणी व्रत (जैन)
30 जून: श्राद्ध की अमावस्या, पाक्षिक प्रतिक्रमण (श्वेत.जैन), शब-ए-मिराज (मुस.)

जब बेचारी मान्यता को संजय दत्त ने डरा दिया !!



संजय अपनी बीएमडब्ल्यू कार में मान्यता के साथ घूम रहा था.

कुछ देर बाद वह बोला, जान मैंने तुमसे एक बात छिपाई है , मैं पहले से शादीशुदा हूं.

मान्यता : ओह, तुमने तो डरा दिया, मैं समझी कि बीएमडब्ल्यू तुम्हारी नहीं है.

मेरी बीवी से दूर रहो !!



सैफ अली खान को एक मैसेज आया, पढ़ कर वाSSSS................ओ, वाSSSS.............ओ करने लगा.

पास ही खड़े शाहरुख़ खान ने पूछा : क्या हुआ, जो ऐसी गन्दी-गन्दी आवाजें क्यों निकाल रहा है !!

सैफ : मुझे एक मैसेज मिला है , " मेरी बीवी से दूर रहो, इसी में तुम्हारी भलाई है."

शाहरुख : तो तुमने क्या सोचा ?

सैफ : अरे कौन-सी वाली का पति है, यह तो उसने बताया ही नहीं !!

जगन मोहन रेड्डी की न्यायिक हिरासत 21 जून तक बढ़ी

हिन्दप्रभा डेस्क: आंध्र प्रदेश की पूर्व गृहमन्त्री पी सविता इंद्रा रेड्डी और वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख वाईएस जगनमोहन रेड्डी शुक्रवार को यहां विशेष सीबीआई अदालत के समक्ष पेश हुए. उनकी यह पेशी कडप्पा सांसद जगन मोहन रेड्डी की कम्पनियों में कथित परस्पर अनुवर्ती निवेश से जुड़े एक मामले में हुई थी.


अदालत ने जगन और उनके वित्तीय सलाहकार वी विजय साई रेड्डी की न्यायिक हिरासत 21 जून तक बढ़ा दी और सभी आरोपियों को दोबारा अदालत में पेश होने का निर्देश देते हुए मामले की सुनवाई के लिए 21 जून की तारीख तय कर दी.






जगन फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं और चंचलगुडा केंद्रीय कारागार में बंद हैं. जगन को उनके वित्तीय सलाहकार वी विजय साई रेड्डी के साथ जेल अधिकारियों ने कड़ी सुरक्षा में अदालत में पेश किया. अदालती कार्रवाई शुरू होने के साथ ही कुछ लोगों ने जगन के समर्थन में नारे लगाने लगे. इसके बाद न्यायाधीश ने जगन के वकील को यह कहकर चेतावनी दी कि इस तरह वे अदालत की सहानुभूति खो देंगे.


 जज ने कहा कि यदि ऐसा शोरगुल दोबारा हुआ और आपके लोगों ने इस तरह का बर्ताव किया तो आप अदालत की सहानुभूति खो देंगे, इसलिए थोड़ा सभ्य तरीके से बर्ताव कीजिए. इससे पहले जगन की मां और वाईएसआर कांग्रेस की विधायक विजयम्मा उसे देखकर न्यायालय कक्ष में रो पड़ीं. जगन उन्हें ढांढस बंधाते रहे.


अदालत ने जगन को उनकी मां, पत्नी भारती और परिवार के अन्य सदस्यों से एक घंटे तक साथ बने कमरे में बात करने की इजाजत दी.

असोम में अब तक 13.8 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित

गुवाहाटी : ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियों में जल का स्तर बढ़ने के कारण असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर होती जा रही है. इस वर्ष तीसरी बार आई बाढ़ में बाकसा, बारपेटा, दारंग, धेमाजी, डिब्रूगढ़, गोलाघाट, जोरहट, कामरूप ग्रामीण, कामरूप शहरी, लखीमपुर, मोरीगांव, नौगांव, नलबाड़ी, शिवसागर, सोनीतपुर और तिनसुकिया जिले के 63 राजस्व सर्किल डूब गए हैं. ब्रह्मपुत्र नदी डिब्रूगढ़, नेमातीघाट, तेजपुर, धुबरी, गुवाहाटी और गोलपाड़ा में खतरे के निशान के उपर बह रही है.









 मजूली में ब्रह्मपुत्र नदी में आई बाढ़ के कारण नौ मशहूर सत्र 9वैष्णव मठ एवं 40 शैक्षणिक संस्थान डूब गए. मजूली के 890 वर्गकिलोमीटर में 70 फीसदी से ज्यादा हिस्सा जलमग्न है. राज्य भर में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए 166 राहत शिविर बनाए गए हैं. इन शिविरों में 2 . 31 लाख से ज्यादा लोगों ने शरण ली रखी है.



बाढ़ में नौ लोगों की मौत हो गई और 13 . 8 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए जबकि 16 जिलों में 1972 गांव जलमग्न हो गए हैं

गुटनिरपेक्ष सम्मेलन : मनमोहन सिंह ने जरदारी से की मुलाकात

भारत को लक्ष्य बनाकर की जाने वाली आतंकी कार्यवाहियों पर विरोध जताते हुए मनमोहन सिंह ने कहा कि 26/11 के पाक स्थित आतंकियों को जल्द से जल्द दण्डित किया जाना चाहिये.


दोनों नेताओं के बीच बैठक आधे घंटे से अधिक समय तक चली. इस दौरान सिंह ने आतंकवाद पर भारत की चिंताओं पर बल दिया.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ विदेश मंत्री एस एम कृष्णा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी थे जबकि जरदारी के साथ उनके पुत्र बिलावल भुट्टो, विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार और गृह मंत्री रहमान मलिक मौजूद थे.

अरविंद केजरीवाल ने गडकरी से पूछे चार सवाल

मुंबई / नई दिल्ली: अब सिंचाई घोटाला धीमे-धीमे महाराष्ट्र सरकार पर संकट के बादल की तरह छा गया है.



महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी तो अभी तक इससे परेशान थीं ही, लेकिन अब ये घोटाला बीजेपी के भी जी का जंजाल बन गया है.







इंडिया अगेंस्ट करप्शन की अंजलि दमानिया ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी पर घोटाला दबाने में भूमिका हेने का आरोप लगाया. अब अरविंद केजरीवाल ने भी खुल कर बोल दिया है गडकरी पर हमला.







अरविंद ने कहा है कि," अंजलि दमानिया ने ये आरोप लगाया है कि वो नितिन गडकरी जी से मिली थीं और नितिन गडकरी जी ने सिंचाई घोटाले को ये कह कर मना कर दिया कि उनके शरद पवार जी के साथ अच्छे बिजनेस सम्बन्ध हैं और वो एक दूसरे के लिए काम करते रहते हैं. ये देश के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है. क्योंकि आज विपक्ष में कोई भी नहीं है. देश के सबसे बढ़े विपक्षी पार्टी के अध्यक्ष अगर सत्ता पक्ष लोगों से मिलकर बिज़नेस करेंगे तो फिर पक्ष और विपक्ष में कोई अंतर नहीं रह जाता. और इस देश के लोग किसके पास जाएँ तो हम नितिन गडकरी जी से सीधे सीधे चार सवाल पूछना चाहते हैं."



अरविंद के चार सवाल:









1. क्या आपने (नितिन गडकरी) सिंचाई घोटाले के मामले में आज तक एनसीपी, शरद पवार, अजित पवार की भूमिका को लेकर कभी भी प्रश्न उठाये? क्या आपने सिंचाई घोटाले का विरोध किया? अगर नहीं तो क्यों?



2. शरद पवार या उनसे सम्बंधित कंपनियों के साथ आपके क्या-क्या बिज़नस इंट्रस्ट है? ये बताया जाए, ये देश जानना चाहता है?



3. नितिन गडकरी जी ने कहा है कि चार काम शरद पवार जी उनके लिए करते हैं और चार काम वो शरद पवार जी के लिए करते हैं. देश ये जानना चाहता है कि वो कौन कौन से काम हैं जो शरद पवार जी ने नितिन गडकरी के लिए किए और नितिन गडकरी ने शरद पवार जी के लिए किए?




4. नितिन गडकरी जी के बिज़नस को लेकर समय समय पर सवाल उठते रहे हैं. तो नितिन गडकरी अपने सारे डारेक्ट और इनडारेक्ट बिज़नेस इन्ट्रस्ट का खुलासा देश के सामने करें.

राहुल गाँधी के कश्मीर दौरे के निहितार्थ

जैसा कि हम सभी हमेशा से यह जानते हैं कि राहुल गांधी को 2014 में बतौर पीएम प्रत्याशी प्रोजेक्‍ट करने की प्‍लानिंग कांग्रेस बना चुकी है. अब वे प्रधानमन्त्री बन पाते हैं या नहीं यह तो समय ही बताएगा परन्तु वह पूरी तरह से इस कार्य में लगे हुए हैं.

आजकल वह कश्मीर का दौरा कर रहे हैं. कश्मीर मुस्लिम बहुल क्षेत्र है और मुसलमान कांग्रेस का वोटबैंक भी है. अतः वह इनको लुभाने के लिए पहुंचे हुए हैं.






यहाँ आने के उनके दो मुख्य उद्देश्य हैं :-

1. राष्‍ट्रीय छवि बनाना

प्रतीक्षित  पीएम  राहुल गाँधी के लिए अब यह जरूरी हो गया है कि कश्‍मीर से लेकर कन्‍या कुमारी तक लोग उन्‍हें जाने. खास तौर से देश का युवा मतदाता वर्ग. राहुल इसमें सफल होते हैं, तो 2014 के लिये राहुल के वोट पक्‍के हो सकते हैं.



2. बड़ी योजनाओं का उल्लेख कर यूपीए का प्रचार करना

ज़ोजिला पास पर छह महीने तक बर्फ जमे रहने के कारण लद्दाख देश से कटा-कटा रहता है. लिहाजा यहां पर एक टनल बनाने का काम शुरू किया जा रहा है. गुरुवार को इसकी नींव डाली गई. इस प्रोजेक्‍ट की कीमत 2,680 करोड़ रुपए है. राज्‍य के लोग यह न सोचें कि यह टनल उमर सरकार ने बनाकर दी है, इसीलिये राहुल केंद्र को क्रेडिट दिलवाने यहां पहुंचे हैं. इस मौके पर उन्‍होंने सोनमर्ग को जोड़ने के लिये एक नई टनल का भी ऐलान कर दिया है.


3. केंद्र को श्रेय दिलवाना

साथ ही 2010 के बादल फटने की घटना को याद दिलाते हुए लोगों को यह अहसास करा दिया कि केंद्र ने लेह को बर्बादी से उबारने के लिये ढेर सारा पैसा रिलीज़ किया था. उन्‍होंने यह अहसास कुछ इस तरह दिलाया, "2010 में जब मैं यहां आया था तो बादल फटने के कारण चारों तरफ मातम छाया हुआ था. आज मैं खुश हों यहां त्‍योहार जैसे माहौल को दूख कर. केंद्र ने लेह को फिर से विकसित करने के लिये अच्‍छी मात्रा में पैसा दिया था. हम खुश हैं आपके चेहरे पर मुस्‍कुराहट देखकर."

इस  प्रकार राहुल एकाग्र भाव से लोगों को यह बताने में लगे हुए हैं कि मैं ही इस देश का अगला प्रधानमन्त्री हूँ.

वाड्रा के बचाव में उतरे शरद पवार और लालू यादव

नई दिल्ली. राबर्ट वाड्रा के खिलाफ अरविंद केजरीवाल के आरोपों के बाद टि्वटर पर भी वाड्रा और डीएलएफ के संबंधों की ही चर्चा है. इस मुद्दे पर सोशल मीडया में काफी तीखी प्रतिक्रियाएं हुई हैं. वहीं दूसरी ओर केन्द्रीय कृषि मंत्री शरद पवार, कांग्रेस अध्यक्ष और यूपीए प्रमुख सोनिया गाँधी के दामाद को बचाने में जुट गए हैं.








एनसीपी सुप्रीमो और केन्द्रीय मंत्री शरद पवार ने कहा कि अगर केजरीवाल को लगता है कि उनके आरोपों में दम है तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाएं.

पवार ने कहा कि अब तो यह परंपरा बन गई है कि कोई भी आरोप लगा देता और चुप हो जाता है. बाद में न्यायिक जांच की मांग करने लगता है लेकिन ऎसे मामलों में कोई भी कोर्ट जा सकता है. केजरीवाल भी कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं.


उल्लेखनीय है कि इससे पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी वाड्रा का बचाव किया था.


अरविंद केजरीवाल के सहयोगी कुमार विश्वास ने कहा है कि वाड्रा ने भारत को बनाना रिपब्लिक कहकर देश का अपमान किया है.



वाड्रा देश के सबसे अहंकारी परिवार से हैं. इसके लिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए. गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल और प्रशांत भूषण ने वाड्रा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे.

श्रीप्रकाश जायसवाल ने राखी सावंत से शादी की

कानपुर : केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीजायसवाल की अभद्र टिप्‍पणी को लेकर पूरा देश नाराज है. कहीं उनके पुतले जलाये जा रहे हैं तो कहीं उनकी शव यात्रा निकाली जा रही है. मगर आज कानपुर में कुछ अलग ढंग का ही विरोध प्रदर्शन देखने को मिला.





महिलाओं पर की गई अभद्र टिप्‍पणी से नाराज भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यर्ताओं ने आज एक बड़ी होर्डिंग पर श्रीप्रकाश जायसवाल और आइटम गर्ल राखी सावंत को वरमाला डालते हुए दिखाया. इस होर्डिंग पर लिखा था "नई शादी, नया मजा". कार्यकर्ताओं ने इस होर्डिंग के साथ जायसवाल की पूरे शहर में बारात निकाली.



अंत में होर्डिंग पर चिपके श्रीप्रकाश जायसवाल के पोस्‍टर पर कालिख पोती गई और उसे आग के हवाले कर दिया गया.

मालूम हो कि "नई नई जीत और नई नई पत्‍नी का जश्‍न सब मनाते हैं. जैसे जैसे समय बीतेगा, जीत पुरानी होती जाती है; जैसे जैसे समय बीतता है पत्‍नी पुरानी होती जाती है, वो मजा नहीं रहता है."


बवाल मचने और लगातार आलोचना होने के बाद केन्द्रीय कोयला मंत्री को अक्ल आयी और उन्होंने अपने उस बयान के लिए माफी मांग ली. इस मामले में कानपुर में जायसवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के भी आदेश दिये गये.

अभी  महिला आयोग इस विषय में कुछ भी उल्लेखनीय कदम नहीं उठा सका है. केन्द्र से शिकायत कर उसने भी इतिश्री कर ली है. पर ये राखी सावंत और श्री प्रकाश जायसवाल के इस मज़ाकिया/अपमानजनक पोस्टर महिलाओं को सुकून देने वाला है.

फेसबुक छोड़ कर भागे वाड्रा

हिन्दप्रभा न्यूज़. कांग्रेस अध्यक्ष और यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने अपना फेसबुक एकाउंट बंद कर दिया है. सोशल साइट फेसबुक पर उन्होंने खुद को आम आदमी बताते हुए टिप्पणी की थी.



उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि माई न्यू स्टेट्स - मैंगो पीपल इन बनाना रिपब्लिक!!



आम आदमी!!



इस कमेंट के बाद वाड्रा ने रविवार देर रात को अपना फेसबुक एकाउंट बंद कर दिया.



 दरअसल 'बनाना रिपब्लिक' लैटिन अमेरिका के उन देशों में एक प्रचलित मुहावरा है जहा पर भ्रष्टाचार, माफियाराज और राजनीतिक अव्यवस्था का बोलबोला रहता है.



वाड्रा ने फेसबुक एकाउंट बंद करने से पहले अपने कमेंट में लिखा कि वो जो लिखते हैं वो खबर बन जाती है. लोगों में मजाक की समझ ही नहीं है. इसके बाद उन्होंने रविवार रात बारह बजे अपना फेसबुक एकाउंट बंद कर दिया.

 

अपने इस विवादित कमेंट में उन्होंने न सिर्फ केजरीवाल पर हमला बोलने की कोशिश की है बल्कि खुद को आम आदमी बताने की कोशिश में उन्होंने उन लोगों पर (जो वास्तव में आम आदमी हैं) चोट की है. उन्होंने आम आदमी की सोच पर सवाल उठाकर अपने को सही ठहराने की एक नाकाम कोशिश भी इस कमेंट के जरिए की है.



उनकी विवादित टिप्पणियों ने राष्ट्र के जन साधारण को बहुत दुखी कर दिया है. वाड्रा ने अपने किये पर माफ़ी मांगने के बजाय फेसबुक से भागना ही उचित समझा. अब देखना यह है कि वह भाग कर कहाँ जायेंगे.

बाल ठाकरे : ममता को समझाने में असफल मनमोहन देश को क्या समझायेंगे

मुंबई : शिवसेना सुप्रीमो बाला साहेब ठाकरे ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक प्रधानमंत्री जो इस मुद्दे पर ममता बनर्जी जैसे पूर्व सहयोगी को समझाने में ‘नाकाम’ रहा, वह देश की जनता को कैसे समझा सकता है.






उन्होंने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में लिखा कि 21 सितंबर को प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम संबोधन ‘बेहद हास्यास्पद’ रहा और लिखा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने ‘ बहुत बेशर्मी से’ खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को मंजूरी और डीजल दामों में वृद्धि का बचाव किया.

सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने को तैयार ममता

कोलकता. तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष व पश्चिमी बंगाल की मुख्यमन्त्री ममता बनर्जी ने बीमा और पेंशन क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेश निवेश (एफडीआई) की सीमा बढ़ाए जाने को अनैतिक फैसला करार दिया है. उन्होंने मनमोहन सरकार को सत्ता से हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाने पर जोर दिया है.





 कुछ दिन पूर्व तक संप्रग की सहयोगी रही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को केंद्र की संप्रग सरकार पर देश को लूटने और झूठ बोलने का आरोप लगाया.


 ममता बनर्जी ने फेसबुक पर लिखा कि देश को बचाने के लिए सरकार का जाना जरूरी है. क्या आम आदमी सुधारों से यही उम्मीद करता है सुधार के नाम पर लूट चल रही है. इसे दबाने के लिए झूठ चल रहा है झूठ.


 ममता दीदी ने कहा कि यह काफी संवेदनशील विषय है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अल्पमत सरकार इस तरह अनैतिक भूमिका नहीं निभा सकता. आइए हम सभी राजनीतिक दल विश्वास प्रस्ताव लाएं. हमने इस मुद्दे पर राष्ट्रपति से मिलने का निर्णय किया है. उन्होंने कहा कि बीमा क्षेत्र में एफडीआई की सीमा 26 से बढ़ाकर 49 प्रतिशत किया जाना और पेंशन क्षेत्र में 26 प्रतिशत एफडीआई की अनुमति दिए जाने लोगों की जीवनभर की बचत असुरक्षित हो जाएगी.


उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने स्कूल के गरीब बच्चों के भविष्य के बारे में कभी नहीं सोचा. वे केरोसीन, डीजल और एलपीजी की कीमतें अपनी इच्छानुसार बढ़ा रहे हैं और स्कूली बच्चों के मिड डे मील को बचाने की चिंता उन्हें नहीं है. लोगों के हित के लिए लड़ने की प्रतिबद्धता जताते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बेशर्मी से गरीबों पर प्रहार कर रही है जिसे मैं बर्दाश्त नहीं करूंगी. अन्याय एवं अत्याचार के खिलाफ लड़ाई में मैं कोई कोर कसर नहीं छोड़ूंगी. पूरी जिंदगी मैं केंद्र की इस भ्रष्ट सरकार के विरुद्ध लड़ती रहूंगी. केंद्र की लोक विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन तेज करने का आह्वान करते हुए तृणमूल काग्रेस नेता ने कहा कि केंद्र सरकार ने उर्वरक की कीमतों में बढ़ोतरी की जिससे किसानों को नुकसान हुआ है.

रॉबर्ट वाड्रा के खाते में कई सारी कम्पनियाँ

हिन्दप्रभा डेस्क :  सोनिया गाँधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के खाते में कई कंपनियां हैं. इनमें से स्काई लाइट हॉस्पिटेलिटी प्राइवेट लिमिटेड भी शामिल है, इसमें रॉबर्ट की मां मौरीन का भी नाम है.





इसके अलावा इंडिगो एयरलाइंस में भी रॉबर्ट और प्रियंका के नाम शेयर का बड़ा हिस्सा है. कई और कंपनियां भी रॉबर्ट के नाम पर दर्ज हैं. इनमें ब्लू ब्लीज ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड, नार्थ इंडिया आईटी पार्क प्राइवेट लिमिटेड, रियल अर्थ स्टेट प्राइवेट लिमिटेड और स्काई लाइट रियलिटी प्राइवेट लिमिटेड भी शामिल हैं.


 इंडिया टुडे ने भी उनके साथ पार्टनरशिप में और कारोबार में लेन-देन का खुलासा किया था. इस प्रकार से वाड्रा का एक बड़ा आर्थिक साम्राज्य सामने आ रहा है.

आजादी के बाद के सारे कोल आवंटन की जांच की जाय : नितिन गडकरी

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष नितिन गडकरी ने 1947 के बाद से अबतक के कोल ब्लॉक आवंटन की जांच कराने की मांग की है.







सीवीसी के एनडीए सरकार के दौरान आवंटित कोल ब्लॉक की जांच कराने के आदेश से भाजपा गुस्से में है. बीजेपी यह बात नहीं पचा पा रही है कि 1993 से आवंटित कोल ब्लॉक की जांच क्यों कराई जा रही  है. गडकरी ने कहा कि सरकार न्यायपालिका और सीबीआई की दुरूपयोग कर रही है.



उन्होंने कांग्रेस को चुनौती दी कि वह 1947 से आवंटित कोल ब्लॉक की जांच करा ले. भाजपा पार्टी के पास छुपाने के लिए कुछ भी नहीं है लेकिन सरकार विपक्ष को जबरन विवाद में घसीटना चाह रही है.

चिदंबरम : सरकार सुधारों के लिये गंभीर

वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सीआईआई, फिक्की तथा एसोचैम के प्रतिनिधिमंडल को बुलाया था. करीब दो घंटे चली बैठक में वित्त मंत्री ने प्रमुख आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया और कहा कि वह चाहते हैं कि हम सभी मिलकर काम करें.





सीआईआई के मनोनीत अध्यक्ष गोपालकृष्णन ने कहा कि उद्योगपतियों ने वित्त मंत्री के साथ बुनियादी ढांचा, आईटी तथा बैंकिंग एवं वित्त के अलावा अन्य मुद्दों पर चर्चा की.


एसोचैम के अध्यक्ष राजकुमार धूत ने कहा कि चिदंबरम ने संसद के आगामी सत्र में तीन विधेयकों के पारित किये जाने की अहमियत पर जोर दिया. इस बीच, सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल बीमा और पेंशन विधेयक पर कल विचार कर सकता है.

राहुल गाँधी का अपमान किया कश्मीर के पंचायत सदस्यों ने

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर पहुंचे राहुल गांधी को शुक्रवार को बहुत बार की तरह इस बार भी शर्मिंदगी लज्जित होना पड़ा, क्योंकि कई पंचायत नेता उनकी मीटिंग के बीच से ही उठकर चले गए. इन नेताओं ने कहा कि राहुल की मीटिंग में उनके हितों के लिए कोई बात नहीं हुई और वे उनसे खफा हैं.









ऐसा पहले भी कई बार उनकी मीटिंगों में हो चुका है. बाद में मीडियाकर्मियों ने जब राहुल से इस बारे में पूछा तो वह सवालों को टाल गए।. उन्होंने दुहराया कि वह रिश्तों को मजबूत करने के लिए यहां आए हैं. राहुल ने कहा, आशा है कि हम कोई दूसरा रास्ता निकाल लेंगे. पंचायतों को वे सभी अधिकार नहीं मिल रहे हैं जो उन्हें दिए गए हैं. इसके अलावा राहुल ने जम्मू-कश्मीर के युवाओं के साथ लंबे वक्त के रिश्ते बनाने और उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने का भी वादा किया.




उल्लेखनीय है कि पंचायत सदस्यों की सुरक्षा के मुद्दे पर राहुल गांधी और राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के बीच टकराव की खबरें थीं. राज्य में आतंकवादियों के हाथों कुछ पंचों और सरपंचों की हत्या के बाद राहुल ने इस बारे में राज्य सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने दिल्ली में एक मीटिंग के दौरान कहा था कि उमर अब्दुल्ला सरकार को चाहिए कि वह पंचायत सदस्यों को और ज्यादा सुरक्षा मुहैया कराए. इन हमलों के बाद कई पंचायत सदस्यों ने इस्तीफा भी दे दिया था. 



क्यों  ऐसा देखने को मिलता है कि राहुल गाँधी जब भी, जहां भी बोलने जाते हैं वहाँ बहुत भीड़ जुटती है परन्तु जब वह मुंह खोलते हैं जनता उनकी अहितकर बातें सुनकर नाराज़ होकर चल देती है या कुर्सी खींच कर मारने लग जाती है ताकि खुद राहुल ही चल दें. इस पर कांग्रेसियों को सोचने की आवश्यकता है.

अपनी ही सरकार और संसद पर गिलानी ने निशाना साधा

लाहौर. पाकिस्तानी सर्वोच्च न्यायालय की ओर से अयोग्य ठहराए जाने के बाद पद छोड़ने वाले पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा है कि उनके देश में ‘अघोषित बांग्लादेश-मॉडल सरकार’ चल रही है.






उन्होंने कहा, ‘जब मैं पाकिस्तान के संविधान की मर्यादा को अक्ष्क्षुण रखने के लिए अयोग्य करार दिया गया तो संसद मेरे पीछे खड़ी नहीं हुई. अब यही संसद दोहरी नागरिकता वाले दूसरे सांसदों को अयोग्य ठहराए जाने पर आंसू बहा रही है. ऎसी संसद का कोई मतलब नहीं है.’

सेंसेक्स 46 अंकों की मजबूती के साथ बंद हुआ

मुम्बई. सार्वजनिक उपक्रमों के शेयरों में खरीदारी के बढ़ने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स लगातार तीसरे दिन मजबूती के साथ बंद हुआ. यह सकारात्मक रुझान 46 अंक बढ़कर 18,869.69 के स्तर पर बंद हुआ.



कारोबार की शुरुआत में 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 18,841.49 के स्तर पर खुला और हल्के कारोबार में दिन के दौरान 90 अंक के दायरे में घूमता हुआ चढ़कर 18,905.62 के स्तर की ऊंचाई और 18,816.57 अंक का निम्न स्तर छूने के बाद पिछले दिन के बंद स्तर के मुकाबले 45.78 अंक बढ़कर 18,869.69 के स्तर पर बंद हुआ.



इसके साथ ही पिछले तीन दिन में सेंसेक्स कुल मिलाकर 300 अंक बढ़ चुका है.




 नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.90 अंकों की तेजी के साथ 5,727.70 पर खुला और 12.45 अंकों या 0.22 फीसदी तेजी के साथ 5,731.25 पर बंद हुआ. दिन के कारोबार में निफ्टी ने 5,743.25 के ऊपरी और 5,715.80 के निचले स्तर को छुआ. बीएसई की मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई. मिडकैप सूचकांक 38.51 अंकों की तेजी के साथ 6,704.36 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 68.65 अंकों की तेजी के साथ 7,186.01 पर बंद हुआ.

विवेक ओबेरॉय के बबूल टूथ पेस्ट वाले दांत टूट गए !!

Wednesday, June 12, 2013



अभिषेक : अरे यार तुम्हारे दांत कैसे टूट गए ?

तुम तो बबूल टूथपेस्ट से मंजन करते थे.

विवेक : हंसने के कारण.

अभिषेक : मैं समझा नहीं.

विवेक : जब कैटरीना ने सलमान को थप्पड़ मारा था तो मैं हंस पडा था.

मल्लिका शेरावत का स्नान और बाबा रामदेव !!


मल्लिका सहरावत ने बाबा से पूछा : ' बाबा, मैं नहाते वक्त क्या लगाऊं ?

बाबा बोले : ' बेटी और कुछ तो नहीं हां बाथरुम के दरवाजे की कुंडी जरूर लगा लेना.'

शेयर बाज़ार खुल गया

मुम्बई. बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सुबह 30.73 अंकों की तेजी के साथ 18,969.19 पर खुला.



जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 4.90 अंकों की तेजी के साथ 5,751.85 पर खुला.

56 अंकों की मजबूती से खुला सेंसेक्स

मुंबई. कारोबारी सप्ताह के पहले ही दिन अंतरराष्ट्रीय बाजारों से साफ संकेत न मिलने की वजह से घरेलू बाजारों ने सुस्ती के साथ शुरुआत की है.








सोमवार को सेंसेक्स 56 अंक चढ़कर 18809 खुला.




वहीं एनएसई का निफ्टी भी 18 अंकों की बढ़त के साथ 5709 पर खुला.

56 अंकों की मजबूती से खुला सेंसेक्स 79 अंक गिरकर बंद

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट का रुख रहा।


प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 79.49 अंकों की गिरावट के साथ 18673.34 पर और निफ्टी 21.55 अंकों की गिरावट के साथ 5669.60 पर बंद हुआ।






 बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 3.48 अंकों की तेजी के साथ 18756.31 पर खुला और 79.49 अंकों या 0.42 फीसदी गिरावट के साथ 18673.34 पर बंद हुआ।




दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 18811.13 के ऊपरी और 18650.43 के निचले स्तर को छुआ।



 आईटीसी, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, ओएनजीसी और आरआईएल के शेयरों पर सबसे ज्यादा दबाव रहा।

रुपया पांच महीने के ऊंचे स्तर पर

मुंबई : अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा की तुलना में 12 पैसे सुधरकर 52.28 रपये प्रति डालर दर्ज किया गया. रुपये का डालर की तुलना में यह पांच महीने का सबसे उंचा स्तर है.







कारोबारियों का कहना है कि शेयर बाजारों में मजबूती का असर भी बाजार धारणा पर पड़ा.





सोमवार को रुपया डालर की तुलना में पांच महीने के उंचे स्तर 52.40 रपये प्रति डालर पर बंद हुआ था. मंगलवार को गांधी जयंती का अवकाश था.

एनएसई में लोअर सर्किट लगा

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर कैश सेगमेंट में सर्किट फ्रीज होने की वजह से एसबीआई, सेसा गोवा, सिप्ला समेत कई शेयरों में 15 फीसदी से ज्यादा की गिरावट नजर आई.





शुक्रवार को एक झटके में ही निफ्टी में लोअर सर्किट लग गया और कैश में ट्रेडिंग सुबह 9:50 बजे अपने आप ही रुक गई. निफ्टी 900 अंक और सेंसेक्स 300 अंक गिरे गए थे. 10:05 बजे से एनएसई में ट्रेडिंग फिर शुरू हुआ.


एनएसई में होने वाली इस गडबड़ी पर एनएसई की और से यह सफाई मिली है कि एमके ग्लोबल के 650 करोड़ रुपये के बल्क ऑर्डर की वजह से सर्किट फिल्टर फ्रीज हुआ था और  एक के बाद एक 59 गड़बड़ ऑर्डर शॉर्ट करने से सर्किट फ्रीज हुआ.


 उधर सेबी ने भी मामले की सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है. सेबी ये भी पता लगाएगा कि कहीं किसी ने निजी फायदे के लिए तो ऐसा नहीं किया.

रुपया 52.50 के पार बंद

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही रुपये में जोरदार गिरावट देखने को मिली है.





 डॉलर के मुकाबले रुपये में 1.5 फीसदी की जबर्दस्त गिरावट आई और डॉलर का भाव एक बार फिर 52.50 रुपये के पार चला गया है.


 आज डॉलर के मुकाबले रुपया 79 पैसे की कमजोरी के साथ 52.64 पर बंद हुआ है, जबकि पिछले सप्ताह डॉलर के मुकाबले रुपया 51.85 पर बंद हुआ था.


करेंसी बाज़ार के जानकारों का कहना है कि रुपये में ये कमजोरी डॉलर की मांग बढ़ने के चलते आई है.


उल्लेखनीय है अमेरिका में बेरोजगारी दर घटने से डॉलर को सहारा मिला है और आयातकों की ओर से एक बार फिर डॉलर की मांग बढ़ गई है.

6 महीने के इंतजार के बाद सेंसेक्स 18 हजार के पार पहुंचा

मुम्बई. सेंसेक्स बुधवार को 6 महीने में पहली बार 18 हज़ार के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करने में कामयाब हो गया. वित्तीय मोर्चे पर बाज़ार को सरकार से इस हफ्ते बहुत सारे एलानों की उम्मीद है. इसका असर बाज़ार में चौतरफा खरीदारी के तौर पर देखने को मिला.





 यूरोजोन क्षेत्र के लिए राहत पैकेज को जर्मनी की सर्वोच्च अदालत द्वारा समर्थन दिए जाने से वैश्विक बाजारों में तेजी रही, जिसका असर घरेलू खरीदारों पर भी पड़ा और उन्होंने जमकर लिवाली की.





 मुख्य सूचकांक सेंसेक्स 147.08 अंकों की तेजी के साथ 18000.03 पर और निफ्टी 41 अंकों की तेजी के साथ 5,431.00 पर बंद हुआ.


अबु हम्जा का यूएस प्रत्यर्पण तय, अमेरिका ने किया स्वागत

लंदन/वाशिंगटन : अमेरिकी के अधिकारियों ने आज संतोष जताया है कि आखिरकार उन्हें कट्टरपंथी इस्लामी अबु हम्जा और उसके चार संदिग्ध आतंकवादी साथियों खालीद अल-फवाज, सैयद तहला अहसान, आदिल अब्दुल बारी और बाबर अहमद  पर मुकदमा चलाने का मौका मिलेगा.






 हम्जा ने लंदन हाईकोर्ट से अपील की थी कि उसे स्वास्थ्य जांच के लिए ब्रिटेन में रहने दिया जाए. ब्रिटेन में गिरफ्तार किए गए हम्जा और उसके साथी आतंकवादी गतिविधियों के आरोप में अमेरिका में वांछित थे.
अमेरिका के न्याय विभाग के प्रवक्ता डीन बॉयड ने कहा, ‘हमें प्रसन्नता है कि इन मामलों में प्रत्यर्पण प्रक्रियाओं का अंत हो गया है.’ उन्होंने कहा, ‘हम इन लोगों पर मुकदमा चलाने के लिए उन्हें अमेरिका लाने के लिए ब्रिटिश अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.’



आज ब्रिटेन की एक अदालत के फैसले के साथ ही कट्टरपंथी इस्लामी धर्मगुरु अबु हम्जा और चार अन्य संदिग्ध आतंकवादियों का अमेरिका प्रत्यर्पण तय हो गया था. ब्रिटेन की एक अदालत के फैसले ने प्रत्यर्पण रोकने की उनकी अंतिम कोशिश पर भी आज पानी फेर दिया. अब इन पांचों को ब्रिटेन से अमेरिका के एडीएक्स फ्लोरेंस के ‘सुपरमैक्स’ जेल में ले जाया जाएगा.

अब ब्रिटिश गिरजाघर में योग पर रोक

लंदन : ब्रिटेन के एक गिरजाघर ने अपने परिसर में योगाभ्यास पर यह कह कर पाबंदी  लगा दी है कि व्यायाम की यह प्राचीन भारतीय विधा कैथोलिक लोगों की धार्मिक भावनाओं से मेल नहीं खाती है.






ब्रिटिश समाचार पत्र ‘सन’ के अनुसार गिरजाघर प्रबंधन ने योग शिक्षिका कोरी को बताया कि यह पाबंदी इसलिए लगाई गई है क्योंकि योग हिंदू धर्म से जुड़ी गतिविधि है.



गिरजाघर के फादर जॉन चैंडलर ने कहा कि परिसर कैथोलिक गतिविधियों के लिए है और उन्होंने यहां कोरी की कक्षाओं पर प्रतिबंध लगाया है क्योंकि ‘आध्यात्मिक योग’ की बात की गई थी.



योग शिक्षिका कोरी का कहना है कि गिरजाघर ने दो महीने पहले ही बुकिंग कर ली थी और इसके लिए 180 पाउंड अदा किए थे.

नेपाली सिनेमाघरों में हिन्दी फिल्में प्रतिबंधित

नेपाल. सत्तारूढ़ माओवादियों के एक धड़े के दबाव के सामने झुकते हुए नेपाल के सिनेमाघरों ने हिन्दी फिल्मों को दिखाना बन्द कर दिया है.


नेपाल फिल्म निर्माता एसोसिएशन के अध्यक्ष राज कुमार राय ने बताया कि 50 सिनेमाघरों ने सोमवार से भारतीय फिल्में दिखाना बंद कर दिया है.




हमने पूरे देश में हिन्दी फिल्में दिखाना बंद करने की माओवादियों की मांग के साथ एकजुटता प्रदर्शित किया है.


हालाँकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि इस कदम से करीब एक लाख लोगों का मनोरंजन प्रभावित हो रहा है और लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है.


राय ने कहा कि वे (माओवादी) हिन्दी सिनेमा के विरूद्ध नहीं हैं, लेकिन नेपाली सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए हमने 10 दिनों तक हिन्दी सिनेमा नहीं दिखाने का निर्णय लिया है. विदेशी फिल्मों से हमारे स्थानीय फिल्म उद्योग को बहुत क्षति पहुंच रही है.


ध्यातव्य है कि कट्टरपंथी नेता मोहन वैद्य के नेतृत्व वाले सीपीएन-माओवादी ने पिछले महीने एक चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि हिन्दी सिनेमा नेपाल की भाषा-संस्कृति के प्रति अरूचि पैदा कर रहा है.

मेरे राज में बेरोज़गारी न्यूनतम स्तर पर है : ओबामा

वाशिंगटन : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले ओबामा ने कहा कि देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है. राष्ट्रपति ओबामा ने कहा कि उनके कार्यभार संभालने के बाद से देश में बेरोजगारी दर अभी सबसे न्यूनतम स्तर पर है. यह अमेरिकी युवाओं के लिए बड़े संतोष की बात है.






 ओबामा की टिप्पणी ऐसे समय पर आई है जब नवीनतम आकड़ों के अनुसार सितंबर के दौरान अमेरिका में बेरोजगारी दर घटकर 7.8 फीसद रह गई है. यह 2009 के बाद सबसे कम है. चुनाव के सिलसिले में ओहियो में आयोजित एक बैठक में ओबामा ने कहा कि आज मेरा मानना है कि एक देश के तौर पर हम आगे बढ़ रहे हैं.



अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की पहली बहस में बढ़ती बेरोजगारी दर को लेकर विपक्ष के निशाने पर आए राष्ट्रपति बराक ओबामा को श्रम साख्यिकी ब्यूरो की नवीनतम रिपोर्ट से काफी राहत मिली है. इस प्रकार से ओबामा अपने प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी से आगे जाने की कोशिश कर रहे हैं.

पाकिस्तान में ड्रोन हमले के खिलाफ इमरान खान का प्रदर्शन

इस्लामाबाद : क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान के सैकड़ों समर्थकों ने शनिवार को मोटरों के काफिले के साथ अमेरिकी ड्रोन हमलों के विरोध में आतंकवादी बहुल क्षेत्र दक्षिण वजीरिस्तान तक शांति यात्रा निकाली.






लगभग 130 वाहनों के काफिले वाली इस शांति यात्रा में खान समेत तहरीक-ए-इंसाफ दल के प्रमुख नेता, पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी शामिल थे. ये लोग सरकार की ओर से जारी आत्मघाती हमलों की चेतावनियों के बावजूद इस रैली में शामिल हुए.

संवाददाताओं से बात करते हुए इमरान खान ने दावा किया कि तालिबान की ओर से हमारी इस शान्ति यात्रा को कोई खतरा नहीं है, सिर्फ सरकार ही इसे रोकने की कोशिश कर रही है. खान ने कहा, वजीरिस्तान के कबीलाई लोगों को इस रैली के दौरान सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी. इस यात्रा का समापन दक्षिण वजीरिस्तान के कोटकाई गांव में रविवार को होने की संभावना है.

स्विस मसौदे पर कोर्ट ने फिर जताया सरकार से एतराज


इस्लामाबाद. पकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों को खोलने के लिए स्विस सरकार को पत्र लिखने का मामला फिर उलझ गया है.
पत्र के मसौदे को लेकर सरकार और देश के सर्वोच्च न्यायालाय का मतभेद शुक्रवार को भी देखने को मिला. पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने स्विस सरकार को भेजे जाने वाले पत्र के ताजा मसौदे पर भी एतराज जताया है.
 
 साथ ही इसे 10 अक्टूबर तक अंतिम रूप देने का निर्देश पाकिस्तान की सरकार को दिया है. शुक्रवार को कानून मंत्री फारूक नाईक ने न्यायमूर्ति आसिफ सईद खोसा की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय पीठ के सामने पत्र का संशोधित मसौदा पेश किया.
न्यायाधीशों ने पत्र के कुछ अंशों पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह 2009 के उस आदेश से मेल नहीं खाता है जिसमें जरदारी के खिलाफ मामलों की समीक्षा की अपील की गई थी.
 
अदालती कार्यवाही के दौरान न्यायाधीश विचार-विमर्श करने के लिए दो बार अपने चेंबर में भी गए. सलाह-मशविरे के लिए नाईक और एक सरकारी वकील को भी चेंबर में बुलाया गया.
इसके बाद न्यायाधीश जब अदालत कक्ष में लौटे तो कानून मंत्री ने पत्र के मसौदे को अंतिम रूप देने और प्रधानमंत्री के साथ विचार-विमर्श के लिए समय मांगा. देश की शीर्ष अदालत ने संक्षिप्त आदेश में पत्र के मसौदे में सुधार के लिए 10 अक्टूबर तक का वक्त देते हुए सुनवाई स्थगित कर दी.
गौरतलब है कि पत्र लिखने से इनकार करने के बाद अदालती अवमानना के आरोपी बनाए गए प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने 18 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष पेश होकर कहा था कि उनकी सरकार स्विट्जरलैंड को पत्र भेजेगी.
ऐसा  लगता नहीं है कि पाकिस्तान सरकार की मंशा अपने भ्रष्ट राष्ट्रपति के विरुद्ध स्विस पत्र लिखने में कोई दिलचस्पी है. वह पूरी कोशिश कर रही है कि येन-केन प्रकारेण अपने भ्रष्टतम राष्ट्र-प्रमुख को बचा लिया जाय.

गोवा में गृहणियों को एक हजार रुपये महंगाई भत्ता

पणजी. बढ़ती महंगाई से परेशान गृहणियों को कुछ हद तक सान्त्वना देने का कार्य सभी गैर-कांग्रेसी सरकारें कर रही हैं.
भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने राहत भरा कदम उठाते हुए ऐसी गृहणियों को प्रति माह एक हजार रुपये भत्ता देने की घोषणा की है, जिनके घरों की सालाना आय तीन लाख रुपये से कम है.





 मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने कहा कि सोमवार से शुरू की गई इस योजना के तहत गृहणियों के एकल या संयुक्त खाते में सीधे धन जमा किया जाएगा.



 अपने चुनावी घोषणापत्र में सरकार ने इसका वादा किया था और उसी को पूरा किया जा रहा है. चालू वित्त वर्ष में इस योजना के लिए पहले ही डेढ़ सौ करोड़ रुपये का प्रावधान किया जा चुका है.

मुख्यमन्त्री ने कहा कि सरकार को उम्मीद है कि इस योजना का फायदा उठाने के लिए राज्य भर से करीब डेढ़ लाख आवेदन आएंगे.

सोहराबुद्दीन मामले में अमित शाह निर्दोष: भाजपा

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 2005 के सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले में आरोपी गुजरात के पूर्व मंत्री अमित शाह को राज्य में प्रवेश की इजाजत मिलने पर खुशी जतायी है.





भाजपा ने कहा कि शाह निर्दोष हैं. इस निर्णय से गुजरात की बीजेपी इकाई अत्यंत प्रसन्न है.



भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर कहते हैं, 'मैं खुश हूं कि उन्हें गुजरात में प्रवेश की इजाजत मिल गई और वह राज्य विधानसभा चुनावों के अभियान में हिस्सा लेंगे.



हमें हमारे नेता में पूरा विश्वास है कि वह दोषी नहीं हैं.



यह  भाजपा के लिए एक बड़ी जीत के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि गुजरात चुनाव अब ज्यादा दूर नहीं रह गए हैं.

जादूगर हैं नरेंद्र मोदी : सलमान खुर्शीद

उ.प्र.  : गुजरात में विधानसभा चुनाव का ऐलान होने से कांग्रेस अब हमलावर मूड में आ गयी है और एक के बाद एक गुजरात के मुख्यमन्त्री पर प्रहार कर रही है.


सोनिया के अनर्गल प्रलाप के बाद अब सलमान खुर्शीद की बारी है.






गुरुवार को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को जादूगर बताते हुए केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने इलाहाबाद में पत्रकारों से कहा कि नरेंद्र मोदी एक जादूगर हैं. लोगों को समझना चाहिए कि जादू केवल देखने में अच्छा लगता है. कोई जादूगर है तो मेरा तो लोगों से यही निवेदन है कि जादू को जादू समझो और सच्चाई को सच्चाई.


इस  प्रकार सांकेतिक रूप से नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात के विकास की बात को महज एक छलावा बताते हुए खुर्शीद ने कहा कि अगर अभी तक जादू से आंखों में चकाचौंध थी तो लोग अब आंखें खोलकर सच्चाई को स्वीकार करें. जादू केवल देखने में ही अच्छा लगता है.


उन्होंने आगे कहा कि वैसे भी जादू बच्चों के लिए अच्छा होता है, पर जिसको घर चलाना होता है वो सच्चाई को साथ लेकर चलें तो उनके अच्छा होगा.


उल्लेखनीय है कि गुजरात में विधानसभा चुनाव नवम्बर में होगा. निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

महाराष्ट्र : डिप्टी सीएम अजित पवार ने त्याग-पत्र दिया

मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजित पवार राज्य में पहले सिंचाई मंत्री भी थे. कुछ देर बाद उनके समर्थन में पार्टी के सभी मंत्रियों ने अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष को सौंप दिया.







सम्भावना है कि बुधवार को विधायक दल की बैठक के बाद इस पूरे मसले पर अंतिम फैसला लिया जाएगा. वहीं इस खबर के बाद नाराज तमाम एनसीपी विधायकों ने कहा कि अब महाराष्ट्र सरकार को बाहर से समर्थन देना चाहिए. कहा जा रहा था कि अजित पवार ने तमाम ठेके बिना टेंडर निकाले ही अपने करीबियों को दे दिए थे. उन्होंने 1999 से 2009 के बीच एक दशक तक जल संसाधन मंत्री रहते हुए 2009 में विदर्भ सिंचाई विकास निगम (वीआईडीसी) की संचालक परिषद की मंजूरी के बिना 20 हजार करोड़ रुपये की 38 परियोजनाओं को मंजूर किया था लेकिन अजीत ने आरोपों का पूरी तरह खंडन किया है.



अजीत ने आनन फानन में बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दिया है. वह इसे मंजूर करने के लिए राज्यपाल को भेजेंगे. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि राक्रांपा की प्रगति से सहयोगी कांग्रेस जलती है.





मास अक्टूबर, सन् 2011 October Hindu Panchang Hindi Calender

आश्विन शुक्ल 4 से कार्तिक शुक्ल 5 तक.
दिनाँक 13 से कार्तिक मास प्रारम्भ,
विक्रम सम्वत 2068.

व्रत एवं पर्व

1 अक्टूबर: उपांग ललिता पंचमी व्रत, अंतर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस, रक्तदान दिवस

2 अक्टूबर: शारदीय दुर्गा-पूजा की बिल्वाभिमंत्रण षष्ठी, गजगौरी व्रत, स्कन्द (कुमार) षष्ठी व्रत, तपषष्ठी (उड़ीसा), महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री जयंती, अहिंसा दिवस, स्वच्छता दिवस

3 अक्टूबर: शारदीय दुर्गा-पूजा (बंगाल), सरस्वती (देवी) का आवाहन, पत्रिका-प्रवेश, महासप्तमी व्रत, दृश्यगणितानुसार महानिशा-पूजा आज, नवपद ओली प्रारंभ (श्वेत.जैन)

4 अक्टूबर: श्रीदुर्गा-महाष्टमी व्रत, श्रीअन्नपूर्णाष्टमी व्रत, अन्नपूर्णा माता की परिक्रमा (काशी), भद्रकाली अष्टमी, सरस्वती (देवी) का पूजन, सूर्यसिद्धान्तानुसार महानिशा-पूजा आज

5 अक्टूबर: श्रीदुर्गा-महानवमी व्रत, त्रिशूलनी-पूजा (मिथिलांचल), सरस्वती (देवी) के निमित्त बलिदान, एकवीरा पूजा, नवरात्र व्रत पूर्ण, वरिष्ठ नागरिक दिवस

6 अक्टूबर: विजयादशमी (दशहरा), शमी एवं अपाजिता-पूजा, नीलकण्ठ-दर्शन, सीमोल्लंघन, खत्री दिवस, आयुध (शस्त्र) पूजन, सरस्वती (देवी) का विसर्जन, बौद्धावतार दशमी, जयंती धारण (मिथिलांचल), साईंबाबा महासमाधि दिवस, माधवाचार्य जयंती, महाकाल की सवारी (उज्जयिनी)

7 अक्टूबर: पापांकुशा एकादशी व्रत, भरत-मिलाप

8 अक्टूबर: पद्मनाभ द्वादशी, श्यामबाबा द्वादशी, पक्षवद्र्धिनी महाद्वादशी व्रत, वायुसेना दिवस, अवतार मेहेरबाबा जयंती, मुंशी प्रेमचंद स्मृति दिवस, व्यतिपात महापात प्रात: 10.16 से दिन 3.19 बजे तक, Yom Kippur (Jewish)

9 अक्टूबर: प्रदोष व्रत, विश्व डाक दिवस, कांशीराम जयंती

10 अक्टूबर: वाराह चतुर्दशी, शाकम्भरीदेवी मेला (देवबन), कर्म निर्जर व्रत (जैन), चरखा दिवस

11 अक्टूबर: शरद् पूर्णिमा व्रतोत्सव, कोजागरी, लक्ष्मी-पूजा (बंगाल), महारास पूर्णिमा (ब्रज), श्रीबांकेबिहारी द्वारा मोर-मुकुट, कटि-काछनी तथा वंशी धारण करना (वृंदावन), लक्ष्मी एवं इन्द्र पूजन, महर्षि वाल्मीकि जयंती, पीर मत्स्येन्द्रनाथ उत्सव (उज्जयिनी), अग्र महाकुम्भ (अग्रोहा), पाक्षिक प्रतिक्रमण (श्वेत.जैन), श्रीसत्यनारायण व्रत-कथा, जयप्रकाश नारायण जयंती, कुमार पूर्णिमा (उड़ीसा), नवान्न पूर्णिमा

12 अक्टूबर: स्नान-दान की पूर्णिमा, कार्तिक स्नान-नियम प्रारंभ, आकाश दीप-दान शुरू, ब्रज-परिक्रमा प्रारंभ, डा. राममनोहर लोहिया स्मृति दिवस, डाकोर जी मेला (गुज.)

13 अक्टूबर: पवित्र कार्तिक (दामोदर) मास प्रारंभ, तुलसीदल से श्रीहरि का मासपर्यन्त पूजन, कार्तिक में दाल त्यागें, अशून्य शयन व्रत, कृषि-भूमि पूजा,

15 अक्टूबर: संकष्टी श्रीगणेश चतुर्थी व्रत, करवा चौथ व्रतोत्सव

16 अक्टूबर: दशरथ चतुर्थी (बंगाल), विश्व खाद्य दिवस, रोहिणी व्रत (जैन)

17 अक्टूबर: तुला-संक्रान्ति रात्रि 11.46 बजे, संक्रान्ति का पुण्यकाल दिन 12.22 से सूर्यास्त तक, कोकिला पंचमी (जैन)

19 अक्टूबर: अहोई अष्टमी व्रत, अद्र्धरात्रि में राधाकुण्ड-स्नान (मथुरा), बहुलाष्टमी, दाम्पत्याष्टमी

20 अक्टूबर: कालाष्टमी व्रत, कराष्टमी (महाराष्ट्र)

21 अक्टूबर: आजाद हिन्द फौज स्थापना दिवस, वैधृति महापात रात्रि 10.35 से 3.37 तक, Succoth (Jewish)

23 अक्टूबर: रमा (रम्भा) एकादशी व्रत, सूर्य सायन वृश्चिक में रात्रि 12.01 बजे, सौर हेमन्त ऋतु प्रारंभ, गोवत्स द्वादशी व्रत (गौ-बछड़ा)

24 अक्टूबर: सोम-प्रदोष व्रत, गोत्रिरात्र प्रारंभ, धनत्रयोदशी (धनतेरस), धन्वन्तरि जयंती, कामेश्वरी जयंती, यमपंचक शुरू, संयुक्त राष्ट्रसंघ स्थापना दिवस

25 अक्टूबर: मासिक शिवरात्रि व्रत, नरकहरा चतुर्दशी (नरका चौदस), काली चतुर्दशी, रूप चतुर्दशी-रात्रि के अंतिम प्रहर में चन्द्रोदय के उपरान्त अभ्यंग-स्नान, श्रीहनुमान जयंती (अयोध्या-हनुमानगढ़ी), धूमावती जयंती (तांत्रिक पंचांगानुसार), यम-तर्पण

26 अक्टूबर: दीपावली महोत्सव, श्रीगणेश-लक्ष्मी-कुबेर का पूजन, कमला महाविद्या जयंती, कालरात्रि, अद्र्धरात्रि में काली (श्यामा) पूजा, सुखरात्रि-जागरण, स्नान-दान-श्राद्ध की कार्तिकी अमावस्या, गौरी-केदार व्रत (द.भा.), कौमुदी दीपम् (द.भा.), श्रीमहावीर स्वामी निर्वाणोत्सव-मोक्ष कल्याणक (जैन), पाक्षिक प्रतिक्रमण (श्वेत.जैन), उल्का दर्शन, अभ्यंग स्नान, स्वामी रामतीर्थ की जन्म एवं पुण्यतिथि, स्वामी दयानंद स्मृति दिवस, गणेशशंकर विद्यार्थी जयंती

27 अक्टूबर: अन्नकूट महोत्सव, गोवद्र्धन-पूजा, बलि-पूजन, सायं गो क्रीड़ा, गो-संवर्धन सप्ताह प्रारंभ, द्यूत-क्रीड़ा, महावीरनिर्वाण सम्वत् 2538 प्रारंभ, नेपाली सम्वत् 1132 प्रारंभ, गुजराती संवत्सर 2068 शुरू, हिंगोट युद्ध (गौतमपुरा-इंदौर)

28 अक्टूबर: नवीन चन्द्र-दर्शन, भ्रातृ द्वितीया (भइयादूज), यम द्वितीया-स्नान (मथुरा), चित्रगुप्त-पूजन, दवात पूजा (बिहार-झारखण्ड), बग्वाली (उत्तराखण्ड), विश्वकर्मा-पूजन, यम पंचक समाप्त

29 अक्टूबर: विश्वामित्र जयंती, हज सफर शुरू (मुस.)

30 अक्टूबर: वरदविनायक चतुर्थी व्रत, दूर्वा गणपति चौथ, त्रिदिवसीय सूर्यषष्ठी व्रत प्रारंभ (मिथिलांचल), छठ पूजा शुरू-नहाय खाय (बिहार-झारखण्ड), विश्व बचत दिवस

31 अक्टूबर: सौभाग्य-लाभ पंचमी, पाण्डव पंचमी, ज्ञान पंचमी (जैन), छठ पूजा का दूसरा दिन-खरना (बिहार-झारखण्ड), स्कन्द (कुमार) षष्ठी व्रत, सरदार पटेल जयंती, इंदिरा स्मृति दिवस

श्रीमहाकाल की सवारी (उज्जयिनी में)

अक्टूबर- 31, नवंबर- 7, 14, 21.

मास सितंबर सन् 2011 September Hindi Panchang Hindu Calender

<div dir="ltr" style="text-align: left;" trbidi="on">
&lt;div dir="ltr" style="text-align: left;" trbidi="on"&gt;<br />
भाद्रपद शुक्ल 4 से आश्विन शुक्ल 3 तक.&lt;br /&gt;<br />
दिनाँक 13 से आश्विन मास प्रारम्भ,&lt;br /&gt;<br />
विक्रम सम्वत् 2068&lt;a href="http://1.bp.blogspot.com/-LEWa8tgQzEg/TcmNbsOrIKI/AAAAAAAAAV4/OpXVO2tjQCg/s1600/wallpaper_ganesh1.jpg" onblur="try {parent.deselectBloggerImageGracefully();} catch(e) {}"&gt;&lt;img alt="" border="0" id="BLOGGER_PHOTO_ID_5605166718107984034" src="http://1.bp.blogspot.com/-LEWa8tgQzEg/TcmNbsOrIKI/AAAAAAAAAV4/OpXVO2tjQCg/s400/wallpaper_ganesh1.jpg" style="cursor: hand; cursor: pointer; display: block; height: 300px; margin: 0px auto 10px; text-align: center; width: 400px;" /&gt;&lt;/a&gt;&lt;br /&gt;<br />
&lt;span style="font-weight: bold;"&gt;व्रत एवं पर्व&lt;/span&gt;&lt;br /&gt;<br />
&lt;br /&gt;<br />
1 सितंबर: सिद्धिविनायक चतुर्थी व्रत, &lt;span style="color: #ff6600; font-weight: bold;"&gt;श्रीगणेशोत्सव&lt;/span&gt;&lt;span style="color: #ff6600; font-weight: bold;"&gt; &lt;/span&gt;&lt;span style="color: #ff6600; font-weight: bold;"&gt;प्रारंभ&lt;/span&gt;, श्रीकृष्ण-कलंकिनी चतुर्थी, आज चन्द्र-दर्शन निषिद्ध, पत्थर (ढेला) चौथ, चौठ चन्द्र (मिथिलांचल), सौभाग्य चतुर्थी (बंगाल), जैन संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष), सरस्वती पूजा (उड़ीसा), शिवा चतुर्थी, मूलसूत्र वांचन (श्वेत.जैन)&lt;br /&gt;<br />
&lt;br /&gt;<br />
2 सितंबर: ऋषि पंचमी-मध्याह्न में सप्तर्षि पूजन, गर्ग एवं अंगिरा ऋषि जयंती, आकाश पंचमी (जैन), जैन संवत्सरी (पंचमी पक्ष), गुरु पंचमी (उड़ीसा), रक्षापंचमी (बंगाल), मेला पाट 3 दिन (कश्मीर), भारतेन्दु जयंती, पुष्पांजलि व्रत 5 दिन (दिग.जैन), स्कन्द (कुमार) षष्ठी व्रत, पर्युषण पर्व-दशलक्षण व्रत 10 दिन (दिग.जैन)&lt;br /&gt;<br />
&lt;br /&gt;<br />
3 सितंबर: बलदेव छठ-श्रीबलराम जयंती महोत्सव (ब्रज), सूर्यषष्ठी व्रत, लोलार्क षष्ठी (काशी), चंदन षष्ठी (जैन), श्रीकालू निर्वाण दिवस (जैन), सोमनाथ व्रत (उड़ीसा)&lt;br /&gt;<br />
&lt;br /&gt;<br />
4 सितंबर: मुक्ताभरण सप्तमी व्रत, संतान सप्तमी व्रत, ललिता सप्तमी (बंगाल, उड़ीसा), महाविवार व्रत, महालक्ष्मी व्रत 16 दिन का प्रारंभ (रात्रिकालीन अष्टमी में), भानु सप्तमी पर्व, महालक्ष्मी व्रत 16 दिन का प्रारंभ (रात्रिकालीन अष्टमी में), भानु सप्तमी पर्व, सूर्य महापूजा, अघोरेश्वर भगवान राम जयंती (काशी), अनुराधा में ज्येष्ठागौरी का आवाहन, निर्दोष-शील सप्तमी (जैन), नवाखाई, अपराजिता पूजा, दूबड़ी सातैं, श्रीराधाष्टमी व्रत (दृश्यगणितीय पंचांगानुसार), दादा भाई नौरोजी जयंती&lt;br /&gt;<br />
&lt;br /&gt;<br />
5 सितंबर: श्रीदुर्गाष्टमी व्रत, श्रीअन्नपूर्णाष्टमी व्रत, श्रीराधाष्टमी व्रत (प्राचीन गणितानुसार वैष्णवों का), श्रीराधारानी-जन्मोत्सव (ब्रज), स्वामी हरिदास जयंती महोत्सव (वृन्दावन), ज्येष्ठा में ज्येष्ठा गौरी का पूजन, दधीचि जयंती, सगिणा बधणु (सिन्धी), नंदाष्टमी, दूर्वाष्टमी, गंगाष्टमी-शारदाष्टमी एवं लल्लेश्वरी जयंती (जम्मू-कश्मीर), नि:शल्य अष्टमी (दिग.जैन), दुबड़ी आठें (श्वेत.जैन), मदर टेरेसा स्मृति दिवस, शिक्षक दिवस, डा. राधाकृष्णन जयंती&lt;br /&gt;<br />
&lt;br /&gt;<br />
6 सितंबर: नन्दा नवमी, अदुख नवमी, श्रीचंद्र जयंती (उदासीन सम्प्रदाय), तल नवमी (बंगाल, उड़ीसा), श्रीमद्भागवत जयंती-सप्ताह प्रारंभ, मूल में ज्येष्ठा गौरी का विसर्जन, आचार्य तुलसी पट्टारोहण (जैन)&lt;br /&gt;<br />
&lt;br /&gt;<br />
7 सितंबर: दशावतार दशमी व्रत, तेजा दशमी, श्रीरामदेव पीर नवरात्र एवं मेला रामदेव समाप्त (राज.), सुगन्ध-धूप दशमी एवं अनन्त व्रत प्रारंभ (दिग.जैन)&lt;br /&gt;<br />
&lt;br /&gt;<br />
8 सितंबर: पद्मा एकादशी व्रत, पाश्र्व-परिवर्तनी एकादशी, जलझूलनी एकादशी, कर्मा-धर्मा एकादशी (बिहार-झारखण्ड), दोल ग्यारस (मध्य प्रदेश), मां वेलांकनी पर्व (ईसाई), विश्व साक्षरता दिवस&lt;br /&gt;<br />
&lt;br /&gt;<br />
9 सितंबर: प्रदोष व्रत, वामन द्वादशी व्रत, वामनावतार जयंती, विजया महाद्वादशी व्रत, श्रवण-द्वादशी, हरिवासर प्रात: 10.36 बजे तक, भुवनेश्वरी महाविद्या जयंती, ओनम् 3 दिन (केरल-तमिलनाडु), त्रिजुगी नारायण मेला, श्यामबाबा द्वादशी, इन्द्रपूजा प्रारंभ (मिथिलांचल)&lt;br /&gt;<br />
&lt;br /&gt;<br />
10 सितंबर: मटकीफोड़-डोंगालीला (बरसाना), वितस्ता त्रयोदशी (जम्मू-कश्मीर), रत्नत्रय व्रत 3 दिन (दिग.जैन), आचार्य भिक्षु निर्वाण दिवस (जैन), गोत्रिरात्र व्रत प्रारंभ&lt;br /&gt;<br />
&lt;br /&gt;<br />
11 सितंबर: अनन्त चतुर्दशी व्रत-मध्याह्न में अनन्त भगवान का पूजन और अनन्तसूत्र बांधना, अनन्तनाग यात्रा (जम्मू-कश्मीर), पार्थिव गणेश-विसर्जन के साथ गणेशोत्सव पूर्ण, शरद्पूर्णिमा तक रामनगर की रामलीला (वाराणसी), पूर्णिमा व्रत, श्रीसत्यनारायण व्रत-कथा, विनोबा भावे जयंती, महादेवी वर्मा स्मृति दिवस, पाक्षिक प्रतिक्रमण (श्वेत.जैन), मेला डांगी बांगर (रुद्रप्रयाग), Grand Parent’s Day&lt;br /&gt;<br />
&lt;br /&gt;<br />
12 सितंबर: स्नान-दान की भाद्रपदी पूर्णिमा, मतान्तर से महालय प्रारंभ-पूर्णिमा का श्राद्ध, प्रौष्ठपदी श्राद्ध, उमा-महेश्वर व्रत, लोकपाल-पूजन, गोत्रिरात्र एवं भागवत सप्ताह पूर्ण, संन्यासियों का चातुर्मास शुरू, संध्या-पूजा प्रारंभ, क्षमावाणी पर्व (दिग.जैन), अम्बाजी का मेला (गुजरात), इन्द्र-गोविन्द पूजा (उड़ीसा)&lt;br /&gt;<br />
&lt;br /&gt;<br />
13 सितंबर: पितृपक्ष प्रारंभ-श्राद्ध एवं तर्पण कर्म 15 दिन, प्रतिपदा (परीवा) का श्राद्ध, आश्विन में दूध को त्यागें, फसली सन् 1418 शुरू, षोडशकारण व्रत मुष्ठिविधान पूर्ण (दिग.जैन), अशून्य शयन व्रत&lt;br /&gt;<br />
&lt;br /&gt;<br />
14 सितंबर: द्वितीया (दूज) का श्राद्ध, राष्ट्रभाषा हिन्दी दिवस, महादेवी वर्मा जयंती&lt;br /&gt;<br />
&lt;br /&gt;<br />
15 सितंबर: तृतीया (तीज) का श्राद्ध&lt;br /&gt;<br />
&lt;br /&gt;<br />
16 सितंबर: संकष्टी श्रीगणेश चतुर्थी व्रत, चतुर्थी (चौथ) का श्राद्ध, उर्स अमीर खुसरो, विश्व ओजोन दिवस&lt;br /&gt;<br />
&lt;br /&gt;<br />
17 सितंबर: पंचमी का श्राद्ध, विश्वकर्मा पूजा, कन्या-संक्रान्ति दिन 11.47 बजे, संक्रान्ति का पुण्यकाल दिन 11.47 से सायं 6.11 तक, संकल्प में प्रयोजनीय ‘शरद् ऋतु’ प्रारंभ, माधवदेव तिथि (असम), भरणी श्राद्ध&lt;br /&gt;<br />
&lt;br /&gt;<br />
18 सितंबर: षष्ठी (छठ) का श्राद्ध, कृत्तिका श्राद्ध, राजा शंकर शाह व रघुनाथ शाह बलिदान दिवस, कपिला षष्ठी, चन्द्रषष्ठी व्रत&lt;br /&gt;<br />
&lt;br /&gt;<br />
19 सितंबर: सप्तमी का श्राद्ध, रोहिणी व्रत (जैन), साहिब सप्तमी (जम्मू-कश्मीर), ओठगन (मिथिलांचल)&lt;br /&gt;<br />
&lt;br /&gt;<br />
20 सितंबर: कालाष्टमी व्रत, अष्टमी का श्राद्ध, जीवित्पुत्रिका (जीउतिया) व्रत, महालक्ष्मी अष्टमी- 16 दिवसीय व्रत पूर्ण, काली जयंती (मतांतर से), गया मध्याष्टमी&lt;br /&gt;<br />
&lt;br /&gt;<br />
21 सितंबर: मातृनवमी-सौभाग्यवती स्त्रियों (सुहागिनों) का श्राद्ध, जीवित्पुत्रिका व्रत का पारण&lt;br /&gt;<br />
&lt;br /&gt;<br />
22 सितंबर: दशमी का श्राद्ध, गुरु नानकदेव की पुण्यतिथि&lt;br /&gt;<br />
&lt;br /&gt;<br />
23 सितंबर: एकादशी (ग्यारस) का श्राद्ध, इन्दिरा एकादशी व्रत, सूर्य सायन तुला में दिन 2.36 बजे, शरद् सम्पात, सूर्य दक्षिण गोलाद्र्ध में, महाविषुव दिवस&lt;br /&gt;<br />
&lt;br /&gt;<br />
24 सितंबर: एकादशी व्रत (निम्बार्क वैष्णव), द्वादशी (बारस) का श्राद्ध, संन्यासियों-यति वैष्णवों का श्राद्ध&lt;br /&gt;<br />
&lt;br /&gt;<br />
25 सितंबर: प्रदोष व्रत, त्रयोदशी (तेरस) का श्राद्ध, आचार्य श्रीराम शर्मा जयंती, मासिक शिवरात्रि व्रत, मघा श्राद्ध, गजच्छाया योग (पितरों को अक्षय तृप्तिकारक), पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती&lt;br /&gt;<br />
&lt;br /&gt;<br />
26 सितंबर: दुर्मरण श्राद्ध-शस्त्र, विष, अग्नि, जल, दुर्घटना से मृत का श्राद्ध, मतांतर से चतुर्दशी (चौदस) का श्राद्ध, किन्तु धर्मग्रन्थों के अनुसार चतुर्दशी का श्राद्ध अमावस्या में किया जाना शास्त्रोचित, पाक्षिक प्रतिक्रमण (श्वेत.जैन), वैधृति महापात प्रात: 9.08 से दिन 1.21 तक, विश्व हृदय दिवस&lt;br /&gt;<br />
&lt;br /&gt;<br />
27 सितंबर: स्नान-दान-श्राद्ध की अमावस्या, पितृविसर्जनी अमावस, सर्वपितृ-श्राद्ध, अज्ञात मरणतिथि वाले पूर्वजों का श्राद्ध आज, धर्मसिन्धु के मतानुसार पूर्णिमा (पूनम) का श्राद्ध आज, मेला गया जी (बिहार) एवं पिहोवा (हरियाणा), महालया समाप्त, विश्व पर्यटन दिवस, राजा राममोहन राय स्मृति दिवस&lt;br /&gt;<br />
&lt;br /&gt;<br />
28 सितंबर: शारदीय नवरात्र प्रारंभ, कलश (घट) स्थापना, कलश-स्थापना का मुहूत्र्त- प्रात: सूर्योदय से दिन 1.38 बजे के मध्य शुभ, भगवती नौका पर आयीं, फल-धान्य उत्पादन में कमी, नाती द्वारा नाना-नानी का श्राद्ध, महाराज अग्रसेन एवं सरदार भगत सिंह जयंती&lt;br /&gt;<br />
&lt;br /&gt;<br />
29 सितंबर: नवीन चंद्र-दर्शन, ईश्वरचंद्र विद्यासागर जयंती, रेमन्त-पूजन (मिथिलांचल), Roah Hashanah-Jewish New Year Day (5772)&lt;br /&gt;<br />
&lt;br /&gt;<br />
30 सितंबर: वरदविनायक चतुर्थी व्रत, माना चतुर्थी (बंगाल, उड़ीसा), रथोत्सव चतुर्थी, बैंकों की अद्र्धवार्षिक लेखाबंदी.&lt;/div&gt;</div>

मास अगस्त सन् 2011 August Hindi Panchang Hindu Calender

श्रवण शुक्ल 2 से भाद्रपद शुक्ल 3 तक.
दिनाँक 14 से भाद्रपद मास प्रारम्भ,
विक्रम सम्वत् 2068.

व्रत एवं पर्व

1 अगस्त: नवीन चन्द्र-दर्शन, सिंधारा दूज, सावन सोमवार व्रत, स्वामी करपात्री जयंती, लोकमान्य तिलक स्मृति दिवस, राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन जयंती, शिशु-स्तनपान सप्ताह शुरू

2 अगस्त: हरियाली तीज (छोटी तीज), मधुस्रवा तृतीया व्रत (मिथिलांचल), स्वर्ण गौरी व्रत, श्रीबांकेबिहारी स्वर्ण हिण्डोले में (वृन्दावन), झूला-सेवा शुरू, मणिपर्वत झूला (अयोध्या), ठकुराइन जयंती, रमजान-रोजा शुरू (मुस.), मैथिलशरण गुप्त जयंती

3 अगस्त: वरदविनायक चतुर्थी व्रत, दूर्वा गणपति व्रत, श्रमण तप प्रारंभ (जैन)

4 अगस्त: नागपंचमी, तक्षक-पूजन, गुड़िया पर्व, श्रीहनुमद्ध्वजारोहण, श्रीनागचन्द्रेश्वर-दर्शन (उज्जयिनी), कल्कि अवतार षष्ठी (प्रदोषकालीन), जाग्रतगौरी पंचमी (उड़ीसा), चौरसिया दिवस, नागकूप-यात्रा (काशी)

5 अगस्त: वर्ण-शृयाल षष्ठी, लुण्ठन षष्ठी (बंगाल), शील सप्तमी (सिन्धी), महालक्ष्मी पूजा, रांधण छठ (गुजरात), मोक्ष सप्तमी (दिग.जैन), तुलसी जयंती, वैधृति महापात रात्रि 11.52 बजे से

6 अगस्त: श्रीदुर्गाष्टमी व्रत, श्रीअन्नपूर्णाष्टमी व्रत, मेला नयनादेवी-चिन्तपूर्णी-चामुण्डा देवी (हिमाचल), वैधृति महापात प्रात: 5.56 बजे तक

7 अगस्त: नकुल नवमी, रवीन्द्रनाथ टैगोर स्मृति दिवस, Friendship Day

8 अगस्त: सावन का अंतिम सोमवार व्रत (उत्तर भारत), अक्षय-कलश दशमी (जैन), श्यामसुंदर दास स्मृति दिवस

9 अगस्त: पवित्रा एकादशी व्रत, पवित्रा ग्यारस, झूलनयात्रा प्रारंभ (गौड़ीय वैष्णव), अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन दिवस, नागासाकी दिवस, Tishabead (Jewish)

10 अगस्त: श्रावण द्वादशी (जम्मू-कश्मीर), एकादशी व्रत (निम्बार्क वैष्णव), पवित्रा बारस

11 अगस्त: प्रदोष व्रत, आखेटक त्रयोदशी (उड़ीसा), खुदीराम बोस शहीद दिवस

12 अगस्त: वरदलक्ष्मी व्रत, शिवपवित्रारोपण (उड़ीसा), सूण मांडणा

13 अगस्त: स्नान-दान-व्रत की श्रावणी पूर्णिमा, रक्षाबंधन-राखी दिन 12.07 बजे के बाद बांधना शुभ, श्रावणी उपाकर्म, गायत्री जयंती, श्रीसत्यनारायण व्रत-कथा, नारयली पूर्णिमा, झूलनयात्रा पूर्ण (गौड़ीय वैष्णव), संस्कृति दिवस, हयग्रीवावतार एवं लव-कुश जयंती, बलभद्र पूजन (उड़ीसा), श्रीदाऊजी एवं रेवती माता का शृंगार (ब्रज), अवनी अवंती (द.भा.), कोकिला व्रत समापन, वीर दुर्गादास राठौर जयंती, Left Hander’s Day

14 अगस्त: भाद्रपद मास में दही का परित्याग करें, कजलियां (म.प्र.), गायत्री पुरश्चरण प्रारंभ, षोडशकारण व्रत प्रारंभ (दिग.जैन)

15 अगस्त: 65 वां स्वतंत्रता दिवस, अशून्य शयन व्रत, विंध्याचली भीमचण्डी जयंती, कज्जली का रतजगा, योगी अरविंद जयंती, सोमवार व्रत (उज्जयिनी, गुजरात, महाराष्ट्र, द.भा. में)

16 अगस्त: कज्जली (कजरी) तीज, तिजड़ी (सिन्धी), सातूड़ी तीज, गोपूजा तृतीया, विशालाक्षी दर्शन-यात्रा (काशी), अवंतीबाई लोधी जयंती, श्रीरामकृष्ण परमहंस स्मृति दिवस, Gatha Gahambar (Parsi)

17 अगस्त: संकष्टी श्रीगणेश चतुर्थी व्रत, बहुला चतुर्थी (म.प्र.), मदनलाल धींगरा स्मृति दिवस, सिंह-संक्रान्ति दिन 11.48 बजे, संक्रान्ति का पुण्यकाल सूर्योदय से दिन 11.48 बजे तक, श्रमण तप पूर्ण (जैन), सिंहादि नववर्ष प्रा. (केरल), मनसा पूजा समाप्त (बंगाल)

18 अगस्त: रक्षापंचमी (उड़ीसा), भाई बहिना-टीका प्रात: 7.16 के बाद (खत्री), अक्षयनिधि तप प्रारंभ (श्वेत.जैन), व्यतिपात महापात देर रात 1.18 से, कोकिला पंचमी (जैन), माधवदेव तिथि (असम)

19 अगस्त: चन्द्रषष्ठी व्रत, व्यतिपात महापात प्रात: 7.08 तक, पक्षघर (श्वेत.जैन), Pateti-Parsi New Year Day (1381)

20 अगस्त: हलषष्ठी (ललही छठ) व्रत, रांधण छठ (गुजरात), राजीव गांधी जयंती, संत लोंगोवाल स्मृति दिवस, सद्भावना दिवस

21 अगस्त: श्रीकृष्ण-जन्माष्टमी व्रत (स्मार्त), आद्याकाली जयंती, कालाष्टमी व्रत, भानु सप्तमी पर्व, शीतला सप्तमी-ठंडरी का पूजन और बसौड़ा, वदी थधिड़ी (सिन्धी), संत ज्ञानेश्वर जयंती, मोहरात्रि

22 अगस्त: श्रीकृष्ण-जन्माष्टमी व्रत (वैष्णव), गोकुलाष्टमी (ब्रज), श्रीकृष्ण-जन्मोत्सव (मथुरा-वृंदावन), गोविन्दा-मटकी फोड़ (महाराष्ट्र), रोहिणी व्रत (जैन), सोमवार व्रत (उज्जयिनी, गुजरात, महाराष्ट्र, द.भा.), शहादत-ए-हजरत अली (मुस.)

23 अगस्त: नन्दोत्सव-दधि कांदौ (ब्रज), गोगानवमी, सूर्य सायन कन्या में सायं 4.52 बजे, सौर शरद् ऋतु प्रारंभ, इबादत रात (मुस.), रोहिणी व्रत (जैन)

24 अगस्त: Khordad Sal (Parsi)

25 अगस्त: अजा (जया) एकादशी व्रत, जैन पर्युषण पर्व प्रारंभ (चतुर्थी पक्ष)

26 अगस्त: प्रदोष व्रत, बछ बारस (गौ-बछड़ा), जैन पर्युषण पर्व प्रारंभ (पंचमी पक्ष), अघोर द्वादशी, जुमातुल विदा (मुस.)

27 अगस्त: मासिक शिवरात्रि व्रत, कलियुगादि तिथि, मदर टेरेसा जयंती, अघोर चतुर्दशी

28 अगस्त: श्राद्ध की अमावस, रानी अहिल्याबाई होल्कर स्मृति दिवस, शब-ए-कद्र (मुस.), पाक्षिक प्रतिक्रमण एवं कल्पसूत्र वाचन (श्वेत.जैन)

29 अगस्त: स्नान-दान की सोमवती अमावस्या, कुशोत्पाटनी (कुशग्रहणी) अमावस, पिठौरी अमावस, सती-पूजा (मारवाड़), लोहार्गल-यात्रा (माहेश्वरी समाज), गोटमार मेला (म.प्र.), पोला-वृषभोत्सव, मौनव्रत प्रारंभ, रुद्रव्रत, लब्धि विधान व्रत 5 दिन (दिग.जैन), श्रीमहाकाल की शाही सवारी (उज्जयिनी), महावीर स्वामी जन्म वांचन (श्वेत.जैन)

30 अगस्त: नवीन चन्द्र-दर्शन, ईद का चांद, बाबा रामदेव जयंती, रामदेवपीर नवरात्र-मेला शुरू (राजस्थान), तेलाधर तप (श्वेत.जैन)

31 अगस्त: हरितालिका तीज (बड़ी तीज) व्रत, सामदेवी उपाकर्म, वाराहावतार जयंती, त्रिलोक तीज, (दिग.जैन), गौरी तृतीया (उड़ीसा), केवड़ा तीज, ईदुल फितर (मुस.), वैधृति महापात दिन 3.18 से सायं 7.48 तक.

मास जुलाई सन् 2011 July Hindu Panchang Hindi Calender

आषाढ़ कृष्ण 30 से श्रावण शुक्ल 1 तक.
दिनाँक 16 से श्रावण मास प्रारम्भ,
विक्रम सम्वत् 2068.

व्रत एवं पर्व

1 जुलाई: स्नान-दान की आषाढ़ी अमावस्या, हलहारिणी अमावस, वंशवद्र्धक अमावस्या, राजर्षि पुरुषोत्तमदास टंडन स्मृति दिवस, C.A & Doctor’s Day

2 जुलाई: गुप्त आषाढ़ी नवरात्र प्रारंभ, नवीन चन्द्र-दर्शन

3 जुलाई: श्रीजगन्नाथ-सुभद्रा-बलराम रथयात्रा (पुरी), मनोरथ द्वितीया व्रत, श्रीवल्लभाचार्य वैकुण्ठ-गमन

4 जुलाई: वरदविनायक चतुर्थी व्रत, गुण्डीचा महोत्सव (पुरी), स्वामी विवेकानंद स्मृति दिवस

5 जुलाई: हैरा पंचमी (उड़ीसा)

6 जुलाई: स्कन्द (कुमार) षष्ठी व्रत, कर्दम षष्ठी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती, कसुंबा षष्ठी (गुजरात), श्रीमहावीर स्वामी च्यवन कल्याण तथा अढ़ाई महोत्सव प्रारंभ (जैन)

7 जुलाई: विवस्वत् सूर्य-पूजन, चौमासी अट्ठाई शुरू (श्वेत.जैन), सांई टेऊँराम जयंती

8 जुलाई: श्रीदुर्गाष्टमी व्रत, श्रीअन्नपूर्णाष्टमी व्रत, परशुरामाष्टमी (उड़ीसा), खर्ची पूजा (त्रिपुरा), महिषघ्नी व्रत, हार अष्टमी (जम्मू-कश्मीर), चौमासी अट्ठाई शुरू (दिग.जैन)

9 जुलाई: भड्डली नवमी, कन्दर्प नवमी, हार नवमी-शारिका जयंती एवं मेला शरीक भवानी (कश्मीर), गुप्त आषाढ़ी नवरात्र पूर्ण

10 जुलाई: आशा दशमी, गिरिजा पूजा, सोपपदा दशमी, पुनर्यात्रा-उल्टा रथ (उड़ीसा), अवतार मेहेरबाबा महामौन पर्व

11 जुलाई: श्रीहरि (देव) शयनी एकादशी व्रत, रविनारायण एकादशी (उड़ीसा), पंढरपुर-यात्रा (महाराष्ट्र), श्यामसुंदरदास जयंती, विश्व जनसंख्या दिवस, वैधृति महापात प्रात: 8.41 से रात्रि 9.39 तक

12 जुलाई: चातुर्मास व्रत-नियम प्रारंभ, भौम-प्रदोष व्रत, वामन-पूजन, श्यामबाबा द्वादशी, श्रीकृष्ण द्वादशी, हरिवासर प्रात: 9.47 तक, हार द्वादशी (जम्मू-कश्मीर), वासुदेव द्वादशी (मिथिलांचल)

13 जुलाई: मंगला तेरस, जयापार्वती व्रत प्रारंभ (गुजरात), शहीद दिवस (कश्मीर)

14 जुलाई: शिव-शयन चतुर्दशी (उड़ीसा), मेला ज्वालामुखी (कश्मीर), शील चतुर्दशी व्रत तथा कर्म निर्जर व्रत (जैन), चौमासी चौदस-जैन मुनियों का चातुर्मास शुरू, पूर्णिमा व्रत, कोकिला व्रतारंभ, साईंबाबा उत्सव प्रारंभ (शिरडी), वायु-परीक्षा दिवस

15 जुलाई: स्नान-दान की आषाढ़ी पूर्णिमा, गुरु पूर्णिमा, व्यास-पूजन, मुड़िया पूनम-गोवद्र्धन परिक्रमा (ब्रज), श्रील सनातन गोस्वामी का तिरोभाव दिवस, दक्षिणामूर्ति-पूजन, कनखल-कर्णघंटा में स्नान, संन्यासियों का चातुर्मास प्रारंभ, जयापार्वती व्रत पूर्ण, मैथिल साल 1419 शुरू, तेरापंथ स्थापना दिवस (जैन), साईंबाबा उत्सव पूर्ण (शिरडी), बौद्धों का धर्मचक्र-प्रवर्तन (सारनाथ), पाक्षिक प्रतिक्रमण (श्वेत.जैन)

16 जुलाई: सावन मास-शिर्वाचन शुरू, सावन में शाक (साग) को त्यागें, अशून्यशयन व्रत, कर्क-संक्रान्ति देर रात 3.21 बजे, पुण्यकाल अगामी दिन, सूर्य दक्षिणायन, संकल्प में प्रयोजनीय ‘वर्षा ऋतु’ प्रारंभ, गो-घृत दान, मनसादेवी पूजा शुरू (बंगाल), वीर शासन जयंती (दिग.जैन)

17 जुलाई: कर्क-संक्रान्ति का पुण्यकाल सूर्योदय से मध्याह्न तक, करिदिन, शब-ए-बारात (मुस.)

18 जुलाई: संकष्टी श्रीगणेश चतुर्थी व्रत, सावन सोमवार व्रत

19 जुलाई: सावन के प्रत्येक मंगलवार को भौम व्रत, मंगलागौरी, दुर्गाजी तथा संकटमोटन श्रीहनुमान का दर्शन-पूजन (काशी)

20 जुलाई: नागपंचमी (बंगाल, रेगिस्तान), मौनापंचमी-मनसादेवी उत्थापन एवं पूजन तथा मधुश्रावणी पूजा प्रारंभ (मिथिलांचल), भैय्या पंचमी, कोकिला पंचमी (जैन), बटुकेश्वर दत्त स्मृति दिवस, दोढ़ मासघर (श्वेत.जैन)

22 जुलाई: शीतला सप्तमी (कश्मीर, उड़ीसा)

23 जुलाई: कालाष्टमी व्रत, केर पूजा (त्रिपुरा), लोकमान्य तिलक एवं श्रीचन्द्रशेखर आजाद जयंती, हरकाली पूजा

24 जुलाई: व्यतिपात महापात सायं 4.23 से रात्रि 1.15 तक

25 जुलाई: सावन सोमवार व्रत

26 जुलाई: कामिका एकादशी व्रत, कमला एकादशी (जम्मू-कश्मीर), रोहिणी व्रत (जैन)

27 जुलाई: तिथिवासर प्रात: 9.59 तक, एकादशी व्रत (निम्बार्क वैष्णव)

28 जुलाई: प्रदोष व्रत

29 जुलाई: मासिक शिवरात्रि व्रत

30 जुलाई: स्नान-दान-श्राद्ध की शनैश्चरी श्रावणी अमावस्या, शनिदेव-दर्शन (कोकिलावन-मथुरा तथा त्रिवेणी नवग्रह मंदिर-उज्जयिनी), हरियाली अमावस, स्वामी अखण्डानंद जयंती, आदि अमावस्या (द.भा.), कर्कट पूजा (केरल), चितलगी अमावस (उड़ीसा)

31 जुलाई: मुंशी प्रेमचंद जयंती, नक्तव्रत प्रारंभ.

भाजपा व जदयू दोनों को जरूरत है मोदी की : रूड़ी

बिहार  :   नीतीश कुमार की नरेंद्र मोदी से जगजाहिर विरोध के बावजूद भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को कहा है कि चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उनकी पार्टी के साथ-साथ जद यू को भी नरेंद्र मोदी की जरूरत है.





पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा के महासचिव राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा कि चुनाव में बेहतर करने के लिए दोनों पार्टियों को मोदी की जरूरत पड़ेगी.


यह पूछे जाने पर कि क्या मोदी को राजग उम्मीदवारों के प्रचार के लिए बिहार बुलाया जाएगा इस पर रूड़ी ने कहा कि ऐसी जरूरत पड़ने पर राजग का कोई मुख्यमंत्री कभी भी जा सकता है.


महाराजगंज में राजग उम्मीदवार की हार पर रूड़ी ने कहा कि यह पूरे राजग की हार है और हम इस हार से आश्चर्यचकित हैं.

नरेंद्र मोदी समर्थकों का आडवाणी के आवास पर प्रदर्शन

गुजरात के मुख्यमंत्री और भारतवर्ष के सम्भावित प्रधानमन्त्री नरेन्द्र भाई मोदी के समर्थकों ने उन्हें भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमन्त्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की मांग को लेकर पार्टी के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी के निवास के बाहर खुल कर प्रदर्शन किया. गोवा में भाजपा की बैठक में मोदी को अहम जिम्मेदारी सौंपने की घोषणा किये जाने की संभावना है, लेकिन आडवाणी की अनुपस्थिति में इसे टाला भी जा सकता है. भाजपा का कहना है कि आडवाणी अस्वस्थ होने के कारण इस अहम बैठक में हिस्सा लेने नहीं आ पाए, परन्तु इसे आडवाणी की नाराजगी के रुप में नहीं देखा जाना चाहिये. उन्होंने कुछ दिन पूर्ण मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को मोदी से बेहतर मुख्यमंत्री बताया था. मोदी के समर्थक आज दोपहर में आडवाणी के घर बाहर इकट्ठा हो गये. उनकी मांग थी कि आडवाणी गुजरात के मुख्यमंत्री को अपना आशीर्वाद देकर उन्हें प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित करें. प्रदर्शनकारी हाथों में पट्टियां लिये हुये थे, जिन पर लिखा था मोदी को कमान आडवाणी को सम्मान.

मोदी अध्यक्ष नहीं संयोजक बनें : आडवाणी

हिन्दप्रभा डेस्क: अपुष्ट सूत्रों से पता चला है कि आडवाणी नरेंद्र मोदी को प्रचार समिति का संयोजक बनाने के लिए तो राजी हैं, लेकिन अध्यक्ष बनाने के लिए नहीं. सूत्रों के मुताबिक आडवाणी गोवा में न होकर भी मोदी विरोधी खेमे की कमान संभाले हुए हैं.


 


 यदि मोदी को प्रचार समिति का संयोजक बनाया जाता है, तो चुनाव से संबंधित बीजेपी की बैठकों की अध्यक्षता राजनाथ सिंह ही करेंगे लेकिन अगर मोदी प्रचार समिति के अध्यक्ष बनाए जाते हैं, तो चुनाव के लिए होने वाले बैठकों की अध्यक्षता भी मोदी ही करेंगे.


गोवा बैठक में नरेंद्र मोदी को वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख बनाने को लेकर वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी सहित कुछ अन्य नेताओं की अनुपस्थिति में बीजेपी में गहन मंथन जारी है.


अब देखना यह है कि गोवा का ऊंट किस करवट बैठेगा.

भाजपा कार्यकारिणी की बैठक में आडवाणी नहीं हुए सम्मिलित

सम्भवतः  भाजपा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब लालकृष्ण आडवाणी अगले लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष के तौर पर नरेंद्र मोदी को आगे बढ़ाने के अपने विरोध की पृष्ठभूमि में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आज शामिल नहीं हुए.

     






85 वर्षीय आडवाणी ने बैठक में हिस्सा नहीं लेने के लिए खराब स्वास्थ्य को कारण बताया। उम्मीद है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आम चुनाव में मोदी की भूमिका के बारे में चर्चा होगी.

   

आडवाणी की कल बैठक के दूसरे दिन भी हिस्सा लेना अनिश्चित है. वर्ष 2014 में आयोजित होने वाले अगले आम चुनाव में मोदी की भूमिका को लेकर पार्टी को दो हिस्सों में विभाजित कर दिया है. कुछ नेता उन्हें आगे बढ़ा रहे हैं जबकि आडवाणी से नजदीकी रखने वाले कुछ लोग उनका विरोध कर रहे हैं.
  

संभवत: विरोध जताने के लिए उमा भारती, जसवंत सिंह, योगी आदित्यनाथ पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा नहीं ले रहे हैं.

आशा भोंसले की बेटी वर्षा ने आत्महत्या की

मुंबई.  मशहूर गायिका आशा भोंसले की बेटी वर्षा ने सोमवार को अपने घर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.






वर्षा भोंसले पेशे से पत्रकार थी. साथ ही वह एक मशहूर पब्लिशिंग हाउस के लिए बतौर फ्रीलांसर काम करती थी. आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.


वर्षा भोंसले पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुकी है. बताया जा रहा है कि वर्षा अपने तलाक को लेकर लंबे समय से मानसिक रूप से परेशान थी. कुछ मीडिया रिपोर्टो के मुताबिक वर्षा ने नींद की गोलियां खा ली.



हालत गंभीर होने पर उसे जसलोक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसने दम तोड दिया. 55 साल की वर्षा अकेली रह रही थी.

चीन की सीमा पर और लड़ाकू विमानों की होगी तैनाती

चीन के खिलाफ वर्ष 1962 की जंग में मिली शिकस्त से सबक लेते हुए भारत ने अपनी पूर्वोत्तर सीमाओं की सुरक्षा को मजबूत बनाना शुरू कर दिया है. वायु सेना प्रमुख एनएके ब्राउन ने जोर देकर कहा, ‘यदि 1962 के युद्ध में वायुसेना ने आक्रामक भूमिका निभाई होती तो इसका परिणाम कुछ दूसरा ही देखने को मिलता. भविष्य में वायु सेना अग्रणी भूमिका में होगी.’ 





उल्लेखनीय है कि वर्ष 2012 में भारत-चीन युद्ध को 50 वर्ष पूरे हुए हो चुके हैं। 1962 के युद्ध के दौरान आईएएफ के विमानों को मुख्यत: परिवहन के तौर पर ही इस्तेमाल किया गया था. एयर चीफ मार्शल ब्राउन ने कहा, ‘मैं आपको आश्वस्त करता हूँ कि भविष्य में ऐसी कोई सीमित भूमिका नहीं होगी. वायु सेना आगे से हर क्षेत्र में हर काम के लिए अग्रणी भूमिका में होगी.’ 


उन्होंने कहा कि कि भविष्य के लिहाज से वायुसेना अब पूर्वोत्तर में पहले की तुलना में अधिक मजबूत स्थिति में है. पूर्वी क्षेत्र में दो और सुखोई स्क्वाड्रनों को तैनात करने की
तैयारी है.


गौरतलब है कि इस समय दो सुखोई स्क्वाड्रन तेजपुर और चबाबुआ ((दोनों असम)) में तैनात हैं.
वायु सेना प्रमुख ने बताया, ‘हम सुखोई के चार और स्क्वाड्रनों की तैनाती करने जा रहे हैं, इनमें से दो स्क्वाड्रन पूर्वी क्षेत्र में तैनात किए जाएंगे.





इस तैनाती से ज्यादा कुछ नहीं तो चीन के आक्रामक वक्तव्यों पर इससे एक हलके से प्रतिरोध की आशा तो की ही जा सकती है.

ओडिशा में पृथ्वी-2 का सफल परीक्षण

चांदीपुर. भारत ने अपनी मिसाइल क्षमताओं को बढ़ाते हुए आज यहां एक परीक्षण रेंज से परमाणु संपन्न पृथ्वी-2 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया जो 350 किलोमीटर दूरी तक प्रहार कर सकती है.





 चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) के तृतीय परिसर से एक मोबाइल लॉन्चर के माध्यम से सुबह करीब 9:07 बजे सतह से सतह पर प्रहार करने वाली मिसाइल का परीक्षण प्रक्षेपण किया गया.



 अत्याधुनिक पृथ्वी मिसाइल देश के प्रतिष्ठित एकीकृत निर्देशित प्रक्षेपास्त्र विकास कार्यक्रम (आईजीएमपीडी) के तहत विकसित पहली बैलिस्टिक मिसाइल है और इसमें 350 किलोमीटर दूरी तक प्रहार करने के साथ 500 किलोग्राम परमाणु और परंपरागत दोनों तरह के वारहैड्स ले जाने की क्षमता है। सशस्त्र बलों में पहले ही शामिल की जा चुकी कम दूरी की इस अत्याधुनिक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण सेना की ओर से उपयोग के समय किया गया परीक्षण था और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के वैज्ञानिकों ने इस पर नजर रखी

एफडीआई देश की जरूरत : गडकरी

मंगलवार को एक कार्यक्रम में गडकरी ने कहा कि इस वक्त बाहर से निवेश तो नहीं ही आ रहा, साथ ही भारतीय उद्योगपति भी अपनी पूंजी बाहर लेकर जा रहे हैं. हमें कई क्षेत्रों में विदेशी पूँजी निवेश को लाना होगा. 





उन्होंने कहा कि इस देश में मिसमैनेजमेंट सबसे बड़ी समस्या है. 


यहां स्मारक बन जाते हैं लेकिन कोल्ड स्टोरेज नहीं बन पाते. उत्तर प्रदेश का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वहां स्मारक बनाए गए, अच्छा किया गया, लेकिन कोल्ड स्टोरेज भी बन जाते तो किसानों को अपनी फसल नहीं फेंकनी पड़ती.

बादल : बराड़ प्रकरण आतंकवाद से प्रेरित नहीं

पंजाब : पंजाब के मुख्यमन्त्री प्रकाश सिंह बादल ने बुधवार को बसी पठाना में कहा कि लंदन में सेवानिवृत्त लेफ्टिनेन्ट जनरल  केएस बराड़ पर हमले संबंधी एक घटना को आतंकवाद से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिये.





पंजाब कांग्रेस  के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह के आरोप पर उनका कहना था कि वह तो व्यर्थ ही बोलते रहते हैं. उनकी बातों को गम्भीरता से नहीं लिया जा सकता है.


ध्यातव्य है कि कैप्टन अमरिंदर ने आरोप लगाया था कि उनकी [मुख्यमन्त्री बादल की] वजह से यह हमला हुआ है.

आरएसएस : भाजपा हमारे लिए खास नहीं

झारखण्ड : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत ने यहां आम लोगों से संवाद के एक कार्यक्रम में एकदम स्पष्ट रूप से कहा कि यह एक आम धारणा है कि भाजपा संघ का अपना राजनीतिक दल है लेकिन यह सच नहीं है. मैं आपको बता दूं कि संघ का राजनीति से कोई सम्बन्ध नहीं है.





भागवत ने कहा कि संघ के लिए सभी राजनीतिक दल अपने हैं और सभी दलों में संघ के स्वयं सेवक हैं. यहां तक कि कांग्रेस और साम्यवादी दलों में भी संघ के स्वयं सेवक काम कर रहे हैं. इसका यह अर्थ तो नहीं है कि वह दल संघ के हैं अथवा संघ उनसे संबद्ध है.


 भागवत ने कहा कि भाजपा में संघ के सर्वाधिक स्वयं सेवक हैं, लेकिन इसका यह अर्थ नहीं लाया जाना चाहिए कि भाजपा संघ की राजनीतिक पार्टी है क्योंकि कोई भी राजनीतिक दल संघ का नहीं है.


  उन्होंने स्पष्ट किया कि संघ देश हित को सर्वोपरि मानता है और देश की उन्नति के लिए वह पूरी तरह समर्पित है. उन्होंने कहा कि जो लोग इस उद्देश्य से देश में काम कर रहे हैं, संघ उनके साथ खड़ा है और उनकी हरसंभव सहायता करेगा. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों का स्वाभाविक काम ही समाज को तोड़ना है क्योंकि राजनीतिक समाज को तोड़कर ही की जाती है. इसीलिए संघ किसी भी पार्टी या राजनीति से अपने को दूर रखता है.


आप  को क्या लगता है क्या यही संघ का सच है ? क्या संघ सभी दलों को समर्थन करता है ? क्या आप संघ को समझ सके हैं ? क्या संघ से आपका कोई लगाव/जुड़ाव है ? कृपया टिप्पणी देकर बताइये.

Lorem

Please note: Delete this widget in your dashboard. This is just a widget example.

Ipsum

Please note: Delete this widget in your dashboard. This is just a widget example.

Dolor

Please note: Delete this widget in your dashboard. This is just a widget example.